क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट क्या है? (Credit Card Reward Point Kya Hai?)
क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट क्या है? (Credit Card Reward Point Kya Hai?)
क्रेडिट कार्ड के नियमित और लगातार लेनदेन करने को प्रोत्साहित करने के लिए क्रेडिट कार्ड कंपनियों द्वारा आपको रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ प्रदान किया जाता है। जब भी आप अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करते हैं तब-तब आपको रिवॉर्ड प्वाइंट दिया जाता है।
अन्य शब्दों में कहा जाए तो रिवॉर्ड प्वाइंट विशिष्ट फ्रीक्वेंसी या लेनदेन की मात्रा के लिए आपके नाम में जमा होने वाला अंक या क्रेडिट है जो आपको क्रेडिट कार्ड के उपयोग करने के लिए प्रोत्साहन प्रदान करता है। इन रिवॉर्ड पॉइंट को आप बाद में रिडीम करके कैशबैक, वाउचर और छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यह आपको अतिरिक्त लाभ प्रदान करता है।
जब भी कोई व्यक्ति अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लेनदेन करता है तो क्रेडिट कार्ड कंपनी को इस लेनदेन पर कुछ राशि लाभ के रूप में प्राप्त होती है। इसे इंटरचेंज शुल्क कहा जाता है। यह आमतौर पर 1% से 2.5% तक हो सकता है। क्रेडिट कार्ड कंपनी इन्हीं लाभ में से आपको रिवॉर्ड प्वाइंट के रूप में लाभान्वित करने का प्रयास करती है जिससे आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल लगातार करते रहें ताकि कंपनी अधिक लाभ प्राप्त कर सके और आपको भी रिवॉर्ड पॉइंट के माध्यम से लाभान्वित कर सके।
रीवार्ड प्वाइंट को रिडीम कैसे करें?
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल लगातार भुगतानों के लिए करने पर आप जब एक निश्चित संख्या तक रिवॉर्ड पॉइंट एकत्रित कर लेते हैं तो आप उसे रिडीम करने के योग्य हो जाते हैं। आमतौर पर देखा जाए तो रीवार्ड प्वाइंट्स रिडीम करना काफी सरल होता है। इसे आसानी से ऑनलाइन माध्यम से रिडीम किया जा सकता है।
आप अपने रिवॉर्ड पॉइंट को नीचे बताया कि कुछ तरीकों से भुना सकते हैं-
1. गिफ्ट कैटलॉग:
बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट के बदले गिफ्ट का कैटलॉग उपलब्ध कराया जाता है। आप इन गिफ्ट कैटलॉग में से अपनी मनपसंद गिफ्ट का चुनाव कर सकते हैं। इनमें क्रॉकरी, खाने-पीने की चीजें, गिफ्ट वाउचर और कपड़े आदि हो सकते हैं।
2. शॉपिंग वाउचर:
आपको रिवॉर्ड प्वाइंट के बदले शॉपिंग वाउचर भी प्रदान किए जाते हैं। आप इन शॉपिंग वाउचर के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं या किसी ऑफलाइन स्टोर में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. नगद राशि:
कई क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता बैंक द्वारा आपको रिवॉर्ड प्वाइंट के बदले नगद राशि का लाभ भी प्रदान किया जाता है। यह आपके क्रेडिट कार्ड के बैलेंस में जुड़ जाती है जिसका इस्तेमाल आप अन्य खर्च करने या अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने में भी कर सकते हैं।
4. यात्रा वाउचर:
आपको रिवॉर्ड पॉइंट के बदले यात्रा वाउचर भी प्रदान किए जाते हैं। इन यात्रा वाउचर में आप अपने हवाई यात्रा के लिए टिकट बुक करने, होटल बुकिंग आदि में छूट प्राप्त कर सकते हैं।
5. दान:
आपको अपने रीवार्ड प्वाइंट के जरिए डोनेशन देने की सुविधा भी प्रदान की जाती है। आप चाहे तो अपने रिवॉर्ड पॉइंट से किसी गैर सरकारी संगठन, शैक्षणिक संस्था, धर्म संगठन आदि को दान भी दे सकते हैं।