Credit Card Ki EMI Kaise Banaye? (क्रेडिट कार्ड की ईएमआई कैसे बनाएं?)

Credit Card Ki EMI Kaise Banaye? (क्रेडिट कार्ड की ईएमआई कैसे बनाएं?)

इस लेख के माध्यम से हम आपको क्रेडिट कार्ड की EMI कैसे बनाएं? के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। अगर आप एक क्रेडिट कार्ड EMI सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप इस लेख के माध्यम से संपूर्ण जानकारी हासिल करके आसानी से क्रेडिट कार्ड EMI बनवा सकते हैं। 

एक क्रेडिट कार्ड आपको अनेकों लाभ प्रदान करता है जिसमें EMI की सुविधा भी है। आप क्रेडिट कार्ड की EMI सुविधा के माध्यम से अपनी बड़ी खरीदारी को ईएमआई में बदलवा सकते हैं। 

मान लीजिए कि आपको कोई बड़ी राशि का सामान खरीदना है लेकिन आप अपने बचत खाते से धन खर्च नहीं करना चाहते हैं या आपके पास अभी धन खर्च करने के लिए नहीं है तो आप अपने क्रेडिट कार्ड की EMI सुविधा के माध्यम से उस बड़ी खरीदारी को कर सकते हैं तथा उस बड़ी खरीदारी में लगने वाली धनराशि को आसान मासिक किस्तों में कम ब्याज दर पर चुकाने का विकल्प चुन सकते हैं। 


क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर आपको कुछ आपको ब्याज देना होता है। लेकिन कभी-कभी क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता आपको खरीदारी पर नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी प्रदान करते हैं। इसके माध्यम से आप अगर ₹10,000 की कोई खरीदारी करते हैं तो आपको क्रेडिट कार्ड ईएमआई के माध्यम से केवल ₹10,000 का ही भुगतान EMI के माध्यम से करना होता है। आपको कोई भी ब्याज या कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता है, अगर आप नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर प्राप्त करते हैं। 

अब हम आपको यह बताएंगे कि क्रेडिट कार्ड की ईएमआई कैसे बनाएं?। आप अपने क्रेडिट कार्ड की एमआई को नेट बैंकिंग और फोन बैंकिंग के माध्यम से आसानी से बना सकते हैं हमने दोनों तरीकों के बारे में आपको नीचे बताया है-



नेट बैंकिंग के माध्यम से Credit Card Ki EMI Kaise Banaye?

नेट बैंकिंग के माध्यम से आपको अपने क्रेडिट कार्ड ईएमआई बनाने के लिए आपको नेट बैंकिंग अकाउंट में रजिस्टर होना आवश्यक है। अगर आप एक नेट बैंकिंग उपयोगकर्ता  है तो आप आसानी से अपने क्रेडिट कार्ड ईएमआई को बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताएंगे प्रक्रिया का पालन करना होगा 


  1. सबसे पहले आपको अपने नेट बैंकिंग के अकाउंट में लॉग-इन करना होगा। 
  2. अब आपको कार्ड सेक्शन में क्लिक करना होगा। 
  3. इसके बाद आप केडिट कार्ड में जाकर वहां पर किए गए ट्रांजैक्शन पर जाना होगा। 
  4. अब आपको उस ट्रांजैक्शन जिसे आप EMI में बदलवाना चाहते है। 
  5. आपसे वहां ईएमआई चुकाने की अवधि के बारे में पूछा जाएगा जिसका चुनाव आपको करना होगा। 
  6. इसके बाद आप जैसे ही आगे बढ़ते हैं  क्रेडिट कार्ड EMI  ईएमआई बन जाती है। 



फोन बैंकिंग के माध्यम से  Credit Card Ki EMI Kaise Banaye?

फोन बैंकिंग के माध्यम से अपने क्रेडिट कार्ड ईएमआई बनवाने के लिए आपको अपने क्रेडिट कार्ड के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना होगा। क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करने से पहले आपको यह देखना होगा कि आपका वह कस्टमर केयर नंबर आपके शहर के लिए मान्य हो। इसकी जानकारी आप अपने क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता के आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। 

इसके बाद कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव आपसे कुछ सामान्य जानकारियां मांगेगा, जिसे आपको प्रदान करना होगा। इसके बाद आपका EMI एप्रूव्ड कर दिया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *