CC loan in Hindi | Cash Credit Loan in Hindi

CC loan in Hindi प्रत्येक व्यवसाय को अपने प्रतिदिन के कार्य की देखभाल के लिए एक नियमित नगद प्रवाह की आवश्यकता होती है। यदि व्यवसाय के लिए कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं को समय पर ठीक से पूरा नहीं किया जाता है तो उस व्यवसाय के संचालन के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है। 

 

CC Loan (Cash Credit Loan) व्यवसाय की इसी प्रकार की आवश्यकता को पूरा करने के लिए विकसित किए जाते हैं। व्यवसाय द्वारा CC Loan (Cash Credit Loan) के माध्यम से प्राप्त निधियों का उपयोग अपने दिन प्रतिदिन के कार्यों जैसे कच्चे माल की खरीद, मशीनरी खरीद, ओवरहेड लागत, ऋण निपटान, इन्वेंट्री लागत आदि सहित अन्य प्रकार के परिचालन खर्चों के लिए किया जा सकता है। 

 

CC Loan (Cash Credit Loan) लेने वाली कंपनियों को ऋणदाता को Collateral (उधार चुकाने में असमर्थता के कारण बदले में दी जाने वाली संपत्ति या मूल्‍यवान वस्‍तुएँ) प्रदान करना होता है क्योंकि यदि कंपनी लिए गए ऋण को चुकाने में असमर्थ होती है तो ऋणदाता द्वारा Collateral के माध्यम से अपनी क्षति की पूर्ति की जा सके। कंपनी Collateral के रूप में संपत्ति जैसे अपने इन्वेंटरी, कार्य प्रगति के समान आदि को CC Loan (Cash Credit Loan) के Collateral के रूप में गिरवी रख सकती है। 

 

CC Loan (Cash Credit Loan) के माध्यम से प्राप्त होने वाले ऋण के लिए ऋण  दाता द्वारा कंपनी के लिए एक चालू खाता खोला जाता है, जिसमें ऋणदाता द्वारा स्वीकृत ऋण धनराशि को डाल दिया जाता है और जब भी कंपनी को कार्यशील पूंजी की आवश्यकता होती है तो वह इस चालू खाते से ऋणदाता द्वारा प्रदान किए गए ऋण का उपयोग कर सकता है। 

 

तो चलिए CC Loan (Cash Credit Loan)  के विभिन्न पहलुओं और उद्योगों से उसके संबंध के बारे में विस्तार से चर्चा करें। 

कैश क्रेडिट लोन की विशेषताएं | CC Loan (Cash Credit Loan) Features in Hindi

  • कोई भी कंपनी अपने व्यवसाय की कार्यशील पूंजी की आवश्यकता के लिए CC Loan (Cash Credit Loan) प्राप्त कर सकता है। 
  • CC Loan (Cash Credit Loan) प्राप्त करने के लिए कंपनी को Collateral  के रूप में ऋणदाता के पास संपत्ति गिरवी रखनी पड़ती है। 
  • CC Loan (Cash Credit Loan) पर लगने वाला ब्याज केवल उसी राशि पर लगाया जाता है जिसका उपयोग ऋणप्राप्तकर्ता चालू खाते से निकल कर करता है ना कि दिए गए स्वीकृत राशि पर। 
  • CC Loan (Cash Credit Loan) प्रदान करने वाले ऋणदाता के पास स्वीकृत ऋण राशि को वापस लेने का अधिकार होता है। 
  • CC Loan (Cash Credit Loan) में ऋणदाता द्वारा कंपनी के नाम पर एक चेक बुक जारी की जाती है जिसका उपयोग कंपनी द्वारा अपने दिन प्रतिदिन के आवश्यकता के अनुसार आवश्यक राशि को निकालने के लिए किया जा सकता है। 
  • CC Loan (Cash Credit Loan) में कंपनी को दैनिक या साप्ताहिक आधार पर ऋणदाता को पुनः भुगतान करने का विकल्प प्रदान किया जाता है। 

कैश क्रेडिट लोन के लिए पात्रता | CC Loan (Cash Credit Loan) Eligibility in Hindi

 

CC Loan (Cash Credit Loan) के लिए ऋणदाता द्वारा निम्नलिखित कुछ पात्रता मानदंड निर्धारित किए गए हैं। इसकी चर्चा नीचे की गई है –

 

  • अधिकांश ऋणदाताओं द्वारा व्यवसाय के मालिक के लिए कम से कम 25 वर्ष की न्यूनतम आयु की पात्रता निर्धारित की गई है।  हालाकी न्यूनतम आयु की आवश्यकता बाजार में ऋणदाताओं के बीच भिन्न-भिन्न हो सकती है। CC Loan (Cash Credit Loan)  के लिए आपको इसके लिए न्यूनतम आयु सीमा को जानने के लिए संबंधित ऋणदाता कंपनी से संपर्क करना पड़ेगा। 
  • CC Loan (Cash Credit Loan) को प्राप्त करने के लिए कम से कम 3 साल का बिजनेस विंटेज होना चाहिए। बिजनेस विंटेज का अर्थ उन वर्षों की संख्या से है जिन वर्षों में व्यवसाय संचालन में रहा है। लेकिन बाजार में ऋणदाता के बीच यह आवश्यकता भी भिन्न-भिन्न हो सकती है। कुछ ऋणदाताओं द्वारा ऐसी कंपनियों को भी ऋण प्रदान किए जाते हैं जिनका व्यवसाय केवल 1 वर्ष पुराना होता है।  अतः इस संबंध में आपको संबंधित ऋणदाता कंपनी से संपर्क करना होगा। 
  • CC Loan (Cash Credit Loan) के लिए अप्लाई करने के लिए कंपनी को कम से कम 1 वर्ष के लिए आईटी रिटर्न दाखिल करना होगा। आवेदन के समय इससे संबंधित प्रमाण कंपनी द्वारा ऋणदाता को प्रस्तुत करना होगा। 
  • CC Loan (Cash Credit Loan) को प्राप्त करने के लिए कंपनी को ऋणदाता को Collateral प्रदान करना होगा। अगर किसी कारणवश कंपनी लिए गए ऋण का भुगतान करने में असमर्थ होती है तो ऋणदाता द्वारा इस Collateral को ज़ब्त कर लिया जाएगा। Collateral के रूप में कंपनी अपनी इन्वेंटरी, कार्य प्रगति के समान, कच्चे माल आदि को भी गिरवी रख सकती है। 

कैश क्रेडिट लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज | Documents required for CC Loan (Cash Credit Loan) in
Hindi

CC Loan (Cash Credit Loan) प्राप्त करने के लिए
आवेदक को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  • किसी कंपनी द्वारा CC Loan (Cash Credit Loan) लेने के लिए Chartered Accountant द्वारा प्रमाणित वित्तीय विवरण को प्रस्तुत करना होगा। 
  • CC Loan (Cash Credit Loan) लेने के लिए कंपनी को कम से कम 6 महीने का अपने अकाउंट डिटेल भी देना होगा। 
  • कंपनी को कम से कम 1 साल के लिए आईटी रिटर्न का विवरण भी प्रस्तुत करना होगा। 
  • आवश्यक हुआ तो कंपनी को अपने ऋण चुकौती रिकॉर्ड भी प्रस्तुत करना होगा। 
  • Collateral का प्रमाण कंपनी को CC Loan (Cash Credit Loan) लेने के समय देना होगा। 
  • इसके अतिरिक्त बैंक द्वारा मांगे गए अन्य प्रासंगिक दस्तावेज को कंपनी द्वारा प्रस्तुत करना होगा। 

कैश क्रेडिट लोन  के लिए
आवेदन करते समय ध्यान
रखने योग्य बातें

CC Loan (Cash Credit Loan) के लिए आवेदन करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए –

  • CC Loan (Cash Credit Loan) पर लिए जाने वाले ब्याज की दरें Collateral के मूल्य से निर्धारित की जाती है। यदि कॉलेटरल का मूल्य अधिक है तो आवेदक कार्यशील पूंजी के लिए कम ब्याज दर पर ऋण प्राप्त कर सकता है।
  • कुछ ऋण दाता Collateral  के कुछ प्रकारों पर प्रतिबंध लगा सकते हैं। जैसे वे इन्वेंटरी या कच्चे माल को Collateral के रूप में स्वीकार नहीं करते हैं। इसके बारे में आपको अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए ऋणदाता से संपर्क करना होगा।
  • अधिकांश ऋणदाता कार्यशील पूंजी की आवश्यकता के लिए कंपनी को चालू ऋण प्रदान करते हैं। इसका उपयोग कंपनी अपनी आवश्यकता अनुसार कभी भी कर सकती है।
  • CC Loan (Cash Credit Loan) सुविधा चालू क्रेडिट के आधार पर दी जाती है। इसलिए भविष्य में भी इस लोन का लाभ उठाने के लिए एक अच्छा ऋण चुकौती रिकॉर्ड होना आवश्यक है। ऋणदाता प्रत्येक वर्ष इसकी समीक्षा करते हैं और आवश्यक हो तो ऋणदाता द्वारा इसके नियमों और शर्तों में बदलाव किया जा सकता है। अतः ऋण प्रदाताओं के नियम और शर्तों से अपने आपको अवगत रखें।
  • CC Loan (Cash Credit Loan) में प्रदान किए जाने वाले ऋण पर ऋण प्रदाताओं द्वारा कुछ प्रतिबंध भी लगाए जा सकते हैं। जैसे ऋण की राशि को कहां पर खर्च किया जाएगा? इन प्रतिबंधों के बारे में विस्तार से जानने के लिए ऋणदाता से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *