HSBC Cashback Credit Card in Hindi (HSBC कैशबैक क्रेडिट कार्ड)
HSBC Cashback Credit Card in Hindi (HSBC कैशबैक क्रेडिट कार्ड)
Table of
|
HSBC कैशबैक क्रेडिट कार्ड क्या है? (What is HSBC Cashback Credit Card in Hindi?)
अगर आप क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अधिकतम कैशबैक का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप एचएसबीसी बैंक द्वारा पेश किए गए एचएसबीसी कैशबैक क्रेडिट कार्ड को ले सकते हैं।
आप एचएसबीसी कैशबैक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से विभिन्न प्रकार के लाभ प्राप्त कर सकते हैं। एचएसबीसी कैशबैक क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले भिन्न प्रकार के लाभों में ऑनलाइन खरीदारी पर छूट, कैशबैक, वेलकम बेनिफिट, रीवार्ड प्वाइंट, फ्यूल सरचार्ज छूट, भोजन छूट, बीमा कवर, EMI ऑफर, एड-ऑन कार्ड आदि जैसे अनेकों लाभ प्रदान किए जाते हैं।
एचएसबीसी कैशबैक क्रेडिट कार्ड के लाभ (HSBC Cashback Credit Card Benefits in Hindi)
एचएसबीसी कैशबैक क्रेडिट कार्ड के लाभ निन्मलिखित है-
1. स्वागत लाभ:
3. कैशबैक:
4. फ्यूल सरचार्ज छूट:
एचएसबीसी कैशबैक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप फ्यूल सरचार्ज में भी छूट प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको भारत में स्थित ईंधन स्टेशन पर ईंधन लेनदेन करना होता है, जिस पर आपको 1% ईंधन अधिभार छूट प्रदान किया जाता है।
5. भोजन छूट:
6. पार्टनर ऑफर:
एचएसबीसी कैशबैक क्रेडिट कार्ड आपको अपने पार्टनर के साथ मिलकर आपको अनेकों ऑफर प्रदान करता है। आप BookMyShow पर मूवी टिकट पर छूट प्राप्त कर सकते हैं। साथ में आप टाटा क्लिक (Tata CLiQ) चुनिंदा उत्पादों पर 15% तक तत्काल छूट प्राप्त कर सकते हैं।
7. खोए हुए कार्डों के लिए शून्य देयता (Zero Liability for Lost Cards):
एचएसबीसी कैशबैक क्रेडिट कार्ड आपको खोए हुए कार्ड के लिए देयता कवर भी प्रदान करता है। अगर आप का क्रेडिट कार्ड खो जाता है और आप इससे संबंधित जानकारी एचएसबीसी बैंक के कस्टमर केयर पर दे देते हैं तो उसके बाद अगर आपके क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कोई धोखाधड़ी लेन-देन होता है तो इसकी जिम्मेदारी आप की नहीं होती है। इसे देयता कवर के माध्यम से कवर किया जाता है तथा होने वाले वित्तीय नुकसान को आपको प्रदान किया जाता है।
8. आपातकालीन कार्ड प्रतिस्थापन (Emergency Card Replacement):
एचएसबीसी कैशबैक क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को आपातकालीन कार्ड प्रतिस्थापन की सुविधा भी प्रदान करता है। आप चाहे कहीं भी हो, आपातकालीन स्थिति में आप अपने क्रेडिट कार्ड का प्रतिस्थापन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
9. बीमा लाभ (Insurance Benefits):
एचएसबीसी कैशबैक क्रेडिट कार्ड अपने उपयोगकर्ता को बीमा लाभ भी प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप बिना किसी प्रीमियम को चुकाए बीमा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
10. बैलेंस ट्रांसफर:
एचएसबीसी कैशबैक क्रेडिट कार्ड आपको बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा भी प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप अपने किसी अन्य क्रेडिट कार्ड के बकाया राशि को अपने एचएसबीसी कैशबैक क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर करके कम ब्याज दर पर आसान मासिक किस्तों में चुका सकते हैं।
11. तत्काल ईएमआई:
एचएसबीसी कैशबैक क्रेडिट कार्ड आपको तत्काल EMI की सुविधा भी प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप महंगी चीजों को खरीदने के बाद खरीदारी में लगे धन को EMI में बदलवा कर अपनी सुविधा के अनुसार आसान मासिक किस्तों में चुका सकते हैं।
12. ऐड-ऑन कार्ड:
यह आपको ऐड-ऑन कार्ड जोड़ने की सुविधा भी प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप अपने परिवार के सदस्यों को क्रेडिट कार्ड के लाभों को इस्तेमाल करने का अवसर प्रदान कर सकते हैं।
13. हवाई अड्डे लाउंज निःशुल्क पहुंच:
एचएसबीसी कैशबैक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप हवाई अड्डे पर नि:शुल्क लाउंज एक्सेस का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के शुल्क को चुकाने की आवश्यकता नहीं होती है।
HSBC कैशबैक क्रेडिट कार्ड की पात्रता मानदंड (HSBC Cashback Credit Card Eligibility in Hindi)
HSBC कैशबैक क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए की पात्रता मानदंड निन्म है-
- आवेदक की आयु 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
- ऐड-ऑन आवेदक की आयु 15 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक की मासिक आय का निश्चित स्रोत होना चाहिए।
- आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
HSBC कैशबैक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (Documents Required to Apply for the HSBC Cashback Credit Card in Hindi)
HSBC कैशबैक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए निन्म आवश्यक दस्तावेज़ की जरुरत पड़ती है-
1. पहचान का प्रमाण
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
2. पता प्रमाण
- राशन पत्रिका
- मतदाता पहचान पत्र
- पासपोर्ट
- आधार कार्ड
- वेतन पर्ची
- आईटी रिटर्न
- फॉर्म 16