HDFC Easy EMI Credit Card Benefits in Hindi (एचडीएफसी ईज़ी ईएमआई क्रेडिट कार्ड लाभ)

HDFC Easy EMI Credit Card Benefits Details in Hindi (एचडीएफसी ईज़ी ईएमआई क्रेडिट कार्ड लाभ)

Table of
Contents

  • What is HDFC
    Easy EMI Credit Card in Hindi?
  • HDFC Easy EMI
    Credit Card Benefits in Hindi
  • HDFC Easy EMI
    Credit Card Eligibility in Hindi
  • HDFC Bank
    EasyEMI Credit Card Fees & Charges in Hindi
  • Document for HDFC Easy EMI Credit Card in Hindi

एचडीएफसी ईज़ी ईएमआई क्रेडिट कार्ड क्या है? (What is HDFC Easy EMI Credit Card in Hindi)

एचडीएफसी ईज़ी ईएमआई क्रेडिट कार्ड को एचडीएफसी बैंक द्वारा ऐसे ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए लाया गया है जो खरीदारी में अधिक रुचि रखते हैं। यह एचडीएफसी ईज़ी ईएमआई क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को खरीददारी की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने करने में खर्च किए गए धन को चुकाने के लिए आसान ईएमआई सुविधा का लाभ प्रदान करता है। इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ग्राहक खरीदारी करते समय तुरंत भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होती है। ग्राहक बाद में खरीद के लिए खर्च की गई राशि को आसान  ईएमआई किस्तों में चुका सकते हैं। 


इसी आसान मासिक किस्त की सुविधा प्रदान करने के लिए एचडीएफसी बैंक द्वारा एचडीएफसी ईज़ी ईएमआई क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया गया है। इस कार्ड के माध्यम से ग्राहक अपने ₹10,000 या उससे अधिक की खरीदारी की राशि को ईएमआई में आसानी से बदल सकता है। इस कार्ड के माध्यम से ग्राहकों को ऑटो ईएमआई का विकल्प भी प्रदान किया जाता है। 


अब हम एचडीएफसी ईज़ी ईएमआई क्रेडिट कार्ड के बारे में और विस्तार से जानने का प्रयास करेंगे। हम एचडीएफसी ईज़ी ईएमआई क्रेडिट कार्ड लाभ, इसके लिए पात्रता शर्तों, फीस और चार्जेस तथा इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए लगने वाले दस्तावेजों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। 

एचडीएफसी ईज़ी ईएमआई क्रेडिट कार्ड लाभ (HDFC Easy EMI Credit Card Benefits in Hindi)

अब हम एचडीएफसी ईज़ी ईएमआई क्रेडिट कार्ड लाभ के बारे में चर्चा करेंगे। 

1. कैशबैक:

  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से PayZapp, SmartBuy,Amazon, Flipkart, फ्लाइट और होटल बुकिंग पर 5% कैशबैक प्रदान किया जाता है। 
  • सभी अन्य ऑनलाइन खर्चों पर इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करने पर 2.5% कैशबैक प्रदान किया जाता है। इसे प्राप्त करने के लिए न्यूनतम ₹2000 का लेनदेन करना होता है और यह कैशबैक एक माह में अधिकतम ₹750 तक होता है। 
  • इस कार्ड के माध्यम से सभी ऑफलाइन खर्चा और वॉलेट रीलोड पर 1% का कैशबैक प्रदान किया जाता है। इसके लिए आप को न्यूनतम ₹100 का लेनदेन करना होता है। इसमें मिलने वाला कैशबैक अधिकतम ₹750 एक माह में होता है। 

2. जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी:

अगर किसी दुर्घटनावस आपका एचडीएफसी ईज़ी ईएमआई क्रेडिट कार्ड खो जाता है तो और आप इसकी सूचना तत्काल एचडीएफसी बैंक के कॉल सेंटर पर कॉल करके दे देते हैं तो इसके बाद आपके क्रेडिट कार्ड से किए गए किसी प्रकार के लेनदेन के लिए आपकी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। यह जिम्मेदारी पूर्ण रूप से एचडीएफसी बैंक की होगी।

3. ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि:

एचडीएफसी ईज़ी ईएमआई क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि की सुविधा भी प्रदान करता है। इस सुविधा के माध्यम से ग्राहक 50 दिनों तक ब्याज मुक्त अवधि का लाभ उठा सकते हैं। इसका तात्पर्य है कि अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कोई खरीदारी करते हैं और अगर आप इसका पुनर्भुगतान 50 दिनों के भीतर कर देते हैं तो आपके द्वारा खर्च की गई राशि पर किसी प्रकार का ब्याज नहीं लगाया जाता है। 

4. रिवॉल्विंग क्रेडिट:

एचडीएफसी ईज़ी ईएमआई क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को रिवाल्विंग क्रेडिट का लाभ भी प्रदान करता है जिसके लिए बैंक द्वारा बहुत ही मामूली ब्याज दर किया जाता है। इस पर लगने वाले शुल्क के बारे में और अधिक जानकारी आप बैंक की वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं। 

5. फ्यूल सरचार्ज छूट:

एचडीएफसी ईज़ी ईएमआई क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भारत में स्थित किसी भी दिन से स्टेशन पर ईंधन भरवाने पर 1% ईंधन अधिभार छूट का लाभ प्रदान किया जाता है। इसके लिए आपको न्यूनतम ₹400 का ईंधन लेनदेन करना होता है। यह फ्यूल सरचार्ज लाभ अधिकतम 250 प्रति स्टेटमेंट चक्र होता है। 

6. लॉन्च ऑफर:

अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एक कैलेंडर तिमाही में ₹1,00,000 या उससे अधिक का खर्च करते हैं तो आपको ₹1000 का उपहार वाउचर प्रदान किया जाता है। यह केवल पहले वर्ष के लिए ही मान्य होता है। 

7. स्वागत लाभ (Welcome Benefit):

एचडीएफसी ईज़ी ईएमआई क्रेडिट कार्ड  अपने ग्राहकों को वेलकम बेनिफिट के रूप में 500 कैशपॉइंट प्रदान करता है। यह कैशपॉइंट सदस्यता शुल्क के भुगतान पर ही दिया जाता है। 

8. मील का पत्थर लाभ (Milestone Benefit):

इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अगर ग्राहक पहले 90 दिनों में ₹20,000 या उससे अधिक का खर्चा करता है तो उसकी प्रथम वर्ष की सदस्यता शुल्क को माफ कर दिया जाता है। 

9. नवीनीकरण प्रस्ताव (Renewal Offer):

अगर ग्राहक अपने क्रेडिट कार्ड से पहले वर्ष में ₹50,000 या उससे अधिक का खर्च करता है तो इस कार्ड पर लगने वाले नवीनीकरण शुल्क को माफ कर दिया जाता है। 

10. संपर्क रहित भुगतान (Contactless Payment):

एचडीएफसी ईज़ी ईएमआई क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को संपर्क रहित भुगतान की सुविधा भी प्रदान करता है। इसके माध्यम से ग्राहक खुदरा दुकानों पर तेज, सुविधाजनक और सुरक्षित भुगतान सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

 

ध्यान देने योग्य बात यह है कि भारत में संपर्क रहित भुगतान के माध्यम से एकल लेनदेन के लिए अधिकतम ₹5000 का भुगतान किया जा सकता है। लेकिन अगर भुगतान की जाने वाली राशि ₹5000 से अधिक है तो कार्डधारक को अपना कार्ड पिन दर्ज करना होगा। 

11. रिवॉर्ड पॉइंट/कैशबैक रिडेम्पशन और वैधता (Reward Point/CashBack Redemption & Validity):

एचडीएफसी ईज़ी ईएमआई क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को कैशपॉइंट के रूप में कैशबैक प्रदान किया जाता है। इसको ग्राहक के स्टेटमेंट बैलेंस के विरुद्ध भुनाया जा सकता है। 


इन कैश प्वाइंट की वैधता कैशपॉइंट संचय की तारीख से 1 वर्ष के लिए मान्य होती है। अगर आप 1 वर्ष के भीतर इनका इस्तेमाल नहीं करते हैं तो यह अपने आप समाप्त हो जाती है। 

एचडीएफसी ईज़ी ईएमआई क्रेडिट कार्ड पात्रता (HDFC Easy EMI Credit Card Eligibility in Hindi)

एचडीएफसी ईज़ी ईएमआई क्रेडिट कार्ड पात्रता निन्मलिखित है-


  • आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए। 


  • वेतनभोगी आवेदक के लिए
    • आयु: न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष। 
    • सकल मासिक आय- ₹10,000 से अधिक होना चाहिए। 

  • स्व-नियोजित आवेदक के लिए
    • आयु: न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष। 
    • आय: आईटीआर  ₹6.0 लाख प्रति वर्ष से अधिक होना चाहिए। 

एचडीएफसी बैंक ईज़ीईएमआई क्रेडिट कार्ड फ़ीस और चार्जेज (HDFC Bank EasyEMI Credit Card Fees & Charges in Hindi)

एचडीएफसी बैंक ईज़ीईएमआई क्रेडिट कार्ड फ़ीस और चार्जेज निन्म है-

  • ज्वाइनिंग मेम्बरशिप फीस- रु. 500/ + लागू कर
  • रिन्यूअल मेम्बरशिप फीस- रु. 500/ + लागू कर
  • ऐड-ऑन कार्ड शुल्क- शून्य
  • नकद निकासी शुल्क- निकाली गई राशि का 2.5% (न्यूनतम 500 रुपये)
  • विदेशी मुद्रा मार्क-अप शुल्क- 1.99%
  • नकद प्रसंस्करण शुल्क- 100 रुपये प्रति लेनदेन
  • कार्ड पुनः जारी करने का शुल्क- 100 रुपये 

  • देर से भुगतान शुल्क
    • 100 रुपये से कम – शून्य
    • रु.100 से रु.500 – रु.100
    • 501 रुपये से 5,000 रुपये – रु. 500 
    • रु.5,001 से रु.10,000 – रु.600
    • रु.10,001 और 25,000 – रु.800
    • रु.25,000 से रु.50,000 – रु.1,100
    • रु. 50,000 से अधिक – रु. 1,300

एचडीएफसी ईज़ी ईएमआई क्रेडिट कार्ड के लिए दस्तावेज़ (Document for HDFC Easy EMI Credit Card in Hindi)

एचडीएफसी ईज़ी ईएमआई क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज़ की सूची निन्मलिखित है-


Proof of Identity:

  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट


निवास प्रमाण पत्र:

  • राशन पत्रिका
  • मतदाता पहचान पत्र
  • पासपोर्ट
  • आधार कार्ड


आय प्रमाण:

  • वेतन पर्ची
  • फॉर्म 16
  • आईटी रिटर्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *