SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान (Advantages and Disadvantages of SBI Credit Card in Hindi)

SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान (Advantages and Disadvantages of SBI Credit Card in Hindi)

Table of
Contents

  • SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे और
    नुकसान
    • SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे
    • SBI क्रेडिट कार्ड के नुकसान

 

SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे (Advantages of SBI Credit Card in Hindi)

SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे निन्मलिखित है-

1. कम ब्याज विकल्प (Lower Interest Option):

एसबीआई क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को कम ब्याज विकल्प की सुविधा उठाने का विकल्प भी प्रदान करता है। इसके माध्यम से एसबीआई क्रेडिट कार्डधारक अपनी अन्य क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को कम ब्याज दरों में स्थानांतरित कर सकते हैं या अपने अन्य लेनदेन के भुगतान को ईएमआई में आसानी से बदल सकते हैं। 


a) बैलेंस स्थानांतरित करना

बैलेंस ट्रांसफर सुविधा के अंतर्गत एसबीआई क्रेडिट कार्डधारक अपने अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को आसानी से एसबीआई क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हैं और कम ब्याज दर पर आसानी से उस बकाया राशि को चुका सकते हैं। 


b) ईएमआई पर बैलेंस ट्रांसफर

एसबीआई क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को ईएमआई पर बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा भी प्रदान करता है। आप अपने बकाया राशि को मासिक किस्तों में आसानी से कम ब्याज दर पर ईएमआई के माध्यम से चुका सकते हैं। 


c) फ्लेक्सीपे

फ्लेक्सी पे सुविधा एसबीआई क्रेडिट कार्डधारक को लचीला भुगतान विकल्प प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप अपने खर्च को आसानी से बिना किसी परेशानी के चूका सकते है। 

2. एनकैश (Encash):

एसबीआई क्रेडिट कार्डधारक जरुरत पड़ने पर आसानी से नगद प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने क्रेडिट सीमा या अधिक भी नगद प्राप्त कर सकते हैं। इस नगद को आप  48 घंटे के भीतर अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा सकते हैं

3. सरलीकृत धन (Money Simplified):

एसबीआई क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को सरलीकृत धन की सुविधा भी प्रदान करता है अर्थात वह एटीएम के माध्यम से कैश सेवाओं का जब भी आवश्यकता हो वह अपने क्रेडिट लिमिट की एक सीमा तक किसी भी एटीएम कार्ड से जाकर नगद निकासी कर सकते हैं। 

4. संपर्क रहित भुगतान (Contactless Payments):

एसबीआई क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को संपर्क रहित भुगतान की सुविधा भी प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप अपने क्रेडिट कार्ड को बिना स्वाइप किए भी आसानी से अपने भुगतान को कर सकते हैं। यह त्वरित, आसान और सुरक्षित भुगतना तरीको में से एक है। 

5. बीमा (Insurance):

एसबीआई क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को बीमा की सुविधा भी प्रदान करता है। यह  क्रेडिट कार्ड आपको स्वास्थ्य, दुर्घटना, कार्ड चोरी आदि के लिए बीमा सुविधा भी प्रदान करता है ,हालांकि आपको इस बीमा सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको अपने क्रेडिट कार्ड से एक निश्चित मात्रा में राशि को खर्च करना होता है। 

6. उपयोगिता बिल भुगतान (Utility Bill Payments):

एसबीआई क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को ऑटो पे, रजिस्टर एंड पे और फास्ट पे जैसी सुविधाओं के साथ अपनी उपयोगिता बिलों का भुगतान करने का आसान विकल्प प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप अपने बिजली के बिल, पानी के बिल, मोबाइल रिचार्ज डीटीएच रिचार्ज आदि को बिना किसी चूक के कर सकते हैं। 


यह ऑटोमेटिक रूप से आपके क्रेडिट कार्ड अकाउंट से हो जाता है। आपको इसे बार-बार करने की जरुरत नहीं होती है। एक बार आप इसे ऑटो पे पर सेट कर देते हैं तो यह अपने आप आपके उपयोगिता बिलों का भुगतान समय-समय पर करता रहता है।  

7. आसान पहुंच चैनल (Easy Access Channel):

आप sbicard.com से कहीं भी, किसी भी समय अपनी सुविधा के अनुसार अपने एसबीआई कार्ड खाते तक पहुंच हासिल कर सकते हैं ,आप एसबीआई कार्ड मोबाइल ऐप के माध्यम से भी अपने क्रेडिट कार्ड पर निगरानी रख सकते हैं। 

8. कार्ड अपग्रेड:

एसबीआई क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड अपग्रेड की सुविधा भी प्रदान करता है। आप आसानी से जब चाहे अपनी आवश्यकता के अनुसार अपने sbi क्रेडिट कार्ड को अपग्रेड कर सकते हैं। 

9. ऐड-ऑन कार्ड:

एसबीआई क्रेडिट कार्ड में ग्राहक आसानी से ऐड-ऑन कार्ड भी जोड़ सकते हैं जिससे आप अपने परिवारजनों को भी इस क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाने का विकल्प प्रदान कर सकते हैं। 

SBI क्रेडिट कार्ड के नुकसान (Disadvantages of SBI Credit Card in Hindi)

एक ओर जहां एसबीआई क्रेडिट कार्ड विभिन्न प्रकार के लाभों के साथ आता है वही  दूसरी ओर अगर आप अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड का उपयोग सही तरीके से नहीं करते हैं तो आपको वित्तीय आपदा का सामना भी करना पड़ सकता है। अब हम एसबीआई क्रेडिट कार्ड से संबंधित कुछ नुकसान के बारे में चर्चा करेंगे। 


SBI क्रेडिट कार्ड के नुकसान निन्मलिखित है-

1. उच्च ब्याज दर (High Interest Rate):

एक क्रेडिट कार्ड के सबसे बड़े नुकसान में है उस पर लगाए जाने वाला उच्च ब्याज दर। एक क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि पर 3.35 % मासिक (40% प्रतिवर्ष) की दर से ब्याज लगाया जाता है। यह उच्च ब्याज दर क्रेडिट कार्ड को एक महंगे विकल्प के रूप में प्रस्तुत करता है। साथ ही अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एटीएम से नगद निकासी करते हैं तो आपको नगद निकासी के दिन से ही उस राशि पर ब्याज देना होता है। प्रत्येक निकासी पर आपको लागू निकासी शुल्क के साथ इसका भुगतान करना होता है जो क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल को काफी महंगा बना देता है। 

2. अधिक खर्च (Over Spending):

एक क्रेडिट कार्ड अधिक खर्च की प्रवृति को विकसित करता है। आपके पास धन ना होते हुए भी आप आसानी से अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अपनी इच्छा अनुसार खरीदारी कर सकते हैं। कभी-कभी ऐसा होता है कि लोग अधिक खरीदारी कर देते हैं क्योंकि उन्हें इसके लिए अपने बचत खाते से भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होती है। वह आसानी से बिना धन होते हुए भी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। यह प्रवृत्ति लोगों को अधिक खर्च करने के लिए प्रेरित करती है जो बाद में उन्हें ऋणजाल में फसा देती है। 

3. सरचार्ज (Surcharges):

एसबीआई केक्रेडिट कार्ड पर आपको सरचार्ज भी देना होता है। यह सरचार्ज आमतौर पर ईंधन की खरीद और रेलवे बुकिंग पर लागू होते हैं। इसके लिए आपको क्रेडिट कार्ड के नियम और शर्तों को काफी ध्यान से पढ़ना चाहिए क्योंकि कभी-कभी क्रेडिट कार्ड देते समय बैंक द्वारा आपको इसकी जानकारी नहीं दी जाती है। अतः एक क्रेडिट कार्ड लेने से पहले आप उसके नियम और शर्तों में उस पर लगने वाले सरचार्ज के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करनी चाहिए।

4. धोखाधड़ी (Fraud):

वर्तमान समय में sbi क्रेडिट कार्ड आपको नगद ले जाने से मुक्ति प्रदान करता है। हालांकि प्रौद्योगिकी के विकास के साथ-साथ sbi क्रेडिट कार्ड सुरक्षा में भी काफी बढ़ोतरी हुई है लेकिन फिर भी धोखाधड़ी की शंका को दरकिनार नहीं किया जा सकता है। ऐसा संभव हो सकता है कि जहां आप अपने क्रेडिट कार्ड से भुगतान करें ,वहां आप की जानकारी को उनके द्वारा चोरी कर ली जाए। वह इस जानकारी का इस्तेमाल आसानी से आपके क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने के लिए कर सकते हैं। अगर आपको धोखाधड़ी से संबंधित किसी भी प्रकार की शंका होती है तो आपको इसकी सूचना तुरंत अपने बैंक को देनी चाहिए। अगर आप तुरंत इसकी सूचना अपने बैंक को दे देते हैं तो उसके बाद आपके क्रेडिट कार्ड से की गई किसी भी प्रकार के अवैध लेनदेन की जिम्मेदारी आप की नहीं होती है। 

5. शुल्क और प्रभार (Fees & Charges):

एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर ग्राहकों को कई प्रकार के शुल्क और प्रभार भी देने होते हैं। यह क्रेडिट कार्ड द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं पर लगते हैं। इसमें वार्षिक शुल्क, नवीनीकरण शुल्क, विदेशी लेनदेन मार्क-अप आदि शामिल होते हैं। अतः एक क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले आपको इस प्रकार के लगने वाले शुल्क के बारे में अवगत होना आवश्यक होता है ताकि आप बाद में अतिरिक्त वित्तीय बोझ का सामना ना करना पड़े। 

6. न्यूनतम बकाया राशि का जाल (Minimum Amount Due Trap):

एसबीआई क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को न्यूनतम देय राशि भुगतान का विकल्प  प्रदान करता हैं। यह कुल देय राशि का कुछ परसेंट तक हो सकता है। यह किसी व्यक्ति के लिए अच्छे विकल्प के रूप में  हो सकता है। वह आसानी से पूरे राशि का भुगतान ना करके उसकी एक निश्चित राशि का भुगतान कर अपने क्रेडिट कार्ड की सेवाओं को जारी रख सकता है। 


लेकिन अगर आप इस इसको कुछ महीने तक लगातार जारी रखते हैं तो आपका बकाया राशि बढ़ता जाता है जिस पर आपको ब्याज दर चुकाना पड़ता है। यह आगे चलकर आप पर वित्तीय बोझ डालता है जिससे आप न्यूनतम बकाया राशि के जाल में आसानी से फंस जाते हैं। 


अतः आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप अपने क्रेडिट कार्ड के बकाया राशि को समय पर भुगतान करते रहें। ताकि आपको अतिरिक्त ब्याज का भुगतान ना करना पड़े। साथ ही यह भी आपको ध्यान रखना चाहिए कि अगर आप बार-बार सिर्फ न्यूनतम देय राशि का भुगतान करते हैं तो यह आपके क्रेडिट स्कोर के लिए भी हानिकारक हो सकता है। इसलिए आपको हर महीने अपने क्रेडिट कार्ड के बकाया राशि को पूरी तरह चुकाना चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *