Bajaj Allianz Comprehensive Car Insurance in Hindi (बजाज आलियांज व्यापक कार बीमा)

Bajaj
Allianz Comprehensive Car Insurance in Hindi (बजाज
आलियांज व्यापक
कार बीमा)


Table of
Contents

  • What Bajaj
    Allianz Comprehensive Car Insurance in Hindi?
  • Bajaj Allianz
    Comprehensive Car Insurance Benefits 
    in Hindi
  • Bajaj Allianz
    Comprehensive Car Insurance Coverage 
    in Hindi
  • Bajaj Allianz
    Comprehensive Car Insurance Exclusions 
    in Hindi

 

बजाज आलियांज कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस क्या है? (What Bajaj Allianz Comprehensive Car Insurance in Hindi?)

Bajaj Allianz Comprehensive Car Insurance पॉलिसी के बारे में जानने से पहले हमें यह जानना आवश्यक है कि एक व्यापक कार बीमा पॉलिसी होती क्या है? एक व्यापक कार बीमा पॉलिसी वह होती है जिसमें तृतीय पक्ष कवर के साथ-साथ  स्वयं से या किसी अन्य माध्यम से होने वाली कार क्षति को भी कवर किया जाता है। इसका दायरा बहुत व्यापक होता है। यह आपके कार को पूर्ण रूप से कवच प्रदान करने का कार्य करती है। इसके अतिरिक्त आप एक Comprehensive Car Insurance पॉलिसी में अपनी आवश्यकता के अनुसार ऐड-ऑन कवर भी जोड़ सकते हैं। 


बजाज आलियांज द्वारा एक Comprehensive Car Insurance पॉलिसी की पेशकश की जाती है। इसके माध्यम से आप अपने कार की संपूर्ण सुरक्षा के लिए कवरेज खरीद सकते हैं। साथ ही आप अतिरिक्त कवरेज को बढ़ाने के लिए इसके द्वारा प्रदान किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के ऐड-ऑन कवर को भी जोड़ सकते हैं। इन ऐड-ऑन कवर में जैसे- जीरो डिप्रेशिएशन कवर, रोडसाइड असिस्टेंट कवर, इंजन प्रोटक्शन कवर, एक्सेसरीज कवर आदि शामिल होते हैं। क्योंकि इसका कवरेज काफी व्यापक होता है। अतः इसमें दिया जाने वाला प्रीमियम भी अन्य बीमा की तुलना में अधिक होता है। 

 

 


बजाज आलियांज
व्यापक कार बीमा लाभ ( Bajaj Allianz Comprehensive Car Insurance Benefits in Hindi)

बजाज आलियांज कंप्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी द्वारा निम्नलिखित लाभ प्राप्त किए जा सकते हैं-


  • बजाज आलियांज का दावा निपटान अनुपात काफी उच्च है। इसके द्वारा त्वरित और आसान प्रक्रिया के माध्यम से दावों का निपटान किया जाता है। इसके लिए इंतजार करने की आवश्यकता नहीं होती है। यह ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से आपकी सुविधा के अनुसार किया जा सकता है। 
  • Bajaj Allianz Comprehensive Car Insurance पॉलिसी आपको तृतीय पक्ष की देनदारियों के साथ-साथ अन्य व्यापक कवरेज भी प्रदान करती है। अतः आप एक ही बीमा पॉलिसी में एक व्यापक कार इंश्योरेंस के सभी लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 
  • बजाज आलियांज कंप्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी में आप अपनी आवश्यकता के अनुसार ऐड-ऑन कवर भी जोड़ सकते हैं। यह ऐड-ऑन कवर आपके कार को अतिरिक्त सुरक्षा कवच प्रदान करने का कार्य करती है। हालांकि आपको ऐड-ऑन कवर प्राप्त करने के लिए कुछ अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान भी करना पड़ता है। 
  • बजाज आलियांज व्यापक कार इंश्योरेंस में स्वयं से किये गये नुकसान  के लिए भी क्षतिपूर्ति प्रदान की जाती है। 
  • बजाज आलियांज व्यापक कार बीमा पॉलिसी में आपको पूरे भारत में कैशलेस गैरेज मरम्मत की सुविधा भी प्रदान की जाती है। आप इसके माध्यम से बिना भुगतान किए कैशलेस माध्यम से भी बीमा कंपनी द्वारा अपना कार की मरम्मत करवा सकते हैं। 

 

बजाज आलियांज
कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस प्लान के तहत क्या-क्या शामिल है? (Bajaj Allianz Comprehensive Car Insurance Plan Coverage in Hindi)

अब हम बजाज आलियांज व्यापक कार बीमा में मिलने वाले व्यापक कवरेज के बारे में चर्चा करेंगे। Bajaj Allianz Comprehensive Car Insurance प्लान आपको निम्नलिखित कवरेज प्रदान करता है- 


1. तीसरे पक्ष
की देनदारियां:

यह पॉलिसी  तीसरे पक्ष को हुए नुकसान के लिए और जरुरत पड़ने पर कानूनी सहायता के लिए सुविधा प्रदान की जाती है। यह तीसरे पक्ष की संपत्ति या वाहन क्षति के लिए रु. 7.5 लाख तक बीमा राशि प्रदान कर सकती है। 

 

2. कार की चोरी:

अगर बीमाधारक की कार चोरी हो जाती है तो इस मामले में बजाज आलियांज व्यापक कार बीमा द्वारा बीमा कवर प्रदान किया जाता है और कार के मूल्य के बराबर राशि बीमाधारक व्यक्ति को प्रदान की जाती है। 

 

3. प्राकृतिक आपदा:

प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, भूकंप आदि कारण से होने वाली कार को किसी प्रकार की क्षति को भी इस पॉलिसी के माध्यम से कवर किया जाता है। 

 

4. मानव निर्मित
आपदा:

इसे मानव निर्मित आपदा जैसे दंगे। हड़ताल आदि कारण से होने वाली क्षति को भी कवर किया जाता है। 

 

 

 

बजाज आलियांज
कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस के तहत क्या शामिल नहीं है? ( Bajaj Allianz Comprehensive Car Insurance Exclusion in Hindi)

बजाज आलियांज व्यापक कार बीमा निम्नलिखित परिस्थितियों में कवरेज प्रदान नहीं करता है-

  • शराब या नशे में कार चलने से हुआ नुकसान।
  • संघर्ष या युद्ध, विद्रोह के कारण हुआ नुकसान। 
  • परमाणु जोखिम के मामले में हुआ नुकसान।
  • वैध लाइसेंस के बिना कार चलाना। 
  • अगर नुकसान किसी पूर्व निर्धारित भौगोलिक सीमा से परे दुर्घटना में होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *