HDFC Credit Card EMI Kaise Banaye? (एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ईएमआई कैसे बनाएं?)

HDFC Credit Card EMI Kaise Banaye? (एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ईएमआई कैसे बनाएं?)

इस लेख के माध्यम से आपको एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड EMI कैसे बनाएं? के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। आप अपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से की गई बड़ी खरीदारी को ईएमआई में बदलवाने के साथ-साथ आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिल को भी ईएमआई में बदलवा सकते हैं। एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की EMI सुविधा के माध्यम से आप आसान मासिक किस्तों के विकल्प का चयन करके धीरे-धीरे अपनी लोन ली गई राशि को चुका सकते हैं। 


एचडीएफसी बैंक द्वारा आप को स्मार्ट ईएमआई (SmartEMI) के माध्यम से अपने क्रेडिट कार्ड के बिल या की गई किसी बड़ी खरीदारी को ईएमआई में बदलवाने का विकल्प प्रदान करता है। आप अपने इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से आसानी से स्मार्ट ईएमआई (SmartEMI) के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

इस प्रकार एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ईएमआई कैसे बनाएं? के प्रश्न का उत्तर आपको मिल जाता है। इसके लिए आपको एचडीएफसी बैंक की स्मार्ट ईएमआई (SmartEMI) सुविधा का लाभ उठाना है। 

यह ध्यान देने योग्य बात है की एचडीएफसी का स्मार्ट ईएमआई विकल्प पात्र एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड धारकों को अधिकांश क्रेडिट कार्ड भुगतानों को ईएमआई में बदलने की अनुमति देता है। हालांकि, सोने या आभूषण से जुड़ी खरीदारी ईएमआई में बदलने के लिए योग्य नहीं है। साथ ही 60 दिन या उससे अधिक के लेन-देन स्मार्ट ईएमआई योजना के लिए पात्र नहीं हैं।

नीचे हम आपको उस तरीके के बारे में बताएंगे जिसका पालन करके आप अपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ईएमआई को स्मार्ट ईएमआई (SmartEMI) के माध्यम से EMI में बदलवा सकते हैं। 


तो चलिए एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ईएमआई को स्मार्ट एमआई के माध्यम से कैसे बनाये के बारे में आगे चर्चा करें। 

1. Net Banking के माध्यम से HDFC Credit Card EMI Kaise Banaye?

नेट बैंकिंग के माध्यम से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ईएमआई बनवाने के लिए आपको नीचे बताए गए प्रक्रिया का पालन करना होगा-


  1. सबसे पहले आपको एचडीएफसी के नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन करना होगा। 
  2. इसके बाद आपको ”Card” टैब पर क्लिक करना होगा। 
  3. इसके बाद आपको ”Credit Card” में जाकर ”Transact” को सेलेक्ट करना होगा उसके बाद आपको ”SmartEMI” ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। 
  4. इसके बाद आपको अपने क्रेडिट कार्ड का चुनाव करना होगा। 
  5. इसके बाद आपको ट्रांजैक्शन टाइप के लिए ”Debit” का चुनाव करना होगा तथा आपको ”View” पर क्लिक करना होगा। 
  6. इसके बाद आपको आपके क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन दिखाई देगा। जो ट्रांजैक्शन आपका स्मार्ट ईएमआई के लिए योग्य होगा उस ट्रांजैक्शन के आगे स्मार्ट ईएमआई लिखा हुआ आएगा तथा आपको वहां एक ”Click” का ऑप्शन दिखाई देगा। 
  7. आपको अपने ट्रांजैक्शन को  स्मार्ट ईएमआई में बदलवाने के लिए ”Click” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  8. इसके बाद आपको ईएमआई को चुकाने के लिए समय (Tenure) का चुनाव करना होगा। 
  9. इसके बाद आपको स्मार्ट ईएमआई के टर्म्स एंड कंडीशन से सहमत होना होगा। इसके बाद आपको आपके लोन का एक पूरा डिटेल दिखाई देगा। 
  10. जैसे ही आप अपने ट्रांजैक्शन को कंफर्म करते हैं, आपको मैसेज के माध्यम से आपको मोबाइल नंबर पर आपका लोन नंबर आदि भेजा जाएगा। 


इस प्रकार स्मार्ट ईएमआई के माध्यम से राशि को ईएमआई में कन्वर्ट कर दिया जाएगा। 


2. Phone Banking के माध्यम से HDFC Credit Card EMI Kaise Banaye?

आप एचडीएफसी की फोन बैंकिंग सुविधा के माध्यम से भी अपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ईएमआई को बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना होगा। 

आपको एचडीएफसी के क्रेडिट कार्ड के उसी कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना होगा जो आपके शहर के लिए मान्य है। इसकी जानकारी आप एचडीएफसी बैंक के अधिकारी वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। 

इसके बाद आपको कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव को इंटरेस्ट रेट, उपलब्ध राशि, लोन चुकाने का समय आदि के बारे में जानकारी प्रदान करनी होगी। जैसे ही आप यह जानकारी प्रदान करते हैं आपका EMI तुरंत एप्रूव्ड कर दिया जाता है। इसके लिए किसी भी प्रकार के दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *