Axis Bank Max Life Insurance Policy Details : इस लेख में हम आपको एक्सिस बैंक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में डिटेल में जानकारी (Axis Bank Max Life Insurance Policy Details in Hindi) प्रदान करेंगे। हम उन सभी इंश्योरेंस प्लान के बारे में चर्चा करेंगे जो एक्सिस बैंक द्वारा मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के साथ मिलकर जारी किए जाते हैं। साथ ही हम एक्सिस बैंक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के लाभ के बारे में भी चर्चा करेंगे।
Table of Contents
|
एक्सिस बैंक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी क्या है? | What is Axis Bank Max Life Insurance Policy in Hindi
एक्सिस बैंक भारत में वित्तीय सेवा प्रदान करने वाले अग्रणी बैंकों में से एक के रूप में जाना जाता है। एक्सिस बैंक द्वारा लोगों की वित्तीय आवश्यकताओं को देखते हुए अनेक वित्तीय उत्पाद पेश किए जाते हैं।
एक्सिस बैंक द्वारा मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के साथ सहयोग से इंश्योरेंस पॉलिसी सेवाएं प्रदान करता है जो भारत के लोगों के बीमा उत्पाद से संबंधित आवश्यकता को पूरा करते हैं।
एक्सिस बैंक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस (Axis Bank Max Life Insurance Policy Details in Hindi) द्वारा विभिन्न प्रकार के बीमा उत्पाद देखने को मिलते हैं। यह बीमा उत्पाद आपको वहनीय प्रीमियम पर अधिकतम सुरक्षा प्रदान करने का प्रयास करते हैं। आप अपनी जरूरत के अनुसार किसी भी बीमा उत्पाद का चुनाव कर सकते हैं।
एक्सिस बैंक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस द्वारा आपको टर्म प्लान, यूनिट लिंक्ड प्लान, हेल्थ इंश्योरेंस, सेविंग प्लान, चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान, रिटायरमेंट प्लान जैसे अनेकों बीमा उत्पाद देखने को मिल जाते हैं।
एक्सिस बैंक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के लाभ | Axis Bank Max Life Insurance Policy Benefits in Hindi
एक्सिस बैंक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी (Axis Bank Max Life Insurance Policy Details in Hindi) खरीदने के लाभ निम्नलिखित कारण हैं:
1. वहनीय सुरक्षा:
एक्सिस बैंक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी आपको किफायती प्रीमियम पर वहनीय सुरक्षा प्रदान करता है। आप न्यूनतम प्रीमियम भुगतान पर अधिकतम सुरक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
एक्सिस बैंक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की कुछ योजनाओं में मृत्यु लाभ के साथ-साथ परिपक्वता/उत्तरजीविता लाभ भी प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही एक्सिस बैंक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी की कुछ योजनाएं जीवन बीमा के साथ-साथ निवेश योजना भी प्रदान करती है। अगर आप जीवन बीमा के साथ-साथ एक निवेश योजना भी खोज रहे हैं तो आप इसके साथ जा सकते हैं।
2. उच्च दावा निपटान अनुपात:
एक्सिस बैंक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का दावा निपटान अनुपात काफी उच्च है। एक इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय आपको दावा निपटान अनुपात को देखना काफी जरूरी होता है। एक उच्च दावा निपटान अनुपात यह दर्शाता है कि अगर पॉलिसीधारकअपने इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए दावा करता है तो कंपनी द्वारा उसका निपटान सही से किया जाता है। एक उच्च दावा निपटान अनुपात एक्सिस बैंक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी को अन्य बीमा कंपनियों की पॉलिसी से अलग करती हैं।
3. उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला:
एक्सिस बैंक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस द्वारा बीमा उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला पेश की जाती है। ग्राहक अपनी आवश्यकता के अनुसार इन विस्तृत श्रृंखला में से किसी भी बीमा उत्पाद का चुनाव कर सकते हैं।
