Bajaj Allianz Life Insurance in Hindi (बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस इन हिंदी)

Bajaj Allianz Life Insurance Policy Details in Hindi (बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी इन हिंदी)

इस लेख में हम आपको बजाज आलियांज लाइफ द्वारा पेश किए जाने वाले इंश्योरेंस प्लान के बारे में डिटेल इंफॉर्मेशन देंगे। आप इन इंश्योरेंस प्लान में से अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी प्लान का चुनाव इस लेख को पढ़ने के बाद आसानी से कर सकते हैं।
तो चलिए बजाज आलियांज लाइफ द्वारा पेश किए जाने वाले इंश्योरेंस प्लान के बारे में और अधिक विस्तार से जानने का प्रयास करें। 




Table of Contents

  • Bajaj Allianz
    Life Insurance in Hindi
    • Bajaj Allianz Life Term Insurance Plans in Hindi
    • Bajaj Allianz Life Investment Plans in Hindi
    • Bajaj Allianz Life Savings Plans in Hindi
    • Bajaj Allianz Life Unit Linked Insurance Plans in Hindi
    • Bajaj Allianz Life Retirement Plans in Hindi
    • Bajaj Allianz Life Group Life Insurance in Hindi
    • Bajaj Allianz Life Child Plans in Hindi
    • Bajaj Allianz
      Life Health Plans in Hindi

 


बजाज आलियांज लाइफ द्वारा भारत में विभिन्न प्रकार के इंश्योरेंस प्लान के विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं। बजाज आलियांज लाइफ द्वारा भारत में टर्म इंश्योरेंस प्लान, सेविंग्स प्लान, यूलिप प्लान, इन्वेस्टमेंट प्लान, रिटायरमेंट प्लान, चाइल्ड प्लान, ग्रुप प्लान, हेल्थ प्लान जैसे अनेकों इंश्योरेंस प्लान की पेशकश भारतीय बीमा बाजार में की गई है। 


कोई भी व्यक्ति जो एक सस्ते प्रीमियम पर जीवन बीमा कवरेज का लाभ प्राप्त करना चाहता है वह बजाज आलियांज लाइफ द्वारा पेश किए गए इंश्योरेंस प्लान के साथ जा सकता है। यह प्लान आपको बहुत ही किफायती प्रीमियम पर प्राप्त होते हैं।  साथ ही बजाज आलियांज लाइफ की ग्राहक सेवा उच्च कोटि की है। अतः आप इस प्लान को भारत के किसी भी कोने से खरीद सकते हैं। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर अपनी समस्या का समाधान भी तुरंत प्राप्त कर सकते हैं। 

तो चलिए बजाज आलियांज लाइफ द्वारा पेश किए गए विभिन्न इंश्योरेंस प्लान के बारे में और अधिक जानकारी हासिल करें। 


1. बजाज आलियांज लाइफ़ टर्म इंश्योरेंस प्लान (Bajaj Allianz Life Term Insurance Plans in Hindi)

बजाज आलियांज लाइफ द्वारा पेश किया जाने वाला टर्म इंश्योरेंस प्लान सामान्य जीवन बीमा का ही एक प्रकार है। इसमें सामान्य जीवन बीमा की तुलना में अधिकतम जीवन बीमा कवरेज प्रदान किया जाता है। बीमित व्यक्ति की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु होने पर नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है। 


एक टर्म इंश्योरेंस प्लान में अगर बीमित व्यक्ति पॉलिसी अवधि की समाप्ति तक जीवित रहता है तो उसे किसी भी प्रकार का लाभ प्रदान नहीं किया जाता है। 


लेकिन अब बीमा बाजार में ऐसे भी टर्म प्लान उपलब्ध हैं जिनमें आप अपने द्वारा भुगतान किए गए प्रीमियम को पॉलिसी अवधि की समाप्ति के बाद वापस प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि आपको इसके लिए अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है। 


बजाज आलियांज लाइफ द्वारा भारत में निम्नलिखित टर्म इंश्योरेंस प्लान की पेशकश की गई है-


