ABSLI Vision Plan in Hindi (आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस विजन प्लान)

ABSLI Vision LifeIncome Plan in Hindi (आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस विजन लाइफ इनकम प्लान)

इस लेख में हम आपको एबीएसएलआई विजन प्लान क्या है?, ABSLI विजन प्लान की विशेषताएं, ABSLI विजन प्लान बेनिफिट, एबीएसएलआई विजन प्लान पात्रता, एबीएसएलआई विजन प्लान प्रीमियम, एबीएसएलआई विजन प्लान कैसे खरीदें? आदि के बारे में जानकारी देंगे।


Table of
Contents

  • What is ABSLI
    Vision Plan in Hindi
  • ABSLI Vision
    Plan Features in Hindi
  • ABSLI Vision
    Plan Benefit in Hindi
  • ABSLI Vision
    Plan Eligibility in Hindi
  • ABSLI Vision
    Plan Premium in Hindi
  • How to Buy
    ABSLI Vision Plan in Hindi

 

एबीएसएलआई विजन लाइफ इनकम प्लान क्या है? (What is ABSLI Vision Plan in Hindi)

आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस विजन लाइफ इनकम प्लान एक नॉन-लिंक्ड पार्टिसिपेटिंग होल लाइफ इंश्योरेंस प्लान है। 


एबीएसएलआई विजन लाइफ इनकम प्लान आपको को 100 वर्ष की आयु तक लाइफ कवर प्रदान करता है और आपकी अनुपस्थिति में आपके परिवार के लिए नियमित आय और वित्तीय सुरक्षा का कवर प्रदान करता है।


ABSLI विजन प्लान की विशेषताएं (ABSLI Vision Plan Features in Hindi)

ABSLI विजन प्लान की विशेषताएं निन्म है-


1. यह प्लान आपको संपूर्ण जीवन 100 वर्ष की आयु तक जीवन कवर प्रदान करता करता है। 


2. इसमें आपको जीवन भर आय प्रदान की जाती है। 


3. इस प्लान के लिए न्यूनतम प्रवेश आयु 30 दिन है। 


4. इस प्लान के लिए लघु (Short) प्रीमियम भुगतान अवधि उपलब्ध है। 


5. प्रीमियम भुगतान अवधि के बाद हर साल बीमित राशि का 5% गारंटीड प्लस बोनस मिलता है।


6. राइडर्स जोड़कर कवरेज बढ़ाने का विकल्प इस प्लान में मिलता है। आप निन्म राइडर जोड़ सकते है-

  • प्रीमियम की माफी
  • एबीएसएलआई क्रिटिकल इलनेस राइडर
  • एबीएसएलआई एक्सिडेंटल डेथ बेनिफिट राइडर 
  • एबीएसएलआई एक्सिडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर
  • एबीएसएलआई हॉस्पिटल केयर राइडर
  • एबीएसएलआई सर्जिकल केयर राइडर



ABSLI विजन प्लान बेनिफिट (ABSLI Vision Plan Benefit in Hindi)

ABSLI विजन प्लान बेनिफिट निन्मलिखित है-


1. Survival Benefit

आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस विजन लाइफ इनकम प्लान में यदि बीमित व्यक्ति प्रीमियम भुगतान अवधि के अंत तक जीवित रहता है, तो उसे अर्जित बोनस लाभ प्रदान किया जाता है। बीमित व्यक्ति को बीमित राशि का 5% आय लाभ और पिछले पॉलिसी वर्ष से बोनस प्रदान किया जाता है।


2. Maturity Benefit

आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस विजन लाइफ इनकम प्लान में यदि बीमित व्यक्ति पॉलिसी अवधि के अंत तक जीवित रहता है, तो बीमित व्यक्ति को परिपक्वता लाभ प्रदान किया जाता है। यह परिपक्वता लाभ बीमित राशि या अब तक भुगतान किए गए कुल प्रीमियम के 105% के साथ-साथ टर्मिनल बोनस के बराबर होता है।


3. Death Benefit

आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस विजन लाइफ इनकम प्लान में प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु की होने पर नामांकित व्यक्ति को निन्म का भुगतान किया जाता है-

  • मृत्यु पर बीमा राशि; प्लस
  • मृत्यु की तिथि तक उपार्जित बोनस; प्लस
  • टर्मिनल बोनस (यदि कोई हो)


एबीएसएलआई विजन प्लान पात्रता (ABSLI Vision Plan Eligibility in Hindi)

एबीएसएलआई विजन प्लान पात्रता निन्म है-


Entry Age

Minimum- 30
days

Maximum- 60
years

 

Policy Term

Whole Life to
Age 100

 

Minimum Sum
Assured

 

Rs. 2,00,000


एबीएसएलआई विजन प्लान प्रीमियम (ABSLI Vision Plan Premium in Hindi)

एबीएसएलआई विजन प्लान प्रीमियम निन्म है-


Premium
Paying Term

8, 10, 12, 15
to 40 years

 

Minimum
Premium

For PPT 8, 10,
12 years – Rs. 25,000 p.a.

 

For PPT 15 to
40 years – Rs. 3,880 p.a.

 

Premium
Frequency

Annual,
Semi-annual, Quarterly & Monthly

 


एबीएसएलआई विजन प्लान कैसे खरीदें? (How to Buy ABSLI Vision Plan in Hindi)

आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस विजन लाइफ इनकम प्लान को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से अपनी सुविधा के अनुसार खरीदने का विकल्प चुन सकते हैं। 

अगर आप इस प्लान को ऑनलाइन माध्यम से खरीदना चाहते हैं तो आप इसे आदित्य बिड़ला सन लाइफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं। ऑफलाइन माध्यम से आप आदित्य बिड़ला सन लाइफ की नजदीकी शाखा में जाकर या बीमा एजेंटों के माध्यम से भी इस प्लान को खरीद सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *