ICICI Credit Card Terms and Conditions in Hindi (आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के नियम और शर्तें)
एक आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड को प्राप्त करने से पहले आपको आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड टर्म्स एंड कंडीशन (ICICI Credit Card Terms and Conditions in Hindi) के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए हम आपको इस लेख के माध्यम से आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड टर्म्स एंड कंडीशन के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
Table of
|
1. Joining Fees and Annual Fees:
एक आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के लिए आपको जॉइनिंग फीस, वार्षिक शुल्क आदि जैसी फीस का भुगतान करना होता है। यह जॉइनिंग फीस और वार्षिक शुल्क क्रेडिट कार्ड के प्रकार पर निर्भर करता है।
आपको आईसीआईसीआई बैंक द्वारा प्रदान किए जाने वाले क्रेडिट कार्ड के लिए ₹199 से लेकर ₹12,000 तक जॉइनिंग फीस के रूप में भुगतान करना पड़ सकता है। यह पूर्ण रूप से क्रेडिट कार्ड की प्रकृति पर निर्भर करता है। प्रीमियम कैटेगरी के क्रेडिट कार्ड के लिए आपको अधिकतम जॉइनिंग जॉइनिंग फीस का भुगतान करना पड़ता है।
प्रत्येक वर्ष आपको अपने क्रेडिट कार्ड की सेवाओं को जारी रखने के लिए वार्षिक शुल्क का भुगतान करना पड़ता है। यह वार्षिक भी एक क्रेडिट कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड के लिए भिन्न-भिन्न हो सकता है। कई आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के वार्षिक शुल्क शून्य होता है जबकि कुछ क्रेडिट कार्ड पर वार्षिक शुल्क के रूप में जॉइनिंग शुल्क के बराबर राशि वसूली जाती है।
ऐसे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड जो लाइफ टाइम फ्री कार्ड के रूप में आते हैं उसको लेने पर आपको जॉइनिंग बेनिफिट नहीं प्रदान किया जाता है।
2. Finance Charges:
आपको आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड पर कुछ फाइनेंस फाइनेंस चार्जेस के रूप में भी शुल्क देना होता है। यह आमतौर पर 2.49% से 3.40% तक प्रतिमाह के हिसाब से लिया जाता है।
3. Other Service Charges and Fees:
आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के लिए आपको कुछ अन्य सेवा शुल्क और फीस देने की आवश्यकता होती है जिसका उल्लेख नीचे किया गया है-
Duplicate |
₹100 |
Card |
₹100 |
Cheque / Cash |
₹100 per |
Foreign |
Mark-up of |
Cash Advance Transaction |
2.5% (Minimum |
Overlimit |
2.50 % |
Railway |
1.80% of |
Goods and |
18% |
4. Late Payment Charges:
अगर आप अपने आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के बिल को समय पर भुगतान नहीं करते हैं तो आपको लेट पेमेंट चार्जेस का भुगतान भी करना पड़ सकता है। यह बकाया राशि के ऊपर निर्भर करता है। नीचे हमने लेट पेमेंट चार्जेस के बारे में बताया है-
Less than |
None |
Between ₹100 |
₹100 |
Between ₹501 |
₹500 |
Between |
₹750 |
Between |
₹900 |
Between |
₹1000 |
More than |
₹1200 |
5. Interest Charges:
अगर आप अपने आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान समय पर नहीं करते हैं तो आप को इस पर इंटरेस्ट चार्जेस का भुगतान भी करना होता है। साथ ही आपको एटीएम के माध्यम से निकाले गए नगद पर भी इंटरेस्ट चार्जर्स का भुगतान करना पड़ता है।
आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड द्वारा आपसे 1.25% per month (15% per annum) के हिसाब से इंटरेस्ट चार्ज लिया जाता है। अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने में डिफॉल्ट कर जाते हैं तो यह इंटरेस्ट चार्ज बढ़कर 3.67% per month (44% per annum) हो जाता है।
6. Interest- Free (Grace) Period:
आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड द्वारा अपने ग्राहकों को 18 से 48 दिनों की ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि प्रदान की जाती है। अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कोई खरीददारी करते हैं तो आपको 18 से 48 दिन तक किसी भी प्रकार का ब्याज उस खर्च की गई धनराशि पर नहीं देना होता है। अगर आप इस अवधि के भीतर इस्तेमाल किए गए धन को लौटा देते हैं तो आप ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि का लाभ उठा सकते हैं।
7. Cash Withdrawal Limits:
आईसीआईसी क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को आवश्यकता पड़ने पर एटीएम से नगद निकासी की सुविधा भी प्रदान करता है। लेकिन आप अपने क्रेडिट लिमिट का एक निश्चित प्रतिशत ही अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से नगद निकाल सकते हैं। यह आमतौर पर 20% से लेकर 40% तक हो सकता है। यह क्रेडिट कार्ड के प्रकार पर निर्भर करता है। प्रीमियम कैटेगरी क्रेडिट कार्ड पर आप अपने क्रेडिट लिमिट का 40% तक एटीएम के माध्यम से निकाल सकते हैं।
इस प्रकार निकाले गए नगद पर आपको नकद अग्रिम शुल्क और वित्त प्रभार का भुगतान करना होता है। नकद अग्रिम शुल्क आपकी निकाली गई राशि पर कुछ प्रतिशत होता है और वित्त प्रभार शुल्क आपको प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान करना होता है जिस दिन से आप एटीएम से नगद निकासी करते हैं।
8. Default:
अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिल को समय पर न चुका पाने के कारण डिफॉल्ट की स्थिति में आ जाते हैं तो इसकी जानकारी क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता द्वारा Credit Information Bureaus और अन्य एजेंसीज को प्रदान की जाती है।
9. Termination/Revocation/Surrender of Card Membership:
आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता जब चाहे अपने क्रेडिट कार्ड की सेवाओं को टर्मिनेट कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आईसीआईसीआई बैंक के पास भी यह अधिकार होता है कि अगर क्रेडिट कार्ड धारक क्रेडिट कार्ड के टर्म्स एंड कंडीशन का पालन नहीं कर रहा है तो वह उसकी क्रेडिट कार्ड की सेवाओं को टर्मिनेट कर सकता है। इसका पूर्ण अधिकार आईसीआईसीआई बैंक के पास होता है।
10. Loss/Theft/Misuse of Card:
आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के चोरी होने या खोने की स्थिति में क्रेडिट कार्ड धारक को आईसीआईसीआई बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर इसकी सूचना देना आवश्यक है। सूचना प्राप्ति के बाद बैंक द्वारा आपके क्रेडिट कार्ड की सेवाओं को रोक दिया जाता है।
इसके अतिरिक्त कार्ड धारक को अपने स्थानीय पुलिस स्टेशन में अपने क्रेडिट कार्ड के खोने या चोरी होने की FIR रिपोर्ट लिखवाना जरूरी है और उस FIR की कॉपी जब भी बैंक द्वारा मांगी जाए उपलब्ध कराना आवश्यक है।
कार्डधारक प्राथमिक रूप से अपने क्रेडिट कार्ड की सुरक्षा तथा उससे किए गए ट्रांजैक्शन के लिए उत्तरदाई होगा।