4. लचीले प्रीमियम भुगतान विकल्प:
एक्सिस बैंक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में आपको लचीला प्रीमियम भुगतान विकल्प मिलता है। इसके माध्यम से आप अपने प्रीमियम भुगतान करने के तरीकों को चुन सकते हैं। इसमें आपको अपने प्रीमियम भुगतान करने के लिए एकमुश्त, मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक भुगतान का विकल्प मिलता है। आप अपने वित्तीय क्षमता के अनुसार इन भुगतान विकल्पों में से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं।
5. ग्राहक सेवाएं:
किसी भी बीमा कंपनी से इंश्योरेंस खरीदते समय उसकी ग्राहक सेवाओं को देखना काफी जरूरी होता है। अगर उस बीमा कंपनी की ग्राहक सेवा अच्छी है तो आप बिना सोचे उस कंपनी से बीमा उत्पाद ले सकते हैं। लेकिन अगर उसकी ग्राहक सेवा अच्छी नहीं है तो बीमा उत्पाद लेने के बाद आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
एक्सिस बैंक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी इंश्योरेंस की ग्राहक सेवाएं काफी उच्च कोटि की है। ग्राहक की सभी समस्याओं का समाधान तत्काल किया जाता है। इंश्योरेंस से संबंधित किसी प्रश्न का उत्तर आप तत्काल ग्राहक सेवा केंद्र से प्राप्त कर सकते हैं। ग्राहक सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहती है।
6. कर लाभ:
एक्सिस बैंक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में भुगतान किए गए प्रीमियम पर आप कर लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। इसमें आप भारतके आयकर अधिनियम 1961 के अनुसार कर छूट के हकदार होते हैं। यह कर लाभ आपको प्रीमियम भुगतान के साथ-साथ लाभों की प्राप्ति पर भी प्राप्त होता है।
7. फ्री लुक अवधि
एक्सिस बैंक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में आपको फ्री लुक पीरियड भी प्रदान किया जाता है। इसमें आप अगर एक्सिस बैंक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी से संतुष्ट नहीं होते हैं तो 15 दिनों के भीतर इस पॉलिसी से बाहर निकलने का विकल्प चुन सकते हैं।
एक्सिस बैंक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रकार | Types of Axis Bank Max Life Insurance Policy in Hindi
एक्सिस बैंक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस (Axis Bank Max Life Insurance Policy Details in Hindi) द्वारा ग्राहकों के लिए उपलब्ध कई तरह के प्लान हैं।
एक्सिस बैंक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी द्वारा प्रदान की जाने वाली बीमा योजनाओं के प्रकार निम्नलिखित हैं:
1. Axis Bank Max Life Insurance Term Insurance Plan
एक्सिस बैंक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस द्वारा विभिन्न प्रकार का टर्म इंश्योरेंस प्लान उपलब्ध कराए जाते हैं। जो ग्राहक एक टर्म इंश्योरेंस प्लान के लेना चाहते हैं वह एक्सिस बैंक मैक्स लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान को ले सकते हैं। यह प्लान काफी कम प्रीमियम पर आपको अधिकतम कवरेज प्रदान करते हैं।
एक टर्म में पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर पॉलिसीधारक द्वारा नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है। यह ध्यान देने योग्य बात है कि टर्म प्लान में कोई मैच्योरिटी बेनिफिट नहीं दिया जाता है।
एक्सिस बैंक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस द्वारा उपलब्ध कराए गए टर्म प्लान निम्न है-
- Max Life Smart Term Plan
- Max Life Super Term Plan
- Max Life Premium Return Protection Plan
- Max Life Smart Secure Plus Plan
- Max Life Online Term Plan Plus
2. Axis Bank Max Life Insurance Unit-Linked Insurance Plans
एक्सिस बैंक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस द्वारा यूलिप प्लान की भी पेशकश की जाती है। ऐसे ग्राहक जो एक जीवन बीमा लाभ के साथ-साथ निवेश योजनाओं की भी तलाश में है वह एक्सिस बैंक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के यूलिप प्लान के साथ जा सकते हैं।
यूलिप प्लान के अंतर्गत आप न सिर्फ जीवन कवर प्राप्त करते हैं बल्कि आप इससे अपने भविष्य के निवेश को भी कर सकते हैं।
एक्सिस बैंक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस द्वारा प्रदान किए जाने वाले यूलिप प्लान निम्न है
- Flexi Wealth Plan
- Max Life Platinum Wealth Plan
- Max Life Fast Track Super
- Flexi Wealth Advantage Plan
3. Axis Bank Max Life Insurance Health Insurance Plan
एक्सिस बैंक में मैक्स लाइफ इंश्योरेंस द्वारा स्वास्थ्य बीमा योजना की पेशकश भी की जाती है। ऐसे ग्राहक जो एक हेल्थ इंश्योरेंस प्लान की खोज में है वे एक्सिस बैंक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के साथ जा सकते हैं। हेल्थ इंश्योरेंस के माध्यम से आप किसी भी आपात चिकित्सा स्थिति में होने वाले खर्चों को अपने हेल्थ इंश्योरेंस के माध्यम से पूरा कर सकते हैं।
एक्सिस बैंक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी द्वारा प्रदान की जाने वाली हेल्थ इंश्योरेंस निम्न है-
- Max Life Cancer Insurance Plan
4. Axis Bank Max Life Insurance Savings Plan
एक्सिस बैंक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस द्वारा बचत और आय योजनाओं की पेशकश भी ग्राहकों को की जाती है। अगर आप एक बचत और आय योजनाओं से संबंधित इंश्योरेंस प्लान को लेना चाहते हैं तो आप एक्सिस बैंक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के सेविंग प्लान के साथ जा सकते हैं। इसे साथ आप बचत करने के साथ भविष्य में आय का स्रोत भी बना सकते है।
एक्सिस बैंक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस द्वारा विभिन्न प्रकार के सेविंग प्लान की पेशकश की जाती है जो निम्न है-
- Max Life Monthly Income Advantage Plan
- Max Life Savings Advantage Plan
- Max Life Smart Wealth Plan
- Max Life Smart Wealth Income Plan
5. Axis Bank Max Life Insurance Child Insurance Plan
ऐसे ग्राहक जो अपने बच्चों के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान की तलाश में है उनके लिए एक्सिस बैंक स्मैक लाइफ इंश्योरेंस द्वारा चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान की पेशकश की गई है। इस इंश्योरेंस प्लान के माध्यम से आप अपनी अनुपस्थिति में भी अपने बच्चों के भविष्य की आवश्यकताओं को सुरक्षित कर सकते हैं।
मैक्स लाइफ इंश्योरेंस द्वारा दो चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान पेश किए गए हैं जो निम्न है-
- Max Life Future Genius Education Plan
- Max Life Shiksha Plus Super
6. Axis Bank Max Life Insurance Retirement Plans
एक्सिस बैंक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस द्वारा सेवानिवृत्ति योजनाओं के लिए भी इंश्योरेंस प्लान की पेशकश की गई है। अगर आप अपने सेवानिवृत्ति के बाद की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी इंश्योरेंस प्लान की तलाश में है तो आप एक्सिस बैंक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस द्वारा प्रदान किए जाने वाले रिटायरमेंट प्लान के साथ जा सकते हैं।
एक्सिस बैंक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस द्वारा निम्न प्रकार के रिटायरमेंट प्लान पेश किए जाते हैं-
- Max Life Forever Young Pension Plan
- Max Life Guaranteed LifeTime Income Plan
- Max Life Perfect Partner Super
7. Axis Bank Max Life Insurance Group Plans
एक्सिस बैंक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस द्वारा समूह के लिए भी बीमा योजनाएं पेश की जाती है। अगर आप एक समूह के लिए बीमा योजना लेना चाहते हैं तो आप एक्सिस बैंक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के ग्रुप प्लान्स को देख सकते हैं। इसमें आपको एक समूह के लिए आवश्यक इंश्योरेंस प्लान की सभी आवश्यकताएं पूरी की जाती हैं।