मैक्स लाइफ इन्शुरन्स पालिसी सरेंडर वैल्यू (Max Life Insurance Policy Surrender Value in Hindi)
मैक्स लाइफ इन्शुरन्स पालिसी सरेंडर वैल्यू (Max Life Insurance Policy Surrender Value in Hindi)
अगर मैक्स लाइफ इन्शुरन्स पॉलिसीधारक अपने मैक्स लाइफ इन्शुरन्स पॉलिसी से मिलने वाले लाभों से खुश नहीं है तो वह अपने मैक्स लाइफ इन्शुरन्स पॉलिसी से बाहर निकलने का विकल्प चुन सकता है। इसे पॉलिसी सरेंडर के नाम से भी जाना जाता है।
पॉलिसीधारक के पास मैक्स लाइफ इन्शुरन्स को सरेंडर करने के कई कारण हो सकते है। हो सकता है कि बीमा कंपनी किये गए कमिटमेंट के अनुसार लाभ न प्रदान कर रहा हो या पॉलिसीधारक पॉलिसी के लिए भुगतान किये जाने वाले निश्चित प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पा रहा हो आदि।
मैक्स लाइफ इन्शुरन्स पॉलिसी को सरेंडर करने पर उससे मिलने वाले लाभ प्राप्त करने के लिए, पॉलिसीधारक को बीमा कंपनी द्वारा तय की गई सरेंडर प्रक्रिया का पालन करना पड़ता है और सरेंडर शुल्क का भुगतान करना पड़ता है। यह सरेंडर शुल्क एक पॉलिसी से दूसरी पॉलिसी में अलग-अलग हो सकता है।
मैक्स लाइफ इन्शुरन्स पालिसी सरेंडर वैल्यू क्या है? (What is Max Life Insurance Policy Surrender Value in Hindi)
अगर एक पॉलिसीधारक अपनी मैक्स लाइफ इन्शुरन्स पॉलिसी को उसकी मैच्योरिटी अवधि से पहले बंद करने का निर्णय लेता है तो जीवन बीमाकर्ता कंपनी द्वारा पॉलिसीधारक को जो राशि वापस लौटाई जाती है उसे सरेंडर वैल्यू कहते है।
सरेंडर वैल्यू में से पॉलिसी के आधार पर सरेंडर चार्ज काटा जाता है। सरेंडर चार्ज एक पॉलिसी से दूसरी पॉलिसी में अलग-अलग हो सकता है।
सरेंडर वैल्यू के प्रकार (Types of Surrender Value in Hindi)
सरेंडर वैल्यू दो प्रकार की होती है-
1. गारंटीड सरेंडर वैल्यू
2. स्पेशल सरेंडर वैल्यू
1. गारंटीड सरेंडर वैल्यू
- यह पॉलिसीधारक को पॉलिसी के तीन साल पूरे होने के बाद ही दिया जाता है।
- यह भुगतान किए गए प्रीमियम का केवल 30% तक होता है।
- इसमें पहले वर्ष के लिए भुगतान किया गया प्रीमियम, राइडर्स की लागत और बोनस आदि शामिल नहीं होता है।
2. स्पेशल सरेंडर वैल्यू
स्पेशल सरेंडर वैल्यू की गणना पेड-अप वैल्यू के योग के रूप में की जाती है और कुल बोनस को सरेंडर वैल्यू फैक्टर से गुणा किया जाता है।
मैक्स लाइफ इन्शुरन्स पॉलिसी सरेंडर वैल्यू चार्ज क्या है? (What is the Max Life Insurance Policy Surrender Value Charge)
मैक्स लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी सरेंडर वैल्यू के लिए जरुरी दस्तावेज (Max Life Insurance Policy Surrender Value Documents in Hindi)
मैक्स लाइफ इन्शुरन्स पालिसी सरेंडर करने के लिए आपको निन्म डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे-
- सरेंडर फॉर्म,
- ओरिजिनल पॉलिसी पैक,
- ID Proof,
- Cancelled Cheque जिस पर पॉलिसीधारक का नाम हो।