  • Bajaj Allianz Life Smart Protect Goal
  • Bajaj Allianz Life eTouch Online Term 
  • Bajaj Allianz Life Secure
  • Bajaj Allianz LifeStyle Secure
  • Bajaj Allianz iSecure
  • Bajaj Allianz iSecure More
  • Bajaj Allianz iSecure Loan
  • Bajaj Allianz Saral Jeevan Bima



2. बजाज आलियांज लाइफ इन्वेस्टमेंट प्लान (Bajaj Allianz Life Investment Plans in Hindi)

बजाज आलियांज लाइफ द्वारा पेश किए गए इन्वेस्टमेंट प्लान के माध्यम से आप जीवन कवर प्राप्त करने के साथ-साथ निवेश योजना का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके माध्यम से अब भविष्य अपने वित्तीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एक बेहतर योजना बना सकते हैं। 


यह प्लान आपको कई प्रकार के विकल्पों में उपलब्ध होता है। आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी प्रांत विकल्प का चुनाव करके एक बजाज आलियांज लाइफ इन्वेस्टमेंट प्लान का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 


बजाज आलियांज लाइफ द्वारा निम्नलिखित इन्वेस्टमेंट प्लान पेश किए गए हैं-

  • Bajaj Allianz Life Flexi Income Goal
  • Bajaj Allianz Invest Assure
  • Bajaj Allianz Elite Assure
  • Bajaj Allianz Life My Wealth Goal
  • Bajaj Allianz Life Capital Assure Goal
  • Bajaj Allianz Life Capital Goal Suraksha



3. बजाज एलियांज लाइफ सेविंग्स प्लान (Bajaj Allianz Life Savings Plans in Hindi)

बजाज आलियांज लाइफ द्वारा भारतीय बीमा बाजार में ऐसे इंश्योरेंस प्लान की पेशकश भी की गई है जिसके माध्यम से आप जीवन कवर प्राप्त करने के साथ-साथ बचत योजना का लाभ भी प्राप्त कर सकते है। इसके माध्यम से आप अपने भविष्य के लिए एक कोष का निर्माण करके अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते है। 


बजाज आलियांज लाइफ द्वारा विभिन्न प्रकार के सेविंग प्लान की पेशकश की गई है, जो निम्न है-


  • Bajaj Allianz Life Guaranteed Saving Goal
  • Bajaj Allianz Life POS Goal Suraksha
  • Bajaj Allianz Life Guaranteed Income Goal
  • Bajaj Allianz Cash Assure
  • Bajaj Allianz Life Super Life Assure
  • Bajaj Allianz Life Income Assure
  • Bajaj Allianz Save Assure



4. बजाज आलियांज लाइफ यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (Bajaj Allianz Life Unit Linked Insurance Plans in Hindi)

एक यूलिप प्लान में आपको बाजार से जुड़े फंड में निवेश करने का विकल्प मिलता है। साथ ही आप एक जीवन कवर का लाभ भी प्राप्त करते हैं। बजाज आलियांज लाइफ द्वारा पेश किए जाने वाले यूनिट लिंक्ड प्लान आपको यूलिप प्लान का लाभ प्राप्त करने के योग्य बनाते हैं। 


इसके माध्यम से आप अपने धन को बाजार से जुड़े फंड में निवेश करके बाजार के अनुसार अतिरिक्त लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 


बजाज आलियांज लाइफ द्वारा निम्नलिखित यूलिप प्लान की पेशकश की गई है-


  • Bajaj Allianz Life Smart Wealth Goal
  • Bajaj Allianz Life Goal Assure
  • Bajaj Allianz Life LongLife Goal
  • Bajaj Allianz Future Gain
  • Bajaj Allianz Life Future Wealth Gain
  • Bajaj Allianz Fortune Gain
  • Bajaj Allianz Life Goal Based Saving
  • Bajaj Allianz Life Principal Gain




5. बजाज एलियांज लाइफ़ रिटायरमेंट प्लान (Bajaj Allianz Life Retirement Plans in Hindi)

बजाज आलियांज लाइफ द्वारा पेश किए गए रिटायरमेंट प्लान आपको रिटायरमेंट के बाद की योजना बनाने में सक्षम बनाते हैं। इसके माध्यम से आप रोजगार में रहते हुए रिटायरमेंट के बाद के लिए अपने वित्तीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक योजना बना सकते हैं। 


इसके माध्यम से आप एक कोष का निर्माण करते हैं जो आपको रिटायरमेंट के बाद अतिरिक्त आय का विकल्प प्रदान करता है। इस आय को आप एकमुश्त या मासिक रूप से रूप में प्राप्त करने का विकल्प भी चुन सकते हैं। 


बजाज आलियांज लाइफ द्वारा निम्नलिखित रिटायरमेंट प्लान भारतीय बाजार में पेश किए गए हैं-




6. बजाज आलियांज लाइफ ग्रुप लाइफ इंश्योरेंस (Bajaj Allianz Life Group Life Insurance in Hindi)

बजाज आलियांज लाइफ द्वारा ग्रुप इंश्योरेंस प्लान की पेशकश भी की गई है। यह  प्लान नियोक्ताओं के लिए काफी लाभकारी साबित होते हैं। इसके माध्यम से वह अपने कर्मचारियों को एक जीवन बीमा कवर प्रदान कर सकते हैं। 


ग्रुप लाइफ इंश्योरेंस प्लान लेने पर नियोक्ताओं को कर लाभ तो मिलता ही है। साथ में न्यूनतम प्रीमियम पर वह अपने कर्मचारियों को बीमा की सुविधा प्रदान कर सकते हैं। 


बजाज आलियांज लाइफ द्वारा लाइव द्वारा निम्नलिखित को पेंशन प्लान पेश किए गए हैं-

  • Bajaj Allianz Life Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana
  • Bajaj Allianz Life Group Term Life
  • Bajaj Allianz Life Group Superannuation Secure
  • Bajaj Allianz Life Group Credit Protection Plus
  • Bajaj Allianz Life Group Sampoorna Suraksha Kavach
  • Bajaj Allianz Life Group Employee Care
  • Bajaj Allianz Life Group Employee Benefit
  • Bajaj Allianz Life Group Sampoorna Jeevan Suraksha



7. बजाज आलियांज लाइफ चाइल्ड प्लान (Bajaj Allianz Life Child Plans in Hindi)

बजाज आलियांज लाइफ द्वारा पेश किए गए चाइल्ड प्लान के माध्यम से अभिभावक अपने बच्चो को बीमा कवरेज का लाभ प्रदान कर सकते है। अगर आपकी मृत्यु हो जाती है तो आपके बाद आपके बच्चे की शिक्षा संबंधित सभी जरूरतों को इंश्योरेंस प्लान के माध्यम से पूरा किया जाता है। 


बजाज आलियांज लाइफ द्वारा निम्नलिखित चाइल्ड प्लान भारतीय बीमा बाजार में पेश किए गए हैं-


  • Bajaj Allianz Life Lifelong Assure 
  • Bajaj Allianz Young Assure 
  • Bajaj Allianz LongLife Goal 



8. बजाज आलियांज लाइफ हेल्थ प्लान (Bajaj Allianz Life Health Plans in Hindi)

बजाज आलियांज लाइफ द्वारा पेश किए गए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के माध्यम से आप स्वास्थ्य संबंधित किसी भी आपात आवश्यकता के समय एक इंश्योरेंस कवरेज के माध्यम से लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 


इसके माध्यम से आपके अस्पताल से संबंधित सभी खर्च और इलाज में लगने वाले खर्चों को कवर किया जाता है। अतः अगर आप हेल्थ से संबंधित किसी इंश्योरेंस प्लान की खोज कर रहे हैं तो आप बजाज आलियांज लाइफ के हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के साथ जा सकते हैं। 


बजाज आलियांज लाइफ द्वारा निम्न हेल्थ इंश्योरेंस प्लान पेश किए गए हैं-

  • Bajaj Allianz Life Healthcare Goal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *