बजाज कार्ड से क्या क्या खरीद सकते हैं? (Bajaj Finance Card Se Kya Kya Khareed Sakte Hain?)
बजाज कार्ड से क्या क्या खरीद सकते हैं? (Bajaj Finance Card Se Kya Kya Khareed Sakte Hain?)
आज हम इस लेख में बजाज कार्ड से क्या क्या खरीद सकते हैं? के बारे में चर्चा करेंगे। इस लेख के माध्यम से आप इस संबंध में जानकारी प्राप्त करेंगे कि आप अपने बजाज फाइनेंस कार्ड से क्या क्या खरीद सकते हैं।
बजाज फाइनेंस कार्ड आप को सुविधाजनक रूप से शॉपिंग करने का लाभ प्रदान करता है। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार बजाज फाइनेंस कार्ड के माध्यम से खरीदारी कर सकते हैं।
आप अपने बजाज फाइनेंस कार्ड के माध्यम से मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, लाइफ़स्टाइल प्रोडक्ट, लाइफ केयर सर्विस या अपने अन्य मनपसंद की वस्तुओं को खरीद सकते हैं। इस खरीदी गई वस्तु के मूल्य को आप आसान EMI किस्तों में चुका सकते हैं। यह EMI 3 से लेकर 24 महीनों की अवधि तक बजाज फाइनेंस कार्ड द्वारा मिलती है। इस ईएमआई पर आपको किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं देना पड़ता है। यही बजाज फाइनेंस कार्ड को अन्य क्रेडिट कार्ड की तुलना में अलग बनाती है।
बजाज फाइनेंस कार्ड द्वारा मिलने वाले आकर्षक लाभ को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति बजाज फाइनेंस कार्ड के लिए आवेदन करना चाहता है, ताकि वह बजाज फाइनेंस कार्ड द्वारा मिलने वाले ऑफर का लाभ उठा सके।
यह प्रश्न की बजाज कार्ड से क्या क्या खरीद सकते हैं? काफी सीधा और सरल है। आप अपने बजाज फाइनेंस कार्ड के माध्यम से अपने पसंदीदा प्रोडक्ट को आसान मासिक किस्तों में खरीद सकते हैं। आप भारत में स्थित विभिन्न शहरों में मौजूद बजाज फाइनेंस कार्ड रिटेल पार्टनर स्टोर्स से अपने मनपसंद प्रोडक्ट को आसानी से खरीद सकते हैं। आप बजाज फाइनेंस कार्ड के रिटेल पार्टनर स्टोर के विकल्पों को बजाज फिनसर्व वेबसाइट के स्टोर लोकेटर पेज पर जाकर अपने शहर और कैटेगरी का विवरण डालकर आसानी से देख सकते हैं।
बजाज फाइनेंस कार्ड के रिटेल पार्टनर में रिलायंस डिजिटल, विजय सेल्स, बिग बाजार, ब्रांड फैक्ट्री, लॉरेंस एंड मेयो, रीबॉक शॉपर्स स्टॉप, कॉक्स एंड किंग्स, गोल्ड जिम आदि शामिल है।
इसके अतिरिक्त बजाज फाइनेंस कार्ड के ऑनलाइन पार्टनर जैसे- अमेजॉन, मेकमायट्रिप, फ्लिपकार्ट, यात्रा आदि पर भी बजाज फाइनेंस कार्ड के माध्यम से खरीदारी कर सकते हैं।
इस प्रकार हमने यह जाना कि आप अपने बजाज फाइनेंस कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीदारी कर सकते हैं। मोटे तौर पर देखा जाए तो आप निम्नलिखित सामानों को आसानी से बजाज फाइनेंस कार्ड से खरीद सकते हैं-
1. मोबाइल:
आप बजाज फाइनेंस कार्ड के माध्यम से अपने पसंदीदा मोबाइल को आसान मासिक किस्तों में खरीद सकते हैं। मोबाइल चाहे सस्ता हो या महंगा आप इसे आसान मासिक किस्तों में बदलकर अपनी सुविधा के अनुसार चुका सकते हैं। आपको इस ईएमआई पर किसी प्रकार के अतिरिक्त शुल्क या ब्याज देने की आवश्यकता नहीं होती है। अतः आप जितने कीमत का मोबाइल खरीदते हैं आपको इतनी कीमत ही एमआई के माध्यम से देनी होती है।
2. इलेक्ट्रॉनिक:
आप अपने बजाज फाइनेंस कार्ड के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक सामान भी आसानी से खरीद सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक सामान में लैपटॉप आदि शामिल होते हैं। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी इलेक्ट्रॉनिक सामान का चुनाव करके उसे आसान मासिक किस्तों में बदल कर चुका सकते हैं।
3. Appliances:
अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से टीवी, रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशन आदि की खरीदारी भी कर सकते हैं और इसे बजाज फाइनेंस कार्ड के माध्यम से ईएमआई में बदलवा कर आसान मासिक किस्तों में चुका सकते हैं।
4. फर्नीचर:
अगर आप महंगे फर्नीचर की खरीदारी करना चाहते हैं, लेकिन आपके पास अभी इतना धन नहीं है कि आप उस फर्नीचर को खरीद सके तो आप एक बजाज फाइनेंस कार्ड के माध्यम से आसानी से उस फर्नीचर को खरीद सकते हैं तथा उसकी कीमत को आप बाद में आसान मासिक किस्तों में बदल कर चुका सकते हैं।
5. लाइफ स्टाइल प्रोडक्ट्स:
आप अपने बजाज फाइनेंस कार्ड के माध्यम से लाइफ़स्टाइल प्रोडक्ट्स को भी खरीद सकते हैं। इसमें भी आपको ईएमआई सुविधा का लाभ मिलता है।
6. लाइफ केयर सर्विसेज:
बजाज फाइनेंस कार्ड आपको लाइफ केयर सर्विस कला उठाने का विकल्प भी प्रदान करता है। आप इसके माध्यम से इस सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं।