Credit Card Advantages and Disadvantages in Hindi (क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान)

Credit Card Advantages and Disadvantages in Hindi (क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान)

वर्तमान समय में क्रेडिट कार्ड हमारे जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा बन गया है। आज से कुछ समय पहले तक क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल करने से लोग हिचकिचाते  थे। परंतु आज आपको लगभग प्रत्येक व्यक्ति के पास क्रेडिट कार्ड देखने को मिल जाता है। क्रेडिट कार्ड द्वारा प्रदान की जाने वाली छूट, ऑफर आदि ही आज लोगों को क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आकर्षित करती है।


अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सही तरीके से करते हैं तो आप इसके माध्यम से अधिकतम लाभ उठा सकते हैं। लेकिन अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सही तरीके से नहीं करते हैं तो संभव है कि आप क्रेडिट कार्ड के कर जाल में फंस जाएं।


आज हम इस लेख में क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले फायदे और नुकसान के बारे में चर्चा करेंगे। हम यह जानने का प्रयास करेंगे कि एक क्रेडिट कार्ड के लाभ क्या है? और एक क्रेडिट कार्ड के नुकसान क्या है?। तो चलिए क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान के बारे में विस्तार से जाने।

Table of
Contents

  • Advantage of
    Credit Card in Hindi
  • Disadvantage
    of Credit Card in Hindi

 

क्रेडिट कार्ड के फायदे (Advantage of Credit Card in Hindi)

क्रेडिट कार्ड का लाभ निन्मलिखित है-

1. क्रेडिट तक आसान पहुंच:

एक क्रेडिट कार्ड का सबसे प्रमुख लाभ यह है कि वह क्रेडिट तक आसान पहुंच सुनिश्चित करता है। आप एक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आपके पास धन ना होते हुए भी धन का उपयोग कर सकते हैं और बाद में जब आपके पास धन उपलब्ध हो जाये तो इस धन को वापस लौटा सकते हैं। इस प्रकार आप अपनी जरूरत के समय धन का उपयोग बिना अपने खाते से जमा धन को निकाले आसानी से कर सकते हैं। 

2. क्रेडिट इतिहास का निर्माण:

क्रेडिट कार्ड का सही तरीके से उपयोग आपके क्रिकेट इतिहास के निर्माण में काफी सहयोग प्रदान करता है। अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड के बकाया राशि को समय पर भुगतान करते हैं तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ता जाता है। एक अच्छा क्रेडिट स्कोर भविष्य में आपको अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने या ऋण लेने के लिए काफी सुविधा प्रदान करता है। अगर आप का क्रेडिट स्कोर अधिक होगा तो आपको कम ब्याज दर पर अधिक ऋण प्राप्त होने की पूरी संभावना होती है। 

3. ईएमआई सुविधा:

क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को ईएमआई की सुविधा भी प्रदान करता है। अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि हम अपनी बचत को खरीदारी में लगाना नहीं चाहते हैं। आप आसानी से अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बिना अपने बचत खाते से धन के उपयोग किए अपनी खरीदारी को जारी रख सकते हैं और बाद में अपनी सुविधा के अनुसार खरीदारी में लगाए गए धन को आसान मासिक किस्तों में बदलकर चुका सकते हैं। महंगे सामान खरीदने के लिए व्यक्तिगत ऋण लेने की तुलना में क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ईएमआई सुविधा का उपयोग करके भुगतान करना सस्ता पड़ता है। 

4. प्रोत्साहन और ऑफ़र:

आज लगभग सभी क्रेडिट कार्ड ऑफर और प्रोत्साहन की पेशकश करते हैं। जब भी आप किसी भी भुगतान के लिए अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट के रूप में लाभ प्रदान किया जाता है। आप अपने इन रिवॉर्ड  पॉइंट को बाद में आसानी से भुना सकते हैं और अगर आप चाहें तो इन रिवॉर्ड पॉइंट के माध्यम से आप क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि का भुगतान भी कर सकते हैं। वर्तमान समय में यह देखने को मिलता है कि डेबिट कार्ड की तुलना में क्रेडिट कार्ड से के माध्यम से की गई खरीदारी पर आपको अधिकतम छूट की पेशकश की जाती है। अतः आप पर क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीदारी करके अपने लाभ को अधिकतम कर सकते हैं। 

5. ब्याज मुक्त अवधि:

लगभग सभी क्रेडिट कार्ड ब्याज मुक्त अवधि के साथ आते हैं अर्थात अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से धन का इस्तेमाल करते हैं तो एक निश्चित अवधि (सामान्य तौर 50) तक आपसे आपके द्वारा इस्तेमाल किए गए धन पर किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं लिया जाता है। आप बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अगर इस निश्चित अवधि में अपने क्रेडिट कार्ड के बकाया राशि का भुगतान कर देते हैं तो आप ब्याज मुक्त सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। 

6. खर्च का रिकॉर्ड:

एक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप अपने खर्च का रिकॉर्ड भी रख सकते हैं। महीने के अंत में भेजे गए क्रेडिट कार्ड बिल के साथ आपके द्वारा किए गए सभी खर्चों का विवरण बिल में दिया होता है। इसके माध्यम से आप अपने खर्च और खरीदारी को निर्धारित कर सकते हैं। साथ ही अपने खर्च को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। यह आपको अपने मासिक बजट बनाते समय अपने अन्य उद्देश्यों के लिए धन की आवश्यकता के बारे में अवगत कराता है। एक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप जब जब कोई भुगतान करते हैं हैं आपको तत्काल अलर्ट के द्वारा इसकी सूचना मैसेज के माध्यम से प्रदान की जाती है जिसमें आपको उपलब्ध क्रेडिट राशि के साथ-साथ कडिट कार्ड पर वर्तमान बकाया राशि का विवरण भी प्रदान किया जाता है। 

7. खरीद सुरक्षा:

एक क्रेडिट कार्ड आपको खरीद सुरक्षा के रूप में बीमा की सुविधा भी प्रदान करते हैं। अगर आपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कोई सामान खरीदते हैं तो आपको उस सामान के क्षतिग्रस्त होने या चोरी होने पर बीमा की सुविधा भी प्रदान की जाती है। हालांकि आपको इस बीमा सुविधा का लाभ उठाने के लिए एक निश्चित मात्रा में अपने क्रेडिट कार्ड से खर्च करना होता है। 

क्रेडिट कार्ड के नुकसान (Disadvantage of Credit Card in Hindi)

क्रेडिट कार्ड के नुकसान निन्मलिखित है-


1. न्यूनतम देय जाल (Minimum Due Trap):

क्रेडिट कार्ड पर लिया जाने वाला न्यूनतम देय राशि जो क्रेडिट कार्ड बिल विवरण के शीर्ष पर प्रदर्शित होती है एक क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता के लिए भ्रम की स्थिति पैदा करती है। वास्तव में एक न्यूनतम देय राशि होती है जिसका भुगतान क्रेडिट कार्ड धारक को अपने क्रेडिट कार्ड सुविधाओं को जारी रखने के लिए भुगतान करने की अपेक्षा की जाती है। 


अक्सर ग्राहक न्यूनतम देय राशि को कुल देय राशि समझ लेते हैं। इसका परिणाम यह होता है कि उनको यह लगता है कि उनके क्रेडिट कार्ड का बिल कम है और वह यह सोच कर अपने क्रेडिट कार्ड से अधिक मात्रा में खर्च करते हैं जिससे धीरे-धीरे उनकी बकाया राशि एकत्रित होती जाती है और उस पर लगने वाला ब्याज भी बढ़ता जाता है जो एक समय के बाद एक बड़ी राशि का रूप ले लेता है। जो बाद में क्रेडिट कार्ड धारक को चुकाना काफी मुश्किल हो जाता है। 

2. छिपी हुई लागत (Hidden Cost):

क्रेडिट कार्ड लेते समय इसमें छुपी हुई लागत को ग्राहकों से छुपाने का प्रयास किया जाता है। देखने में क्रेडिट कार्ड शुरू में काफी सरल और सीधे लगते हैं और इस को प्राप्त करना भी काफी आसान बताया जाता है। लेकिन इसमें कुछ छिपे हुए शुल्क होते हैं जो आपके कुल खर्चों के बिल को और अधिक बढ़ा देते हैं। 


एक क्रेडिट कार्ड में क्रेडिट कार्ड धारक से कई प्रकार के कर और शुल्क वसूल किए जाते हैं। जैसे- विलंबित भुगतान शुल्क, जॉइनिंग शुल्क, नवीनीकरण शुल्क, और प्रसंस्करण शुल्क। हालांकि कई क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता एक निश्चित मात्रा में अपने क्रेडिट कार्ड से खर्च करने पर जॉइनिंग शुल्क और नवीनीकरण शुल्क में छूट प्रदान करते हैं। अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड के बकाया राशि का भुगतान समय पर नहीं करते हैं तो आप पर क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता द्वारा जुर्माना लगाया जा सकता है और साथ ही अगर आप बार-बार देर से भुगतान करते हैं तो आपकी क्रेडिट सीमा को भी कम किया जा सकता है। इससे आपका क्रेडिट स्कोर भविष्य में कम हो सकता है जिससे भविष्य में आपको क्रेडिट कार्ड या ऋण प्राप्त करने की संभावना कम हो जाती है। 

3. अति प्रयोग करने में आसान (Easy to Overuse):

एक क्रेडिट कार्ड अति प्रयोग करने में काफी आसान होते हैं जिससे आपको भविष्य में आपके द्वारा खर्च की गई राशि को ब्याज  सहित चुकाना पड़ सकता है। यह आप पर एक अतिरिक्त वित्तीय बोझ डालता है और अगर आप अपनी इस बकाया राशि को समय पर भुगतान नहीं करते हैं तो आपको भुगतानों पर ऋण और उच्च ब्याज दरों के चक्र में फसना पड़ सकता है। 

4. उच्च ब्याज दर (High Interest Rate):

क्रेडिट कार्ड के सबसे बड़े नुकसान ओं में से एक है उस पर लगने वाला उच्च ब्याज दर। अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड के मासिक बिल को देय तिथि तक भुगतान नहीं करते हैं तो आपको उस पर ब्याज देना होता है। क्रेडिट कार्ड की ब्याज दरें काफी अधिक होती हैं। यह औसत रूप से 3% मासिक होती है जो वार्षिक रूप से 36% के आसपास बैठती है। 

5. क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी (Credit Card Fraud):

हालांकि क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी होने की संभावना काफी कम होती है लेकिन इससे इनकार भी नहीं किया जा सकता है। प्रौद्योगिकी में प्रगति के साथ जैसे-जैसे क्रेडिट कार्ड सुरक्षा में बढ़ावा किया गया है, उसी के साथ धोखाधड़ी करने के लिए कार्ड का क्लोन बनाना और गोपनीय जानकारी तक पहुंच के  माध्यम से कई तरीके धोखाधड़ी के निकाले गए हैं। 


आप अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अगर अपनी खरीदारी के लिए भुगतान करते हैं तो आपके कार्ड की डिटेल उनके पास स्टोर हो जाती है। अगर आप को इस संबंध में किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी की शंका होती है तो आप इसकी सूचना तुरंत अपने बैंक को दे सकते हैं। अगर आप बैंक को तत्काल इस धोखाधड़ी की सूचना देते हैं तो इस धोखाधड़ी से किए गए लेनदेन की जिम्मेदारी से बच सकते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *