Axis Bank Neo Credit Card Benefits in Hindi (एक्सिस बैंक नियो क्रेडिट कार्ड के लाभ)

Axis Bank Neo Credit Card Benefits in Hindi (एक्सिस बैंक नियो क्रेडिट कार्ड के लाभ)

Table of Contents

  • What is Axis Bank Neo Credit Card in Hindi?
  • Axis Bank Neo Credit Card Features in Hindi
  • Axis Bank Neo Credit Card Benefits in Hindi
  • Axis Bank Neo Credit Card Eligibility in Hindi
  • Axis Bank Neo Credit Card Fees & Charges in Hindi
  • Axis Bank Neo Credit Card Documents to Apply in Hindi
  • Axis Bank Neo Credit Card Maximum Limit in Hindi

 

एक्सिस बैंक नियो क्रेडिट कार्ड क्या है? (What is Axis Bank Neo Credit Card in Hindi?)

Axis Bank Neo Credit Card को एक्सिस बैंक द्वारा ऑनलाइन खरीदारी करने वालों के लिए बनाया गया है। इस कार्ड के द्वारा आप Amazon, BookMyShow, Myntra, Paytm और अन्य जगहों पर अच्छा खासा डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही इस क्रेडिट कार्ड के द्वारा आप मनोरंजन लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। 


यह क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन खरीदारी करने वालो के लिए सबसे अच्छे विकल्पों में से एक माना जाता है, क्योंकि इस कार्ड के माध्यम से खरीददार रिचार्ज, मनोरंजन और अन्य विषयों पर अच्छी छूट और लाभ का लुफ्त उठा सकते हैं। 


तो आइए इस लेख में है हम आज एक्सिस बैंक नियो क्रेडिट कार्ड के के बारे में विस्तार से जानेंगे। इस कार्ड की क्या विशेषताएं है?, इसके क्या लाभ है? और इसके लिए क्या पात्रता आवश्यक है। साथ ही इस कार्ड पर लगने वाले शुल्क के बारे में भी हम विस्तार से चर्चा करेंगे। 

 

 


एक्सिस बैंक नियो क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं (Axis Bank Neo Credit Card Features in Hindi)

Axis Bank Neo Credit Card कई  प्रकार के ऑफर ऑफ़र, लाभ और विशेषाधिकारों की एक विशाल शृंखला प्रदान करता है। इस कार्ड की निम्नलिखित मुख्य विशेषताएं हैं, जिसका उल्लेख नीचे किया गया है –


  • इसमें आपको वेलकम ऑफर में गिफ्ट वाउचर दिए जाते हैं।  इसके साथ ही कैशबैक ऑफर और एंटरटेनमेंट ऑफर भी प्रदान किए जाते हैं। 
  • इस क्रेडिट कार्ड द्वारा चुनिंदा उत्पादों पर नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा प्रदान की जाती है। इसके माध्यम से आप बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के ईएमआई सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। 
  • Axis Bank Neo Credit Card में आपको लास्ट कार्ड लायबिलिटी इंश्योरेंस प्रदान किया जाता है। अगर आपका कार्ड खो जाता है तो इंश्योरेंस के माध्यम से इसे कवर किया जाता है। 
  • एक्सिस बैंक नियो क्रेडिट कार्ड विभिन्न प्रकार की श्रेणियों जैसे डाइनिंग, मूवी और शॉपिंग में अनेक प्रकार के लाभ प्रदान करते हैं। उसका लाभ कार्ड धारक उठाकर अपनी बचत को बढ़ा सकते हैं। 

 

 


एक्सिस बैंक नियो क्रेडिट कार्ड के लाभ (Axis Bank Neo Credit Card Benefits in Hindi)

एक्सिस बैंक नियो क्रेडिट कार्ड के लाभ निन्मलिखित है-


1. लाइफस्टाइल बेनिफिट्स:

  • Axis Bank Neo Credit Card के द्वारा लाइफ स्टाइल बेनिफिट के तहत आपको भारत में पार्टनर रेस्टोरेंट में आकर्षक डाइनिंग छूट प्रदान की जाती है। 
  • इसमें आपको उपहार वाउचर भी प्रदान किए जाते हैं। 
  • Axis Bank Neo Credit Card आपको मनोरंजन के लिए मूवी वाउचर भी प्रदान करता है जिसका प्रयोग आप मूवी टिकट खरीदने में कर सकते हैं। 

 

2. पुरस्कार कार्यक्रम:

  • Axis Bank Neo Credit Card  द्वारा आपके द्वारा खर्च किए गए प्रत्येक ₹200 के लिए आपको 2 रीवार्ड प्वाइंट प्रदान किए जाते हैं। 
  • इन रीवार्ड प्वाइंट को एक्सिस बैंक की वेबसाइट पर जाकर एक विशेष कैटलॉग से रिडीम किया जा सकता है जिसका उपयोग आप बाद में अपने अन्य खर्चों के लिए कर सकते हैं। 

 

3. सुरक्षित लेनदेन:

  • यह क्रेडिट कार्ड आपके ऑनलाइन लेनदेन को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए एक एम्बेडेड ईएमवी चिप के साथ आता है जिससे इसके साथ छेड़छाड़ करना संभव नहीं है। यह आपके लिए ऑनलाइन लेनदेन के लिए एक अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है।

 

 4. खोए हुए कार्ड की देयता (जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी):

  • Axis Bank Neo Credit Card अपने कार्डधारक को जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी इंश्योरेंस का लाभ प्रदान करने की सुविधा देता है। इसके अंतर्गत अगर आपका कार्ड खो जाता है तो आपको इसकी सूचना तुरंत ग्राहक सेवा को देनी होगी और अगर इसके बाद आपके कार्ड से कोई अवैध लेनदेन होता की जिम्मेदारी आप की नहीं होगी। 

 

5. ईएमआई सुविधा:

  • Axis Bank Neo Credit Card आपको ईएमआई की सुविधा भी प्रदान करता है। इसके द्वारा आप अपने उच्च मूल की खरीदारी को मासिक किस्तों में बदल कर भुगतान कर सकते हैं।  
  • यह EMI आपको 6 महीने से लेकर 24 महीने तक दी जाती है।  
  • इसके लिए आप को कम से कम  ₹2500 की या उससे अधिक की खरीद करनी होगी, तभी आप इसको ईएमआई में बदल सकते हैं। 

 

6. भोजन विशेषाधिकार:

  • Axis Bank Neo Credit Card आपको भोजन लाभ भी प्रदान करता है। इसके उपयोग से आप भारत में स्थित पार्टनर रेस्टोरेंट में खाने के बिल पर 15% तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। 

 

 

एक्सिस बैंक नियो क्रेडिट कार्ड पात्रता (Axis Bank Neo Credit Card Eligibility in Hindi)

अब हम Axis Bank Neo Credit Card  प्राप्त करने के लिए आवश्यक पात्रता के बारे में जानेंगे। अगर आप इन पात्रता को धारित करते हैं तो आप Axis Bank Neo Credit Card के लिए अप्लाई कर सकते हैं। तो चलिए एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पात्रता मानदंडों के बारे में विस्तार से जाने। 

 

  • Axis Bank Neo Credit Card के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
  • इस कार्ड के लिए ऐड-ऑन कार्डधारकों की आयु 15 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 
  • इस कार्ड के लिए भारतीय निवासी और अनिवासी भारतीय दोनों अप्लाई कर सकते हैं। 
  • आपके पास एक अच्छा Credit History होना होना चाहिए।

 


एक्सिस बैंक नियो क्रेडिट कार्ड शुल्क (Axis Bank Neo Credit Card Fees & Charges in Hindi)

Axis Bank Neo Credit Card कार्डधारक को इस क्रेडिट कार्ड के लिए एक्सिस बैंक को कुछ शुल्क भी देने पड़ते हैं। आगे बैंक द्वारा लिए जाने वाले शुल्क के बारे में विस्तार से बताया गया है। चलिए Axis Bank Neo Credit Card पर लगने वाले शुल्क के बारे में जाने। 

1. ज्वाइनिंग शुल्क:

Axis Bank Neo Credit Card के लिए ज्वाइनिंग शुल्क के रूप में ₹250 लिए जाते हैं, लेकिन अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से 45 दिनों में 2500 रुपए का खर्च कर देते हैं तो आपकी ज्वाइनिंग शुल्क को माफ कर दिया जाता है। 


2. वार्षिक शुल्क:

इस कार्ड के लिए वार्षिक शुल्क प्रथम वर्ष के लिए शून्य है, जबकि द्वितीय वर्ष से वार्षिक शुल्क ₹250 देना पड़ता है। 


3. ऐड-ऑन कार्ड जॉइनिंग और वार्षिक शुल्क:

ऐड-ऑन कार्ड ज्वाइनिंग और वार्षिक शुल्क शून्य है। 


4. नकद निकासी शुल्क:

अगर आप Axis Bank Neo Credit Card के माध्यम से नगद राशि की निकासी करते हैं तो  निकाली गई नगद राशि का 2.5% शुल्क के रूप में देना पड़ता है। 


5. देर से भुगतान शुल्क:

अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान देरी से करते हैं तो आपको अतिरिक्त शुल्क के रूप में 100 से ₹700 के बीच भुगतान करना पड़ेगा। 

 

आवेदन करने के लिए एक्सिस बैंक नियो क्रेडिट कार्ड दस्तावेज (Axis Bank Neo Credit Card Eligibility Documents to Apply in Hindi)

Axis Bank Neo Credit Card के लिए आवेदन करते समय आपको निम्नलिखित दस्तावेज को देना पड़ता है।  इन दस्तावेजों में शामिल है-

 

  • फॉर्म 60
  • पहचान प्रमाण- 
    • पैन कार्ड
    • आधार कार्ड
    • ड्राइविंग लाइसेंस
    • पासपोर्ट
  • पता प्रमाण-
    • पासपोर्ट
    • बिजली बिल
    • टेलीफोन बिल
    • राशन कार्ड
  • नवीनतम वेतन पर्ची/फॉर्म 16/आईटी रिटर्न की प्रति

 

 

 

एक्सिस बैंक नियो क्रेडिट कार्ड लिमिट (Axis Bank Neo Credit Card Maximum Limit in Hindi)

Axis Bank Neo Credit Card के लिए आवेदन करते समय हम यह जानना चाहते हैं कि इस क्रेडिट कार्ड द्वारा दी जाने वाली क्रेडिट लिमिट क्या है?


बैंक द्वारा क्रेडिट लिमिट दिए जाने से पहले आवेदक की आय और क्रेडिट स्कोर को ध्यान में रखा जाता है। अगर आपकी आय अधिक है और आपका क्रेडिट स्कोर भी अधिक है तो आपको उच्च क्रेडिट सीमा प्राप्त करने की पूरी संभावनाएं हैं। 


हालांकि यह आवश्यक है कि आप अपने क्रेडिट लिमिट को उतना ही रखें जितना कि आवश्यक हो नहीं तो आप ऋण जाल में फंस सकते हैं। आविवेकपूर्ण खर्च आपके क्रेडिट कार्ड बिल को अनावश्यक रूप से बड़ा सकता है। अगर आप ऐसे ही कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो आप लंबे समय तक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अधिकतम लाभ कमाने की स्थिति होंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *