HDFC SL ProGrowth Super II in Hindi (एचडीएफसी एसएल प्रोग्रोथ सुपर II)

HDFC SL ProGrowth Super II in Hindi (एचडीएफसी एसएल प्रोग्रोथ सुपर II)

इस लेख में हम आपको एचडीएफसी एसएल प्रोग्रोथ सुपर II क्या है?, एचडीएफसी एसएल प्रोग्रोथ सुपर II की विशेषताएं, एचडीएफसी एसएल प्रोग्रोथ सुपर II बेनिफिट, एचडीएफसी एसएल प्रोग्रोथ सुपर II पात्रता, एचडीएफसी एसएल प्रोग्रोथ सुपर II के लिए आवश्यक दस्तावेज, एचडीएफसी एसएल प्रोग्रोथ सुपर II प्रीमियम, एचडीएफसी एसएल प्रोग्रोथ सुपर II को कैसे खरीदें? आदि के बारे में जानकारी देंगे।


Table of
Contents

  • What is HDFC
    SL ProGrowth Super II in Hindi
  • HDFC SL
    ProGrowth Super II Features in Hindi
  • HDFC SL
    ProGrowth Super II Benefit in Hindi
  • HDFC SL
    ProGrowth Super II Eligibility in Hindi
  • Documents
    Required for HDFC SL ProGrowth Super II in Hindi
  • HDFC SL
    ProGrowth Super II Premium in Hindi
  • How to Buy
    HDFC SL ProGrowth Super II in Hindi

 

एचडीएफसी एसएल प्रोग्रोथ सुपर II क्या है? (What is HDFC SL ProGrowth Super II in Hindi)

एचडीएफसी एसएल प्रोग्रोथ सुपर II एक यूनिट लिंक्ड नॉन पार्टिसिपेटिंग लाइफ इंश्योरेंस प्लान है। इस प्लान में आपको बचत के साथ-साथ बीमा योजना का लाभ मिलता है। 


यह प्लान आपको मृत्यु, आकस्मिक विकलांगता और गंभीर बीमारी के खिलाफ लाइफ कवरेज देता है। साथ ही यह आपके फण्ड को बढ़ाने का कार्य करता है। 



एचडीएफसी एसएल प्रोग्रोथ सुपर II की विशेषताएं (HDFC SL ProGrowth Super II Features in Hindi)

एचडीएफसी एसएल प्रोग्रोथ सुपर II की विशेषताएं निन्म है-


1. यह प्लान आपको लाइफ कवरेज के साथ बचत योजना  लाभ प्रदान करता है। 


2. इसमें आपको अपने पसंद के फंड में निवेश करने का अवसर मिलता है। इस योजना में चुनने के लिए 10 फंड विकल्प हैं-

  • Income Fund
  • Balanced Fund
  • Blue chip Fund
  • Opportunities Fund
  • Equity Plus Fund
  • Bond Fund
  • Diversified Equity Fund
  • Conservative Fund
  • Discovery Fund
  • Equity Advantage Fund


3. एचडीएफसी एसएल प्रोग्रोथ सुपर II प्लान में पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु होने पर नॉमिनी को अतिरिक्त बीमा राशि मिलता हैं। 


4. पॉलिसी अवधि के दौरान गंभीर बीमारी (Critical Illness) का पता चलने पर कुल बीमा राशि और यूनिट फंड मूल्य प्रदान किया जाता है। 


5. आकस्मिक कुल और स्थायी विकलांगता (Accidental Total & Permanent Disability) के मामले में बीमित व्यक्ति को हर साल बीमा राशि का 10% भुगतान किया जाता है। 


6. इस प्लान में फंड को स्विच करके या भविष्य के प्रीमियम को एक नए फंड में पुनर्निर्देशित करके प्रबंधित करने का अवसर मिलता है। 


7. आप जरुरत पड़ने पर पॉलिसी के 5 वर्षों के बाद आपके फंड से एकमुश्त आंशिक निकासी कर सकते है। 

8. इसमें आपको निन्म राइडर जोड़कर कवरेज बढ़ाने का विकल्प मिलता है-

  • HDFC Life Income Benefit on Accidental Disability Rider
  • HDFC Life Critical Illness Plus Rider
  • HDFC Life Protect Plus Rider



एचडीएफसी एसएल प्रोग्रोथ सुपर II बेनिफिट (HDFC SL ProGrowth Super II Benefit in Hindi)

एचडीएफसी एसएल प्रोग्रोथ सुपर II बेनिफिट निन्मलिखित है-


1. Maturity Benefit

एचडीएफसी एसएल प्रोग्रोथ सुपर II प्लान में पॉलिसी अवधि के पूरा होने पर बीमित व्यक्ति को मेच्योरिटी बेनिफिट प्रदान किया जाता है। इसके अंतर्गत बीमित व्यक्ति को फंड वैल्यू प्रदान किया जाता है। आप अपने फंड वैल्यू को इंस्टॉलमेंट के रूप में भी प्राप्त करने का विकल्प चुन सकते हैं। 

2. Death Benefit

एचडीएफसी एसएल प्रोग्रोथ सुपर II प्लान में पॉलिसी अवधि के दौरान अगर बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो नामित व्यक्ति को निन्म मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है-

  • Sum Assured
  • Unit Fund Value

3. Accidental Death Benefit

एचडीएफसी एसएल प्रोग्रोथ सुपर II प्लान में एक्सीडेंटल डेथ होने के मामले में एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट के अंतर्गत निन्म लाभ मिलता है-

  • Sum Assured
  • Additional Sum Assured
  • Unit Fund Value

4. Critical Illness Benefit

क्रिटिकल इलनेस के मामले में निन्म क्रिटिकल इलनेस बेनिफिट मिलता है-

  • Sum Assured
  • Unit Fund Value


5. Accidental & Total Permanent Disability Benefit

  • 10% of the Sum Assured every year for the benefit payout term.



एचडीएफसी एसएल प्रोग्रोथ सुपर II पात्रता (HDFC SL ProGrowth Super II Eligibility in Hindi)

एचडीएफसी एसएल प्रोग्रोथ सुपर II पात्रता निन्म है-


AGE AT ENTRY
(Yrs.)

Minimum- 14
Years

Maximum- 65
Years

 

MAXIMUM AGE
AT MATURITY (Yrs.)

75 Years

 

TERM PERIOD
(Yrs.)

 

Minimum- 10
Years

Maximum- 30
Years

 


एचडीएफसी एसएल प्रोग्रोथ सुपर II के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for HDFC SL ProGrowth Super II in Hindi)

एचडीएफसी एसएल प्रोग्रोथ सुपर II के लिए आवश्यक दस्तावेज निन्म है-


1. इंश्योरेंस एप्लीकेशन फॉर्म 

2. मेडिकल रिपोर्ट (अगर जरुरत हो तो)

3. पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो (नवीनतम)

3. पहचान प्रमाण (इनमे से कोई एक)

  • आधार कार्ड,
  • वोटर आईडी, 
  • पासपोर्ट, 
  • ड्राइविंग लाइसेंस।

4. पता प्रमाण (इनमे से कोई एक)

  • आधार कार्ड,
  • वोटर आईडी, 
  • पासपोर्ट,
  • यूटिलिटी बिल, 
  • ड्राइविंग लाइसेंस।

5. आयु प्रमाण (इनमे से कोई एक)

  • जन्म प्रमाण पत्र, 
  • ड्राइविंग लाइसेंस,  
  • स्कूल या कॉलेज प्रमाण पत्र। 

6. आय प्रमाण (नवीनतम)

  • आईटी रिटर्न, 
  • बैंक स्टेटमेंट।



एचडीएफसी एसएल प्रोग्रोथ सुपर II प्रीमियम (HDFC SL ProGrowth Super II Premium in Hindi)

एचडीएफसी एसएल प्रोग्रोथ सुपर II प्रीमियम निन्म है-


PREMIUM

 

Minimum- 15,000

Maximum- No
Limit

 


एचडीएफसी एसएल प्रोग्रोथ सुपर II को कैसे खरीदें? (How to Buy HDFC SL ProGrowth Super II in Hindi)

एचडीएफसी एसएल प्रोग्रोथ सुपर II प्लान को आप ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खरीद सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम से खरीदने के लिए आपको एचडीएफसी लाइफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस प्लान को खरीदना होगा। 


जबकि ऑफलाइन माध्यम से आप बीमा एजेंटों की सहायता से या एचडीएफसी बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर भी इस प्लान को खरीद सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *