Bharti Axa Life Insurance in Hindi (भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस)

Bharti Axa Life Insurance in Hindi (भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस)

इस लेख में हम आपको भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस क्या है?, भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस प्लान की विशेषताएं, भारती एक्सा जीवन बीमा योजना के लाभ, भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस योजनाओं का विवरण आदि के बारे में जानकारी देंगे। 


Table of
Contents

  • What is
    Bharti AXA Life Insurance in Hindi
  • Bharti AXA
    Life Insurance Plan Features in Hindi
  • Bharti AXA
    Life Insurance Plan Benefits in Hindi
  • Bharti AXA
    Life Insurance Plans Details in Hindi
    • Bharti Axa Life Term Insurance 
    • Bharti Axa Life Savings Plan
    • Bharti Axa Life Retirement Plans
    • Bharti Axa Life Child Education Plans


भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस क्या है? (What is Bharti AXA Life Insurance in Hindi)

भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी भारत में बीमा उत्पाद उपलब्ध कराने वाली अग्रणी बीमा कंपनी है। यह कंपनी भारती एंटरप्राइजेज और एक्सा के बीच एक संयुक्त उद्यम है। इसकी स्थापना 27 अक्टूबर, 2005 को किया गया था। इसमें भारती की 51% और एक्सा की 49% हिस्सेदारी है।


भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी द्वारा भारत में बीमा उत्पाद काफी किफायती प्रीमियम पर उपलब्ध कराये जाते है। भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के द्वारा टर्म प्लान, लाइफ प्लान, हेल्थ प्लान, सेविंग्स प्लान,यूलिप प्लान, रिटायरमेंट प्लान, चाइल्ड प्लान, ग्रुप प्लान जैसे बीमा उत्पाद पेश किये जाते है।



भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस प्लान की विशेषताएं और लाभ (Bharti AXA Life Insurance Plan Features and Benefits in Hindi)

भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस प्लान की विशेषताएं और लाभ निन्म है-


1. लम्बा जीवन कवरेज

भारती एक्सा लाइफ आपको लम्बीअवधि के लिए बीमा कवर प्रदान करने की पेशकश करता है। 

2. मृत्यु लाभ 

पॉलिसीधारक मृत्यु के मामले में पॉलिसीधारक के परिवारवालो को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है। 

3. परिपक्वता लाभ

पॉलिसीधारक व्यक्ति को पॉलिसी अवधि के समाप्त होने पर परिपक्वता लाभ (Maturity Benefit) प्रदान किया जाता है। 

4. प्रीमियम भुगतान विकल्प 

भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के लिए दिए जाने वाले प्रीमियम का भुगतान आप मासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक रूप से अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते हैं। 

5. राइडर

इसमें आपको राइडर जोड़कर कवरेज बढ़ाने का विकल्प मिलता है। 

6. सस्ती पॉलिसी 

भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस अन्य बीमा पॉलिसियों की तुलना में कम भुगतान पर अधिक से अधिक लाभ प्रदान करने की पेशकश करती हैं। 

8. कर लाभ

इस इंश्योरेंस पॉलिसी के द्वारा आप आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C और 10 (10D) के तहत कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 



भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस योजनाओं का विवरण (Bharti AXA Life Insurance Plans Details in Hindi)

भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस योजनाओं का विवरण निन्म है-


1. Bharti Axa Life Term Insurance 

भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस द्वारा पेश किए जाने वाले टर्म इंश्योरेंस प्लान में आप एक जीवन बीमा कवरेज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। एक टर्म इंश्योरेंस प्लान जीवन बीमा का ही प्रकार होता है, लेकिन आपको टर्म प्लान में सामान्य जीवन बीमा की तुलना में अधिक बीमा राशि प्रदान की जाती है। 


अगर पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो इस मामले में नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है। यह ध्यान देने योग्य बात है कि एक टर्म प्लान में अगर पॉलिसी अवधि की समाप्ति तक बीमित व्यक्ति जीवित रहता है तो उसे किसी भी प्रकार का लाभ प्रदान नहीं किया जाता है। 


भारती एक्सा लाइफ द्वारा निम्नलिखित टर्म इंश्योरेंस प्लान भारतीय बीमा बाजार में ग्राहकों को उपलब्ध कराए गए हैं-

  • Bharti AXA Life Flexi Term Pro
  • Bharti AXA Life POS Saral Jeevan Bima Yojana
  • Bharti AXA Life Saral Jeevan Bima Plan
  • Bharti AXA Life Flexi Term Plan
  • Bharti AXA Life Grameen Jeevan Bima Yojana


2. Bharti Axa Life Savings Plan

भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस ऐसे ग्राहकों के लिए, जो जीवन कवर के साथ-साथ एक सेविंग प्लान का लाभ उठाना चाहते है, उनके लिए सेविंग्स प्लान की पेशकश की गयी है। इसके मध्यम से आप पॉलिसी अवधि के दौरान जीवन बीमा कवर का लाभ प्राप्त करते हैं। साथ ही पॉलिसी अवधि के दौरान किए गए बचत को आपको पॉलिसी अवधि की समाप्ति के बाद प्रदान किया जाता है। 

इस बचत को आप एकमुश्त राशि के रूप में या नियमित आय के रूप में प्राप्त करने का विकल्प चुन सकते हैं। अतः ऐसे व्यक्ति जो एक जीवन कवर के साथ-साथ सेविंग प्लान लेना चाहते है वो भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के सेविंग प्लान के साथ जा सकते हैं। 


भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस द्वारा भारत में निम्नलिखित सेविंग प्लान पेश किए गए हैं-

  • Bharti AXA Life Guaranteed Wealth Pro
  • Bharti AXA Life Shining Stars
  • Bharti AXA Life Super Series
  • Bharti AXA Life Guaranteed Income Pro
  • Bharti AXA Life Super Endowment Plan
  • Bharti AXA Life Unnati
  • Bharti AXA Life Elite Advantage
  • Bharti AXA Life Monthly Income Plan+
  • Bharti AXA Life Dhan Varsha
  • Bharti AXA Life Samriddhi
  • Bharti AXA Life Monthly Advantage
  • Bharti AXA Life Secure Income Plan
  • Bharti AXA Life POS Saral Bachat Yojana
  • Bharti AXA Life Child Advantage
  • Bharti AXA Life Flexi Save


3. Bharti Axa Life Retirement Plans

भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस द्वारा पेश किए जाने वाले रिटायरमेंट प्लान आपको रिटायरमेंट के लिए एक योजना बनाने का विकल्प प्रदान करते हैं। इसके माध्यम से आप नौकरी में रहते हुए अपने रिटायरमेंट के लिए एक योजना आसानी से बना सकते हैं। 


भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस द्वारा पेश किए जाने वाले रिटायरमेंट प्लान में आपको पॉलिसी अवधि की समाप्ति के बाद नियमित आय का स्रोत बनाने में सहायता प्रदान की जाती है। साथ ही अगर पॉलिसी अवधि के दौरान आपकी मृत्यु हो जाती है तो इस मामले में नामांकित व्यक्ति को बीमा राशि का लाभ प्रदान किया जाता है। 


भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस द्वारा निम्नलिखित रिटायरमेंट प्लान पेश किए जाते हैं-

  • Bharti AXA Life Guaranteed Wealth Pro
  • Bharti AXA Life Saral Pension
  • Bharti AXA Life Ajeevan Sampatti+
  • Bharti AXA Life Grow Wealth
  • Bharti AXA Life Super Endowment Plan
  • Bharti AXA Life Dhan Varsha


4. Bharti Axa Life Child Education Plans

भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस द्वारा चाइल्ड प्लान की पेशकश भी की जाती है। इसके माध्यम से ऐसे अभिभावक, जो अपने बच्चों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए एक इंश्योरेंस प्लान की खोज कर रहे हैं, के लिए यह काफी लाभकारी साबित हो सकता है। 


इसके माध्यम से पॉलिसी अवधि तक अगर आपकी आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो इस मामले में बीमा राशि के माध्यम से आपके बच्चों की शिक्षा को बिना किसी रूकावट के पूरा किया जाता है। आप एक भारती एक्सा लाइफ चाइल्ड प्लान के माध्यम से अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं। 

भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस द्वारा निम्नलिखित चाइल्ड प्लान पेश किए जाते हैं-

  • Bharti AXA Life Guaranteed Wealth Pro
  • Bharti AXA Life Shining Stars
  • Bharti AXA Life Super Series
  • Bharti AXA Life Child Advantage
  • Bharti AXA Life Elite Advantage

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *