50 लाख का टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम (50 Lakh Ka Term Insurance Ka Premium)

50 लाख का टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम (50 Lakh Ka Term Insurance Ka Premium)

इस लेख में हम आपको 50 लाख का टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम (50 Lakh ka Term Insurance ka Premium) के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। हम यह भी देखेंगे कि एक 50 लाख के टर्म इंश्योरेंस प्लान के प्रीमियम को प्रभावित करने वाले कारक कौन-कौन से है? 

वर्तमान समय में भारत में बीमा उत्पाद की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। आज से कुछ समय पहले तक लोग बीमा उत्पादों में ज्यादा रुचि नहीं लेते थे। लेकिन समय के साथ लोग बीमा उत्पाद के बारे में जागरूक होते गए। बीमा लाभों को देखते हुए बीमा करवाना अब एक आम बात हो गई है। 


आपको बीमा कंपनी द्वारा विभिन्न प्रकार के इंश्योरेंस प्लान मिल जाएंगे। आप एक टर्म इंश्योरेंस प्लान के माध्यम से अपने ना रहने पर अपने परिवार वालों के वित्तीय भविष्य को पूरी तरीके से सुरक्षित बना सकते हैं। अगर पॉलिसी अवधि के दौरान आपकी मृत्यु हो जाती है तो आपके द्वारा नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ के रूप में धनराशि प्रदान की जाती है। 

इस मिलने वाले बीमा लाभ को आप पॉलिसी लेते समय चुन सकते हैं। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार एक टर्म इंश्योरेंस प्लान में 2.5 लाख रुपए से लेकर 100 करोड रुपए तक की बीमा राशि का चुनाव कर सकते हैं। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार और अपने परिवार की जरूरत को देखते हुए किसी भी बीमा राशि का चुनाव कर सकते हैं। आप जितनी बीमा राशि का चुनाव करेंगे, आपको उसके अनुसार ही अपने प्रीमियम का भुगतान करना होगा। 

एक टर्म इंश्योरेंस प्लान के प्रीमियम को कई कारक प्रभावित करते हैं। इन कारकों के आधार पर ही एक टर्म इंश्योरेंस प्लान के प्रीमियम का निर्धारण किया जाता है। 

नीचे हमने उनको कारकों के बारे में विस्तार से आपको बताने का प्रयास किया है जो एक 50 लाख का टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम को प्रभावित करते हैं। 

50 लाख का टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम को प्रभावित करने वाले कारक (Factors Affecting 50 Lakh Term Insurance Premium in Hindi)

50 लाख का टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम को प्रभावित करने वाले कारक निम्नलिखित हैं-

1. Gender:

एक टर्म इंश्योरेंस प्लान में भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम में जेंडर एक मुख्य भूमिका निभाता है। ऐतिहासिक रूप से और विभिन्न रिपोर्टों में माना गया है कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं की जीवन प्रत्याशा अधिक होती है। अतः एक महिला को बीमा कंपनी द्वारा कम प्रीमियम पर एक टर्म इंश्योरेंस प्लान की पेशकश की जाती है। इस प्रकार एक महिला को पुरुष की तुलना में एक टर्म इंश्योरेंस प्लान सस्ते प्रीमियम पर उपलब्ध होता है। 

2. Age:

टर्म इंश्योरेंस प्लान का प्रीमियम आयु पर भी निर्भर करता है। अगर आप कम आयु में एकता मिशन प्लान लेते हैं तो आप को न्यूनतम प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है जबकि अगर आप अधिक आयु में टर्म इंश्योरेंस प्लान लेते हैं तो आपको अधिक प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है। अतः यह आवश्यक है कि आप कम आयु में अपने टर्म प्लान को प्राप्त करे ताकि आपको न्यूनतम प्रीमियम का भुगतान करना पड़े। 


3. Policy Term:

पॉलिसी टर्म भी टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम को प्रभावित करती है। अगर आप कम अवधि के लिए टर्म इंश्योरेंस प्लान लेते हैं तो आपको कम प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है जबकि आप अगर अधिकतम पॉलिसी टर्म का चुनाव करते हैं तो आपको अधिक प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है। 


4. Lifestyle and Behavior:

टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम लाइफ़स्टाइल और आपकी आदतों पर भी निर्भर करता है। ऐसा व्यक्ति जो धूम्रपान और शराब का सेवन करता है उसे अधिक प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है। ऐसा माना जाता है कि धूम्रपान और शराब का सेवन विभिन्न प्रकार की बीमारियों का कारण बन सकते हैं जिसकी वजह से मृत्यु जल्दी हो सकती है। जबकि ऐसा व्यक्ति, जो ना ही धूम्रपान करता है और ना ही शराब सेवन करता है, उसे बीमा कंपनी द्वारा कम प्रीमियम पर टर्म इंश्योरेंस प्लान की पेशकश की जाती है। 


5. Occupation:

अगर कोई व्यक्ति जोखिम वाले व्यवसाय में काम करता है तो उसे अधिक प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है। 


6. Residential Region:

अगर कोई व्यक्ति ऐसे स्थान पर रहता है जहां जीवन का जोखिम ज्यादा है तो उसे अधिक प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है। जैसे अगर वह भूकंपीय क्षेत्र, बाढ़ क्षेत्र या सुनामी वाले क्षेत्र में रहता है तो उसे अधिक प्रीमियम देना होगा। 


7. Add-on Benefits (Riders):

टर्म इंश्योरेंस प्लान में राइडर जोड़ने पर आपको अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करना पड़ सकता है। राइडर के माध्यम से आप अपने टर्म कवरेज को और अधिक बढ़ा सकते हैं। अगर आप राइडर जोड़ते हैं तो आपको उसके लिए अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करना होगा। 

50 लाख का टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम कितना देना होगा? (50 Lakh ka Term Insurance ka Premium Kitna Dena Hoga?)

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि एक टर्म इंश्योरेंस प्लान का प्रीमियम कई कारकों पर निर्भर करता है। कम आयु में एक टर्म इंश्योरेंस प्लान लेने पर आपको न्यूनतम प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है। साथ ही पॉलिसी की अवधि भी टर्म इंश्योरेंस प्लान के प्रीमियम को प्रभावित करती है। अतः अगर आप एक 50 लाख का टर्म इंश्योरेंस प्लान लेना चाहते हैं तो उसके लिए प्रीमियम का भुगतान ऊपर बताए गए कारकों पर निर्भर करेगा। 

आम तौर पर देखा जाए तो आपको एक 50 लाख का टर्म इंश्योरेंस प्लान लेने पर न्यूनतम ₹499 का प्रीमियम प्रतिमाह के हिसाब से देना होगा अर्थात आपको वार्षिक रूप से लगभग ₹6000 का न्यूनतम प्रीमियम देना होगा। 

आपका 50 लाख का टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम एक बीमा कंपनी से दूसरे बीमा कंपनी तथा एक टर्म प्लान से दूसरे टर्म प्लान के लिए अलग अलग हो सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *