ICICI Term Insurance Plan in Hindi (आईसीआईसीआई टर्म इंश्योरेंस प्लान इन हिंदी)
ICICI Term Insurance Plan in Hindi (आईसीआईसीआई टर्म इंश्योरेंस प्लान इन हिंदी)
इस लेख के माध्यम से हम आपको आईसीआईसीआई टर्म इंश्योरेंस प्लान के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। हम आईसीआईसीआई टर्म इंश्योरेंस प्लान की विशेषताओं, लाभों, आईसीआईसीआई द्वारा पेश किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के टर्म इंश्योरेंस प्लान के बारे में चर्चा करेंगे। साथ में आपको इन प्लान के लिए पात्रता शर्तें, आवश्यक दस्तावेज और लगने वाले प्रीमियम की जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ आईसीआईसीआई टर्म इंश्योरेंस प्लान कैसे खरीदें आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।
Table of
|
आईसीआईसीआई टर्म इंश्योरेंस प्लान क्या है? (What is ICICI Term Insurance Plan in Hindi?)
आईसीआईसीआई टर्म इंश्योरेंस प्लान एक प्रकार का जीवन बीमा उत्पाद होता है। इसमें आपको निश्चित अवधि तक के लिए लाइफ कवर प्रदान किया जाता है। अगर इस अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु होती है तो बीमित व्यक्ति द्वारा नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ के रूप में बीमा राशि प्रदान की जाती है।
टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी साधारण जीवन बीमा की तुलना में काफी किफायती होती है। इसमें आपको कम प्रीमियम पर उच्चा जीवन कवर प्राप्त होता है। इसके माध्यम से आप न्यूनतम प्रीमियम का भुगतान करके अपने परिवार वालों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित बनाने में सहायता कर सकते हैं।
आईसीआईसीआई टर्म इंश्योरेंस प्लान की विशेषताएं (ICICI Term Insurance Plan Features in Hindi)
आईसीआईसीआई टर्म इंश्योरेंस प्लान की विशेषताएं निन्म है-
- इसमें आपको लम्बी अवधि (40 वर्ष तक) के लिए टर्म कवरेज प्राप्त होता है।
- यह टर्म प्लान आपको न्यूनतम 18 वर्ष की आयु से उपलब्ध होते है।
- इन टर्म प्लान को खरीदना बहुत आसान है। आप ऑनलाइन इसे खरीद सकते है।
- प्रीमियम भुगतान का लचीला विकल्प मिलता है।
- बीमा राशि को बढ़ाने या घटाने का ऑप्शन मिलता है।
- फ्री लुक पीरियड और ग्रेस पीरियड का ऑप्शन मिलता है।
आईसीआईसीआई टर्म इंश्योरेंस प्लान के लाभ (ICICI Term Insurance Plan Benefits in Hindi)
आईसीआईसीआई टर्म इंश्योरेंस प्लान के लाभ निन्मलिखित है-
1. Affordable Premiums:
आईसीआईसीआई टर्म इंश्योरेंस प्लान आपको बहुत ही वहनीय प्रीमियम पर एक टर्म इंश्योरेंस कवरेज का लाभ प्रदान करता है। इस टर्म प्लान के माध्यम से आप न्यूनतम प्रीमियम अमाउंट का पेमेंट करके टर्म प्लान से अपने परिवार वालों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं। न्यूनतम पप्रीमियम पर उपलब्ध होने के कारण आम आदमी के लिए भी एक आईसीआईसीआई टर्म इंश्योरेंस प्लान सहज रूप से उपलब्ध होता है।
2. Death Benefits:
आईसीआईसीआई टर्म इंश्योरेंस प्लान में पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर मृत्यु लाभ के रूप में बीमा राशि बीमित व्यक्ति द्वारा नामांकित व्यक्ति को प्रदान किया जाता है। इस मृत्यु लाभ के माध्यम से भी बीमित व्यक्ति के परिवार वाले वित्तीय जरुरत को पूरा कर सकते हैं।
3. Survival Benefits:
आमतौर पर एक टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको किसी भी प्रकार का मेच्योरिटी बेनिफिट नहीं प्रदान किया जाता है। अगर पॉलिसी अवधि तक बीमित व्यक्ति जीवित रहता है तो उसे कोई लाभ प्रदान नहीं किया जाता है। लेकिन आईसीआईसीआई टर्म इंश्योरेंस प्लान आपको रिटर्न आफ प्रीमियम प्लान की भी पेशकश करता है। आप इसके माध्यम से अपने भुगतान किए गए प्रीमियम को पॉलिसी अवधि की समाप्ति पर वापस पा सकते हैं।
4. Financial Security:
एक आईसीआईसीआई टर्म इंश्योरेंस प्लान आपके ना रहने पर आपके परिवार वालों के लिए वित्तीय सुरक्षा कवच का कार्य करता है। एक टर्म इंश्योरेंस प्लान के माध्यम से आप अपने परिवार वालों की वित्तीय जरूरतों को आसानी से अपने ना रहने पर भी सुरक्षित बना सकते हैं।
5. Tax Benefits:
आईसीआईसीआई टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको टैक्स बेनिफिट भी मिलता है। इसमें आपको आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत भुगतान किए गए प्रीमियम पर कर लाभ तथा धारा 10 (10D) के तहत मिलने वाले मृत्यु लाभ को कर छूट के अंतर्गत रखा जाता है।
6. Riders:
आईसीआईसीआई टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको राइडर जोड़कर अपने टर्म प्लान कवरेज को बढ़ाने का बहुत ही अच्छा विकल्प प्राप्त होता है। इसके माध्यम से आप अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके इन राइडर को अपने टर्म इंश्योरेंस प्लान में जोड़कर अपना लाइफ कवरेज को बढ़ा सकते हैं।
आईसीआईसीआई टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको निन्म राइडर जोड़ने का विकल्प प्राप्त होता है-
- Terminal Illness Rider
- Waiver of Premium due to Permanent Disability
- Critical Illness Cover
- Accidental Death Benefit
आईसीआईसीआई टर्म इंश्योरेंस प्लान (ICICI Term Insurance Plans in Hindi)
आईसीआईसीआई द्वारा पेश किये जाने वाले टर्म इंश्योरेंस प्लान निन्मलिखित है-
1. आईसीआईसीआई प्रू आईप्रोटेक्ट स्मार्ट (ICICI Pru iProtect Smart)
2. आईसीआईसीआई प्रू आईप्रोटेक्ट रिटर्न ऑफ प्रीमियम (ICICI Pru iProtect Return of Premium)
3. आईसीआईसीआई प्रू आईकेयर II (ICICI Pru iCare II)
4. आईसीआईसीआई प्रू सरल जीवन बीमा (ICICI Pru Saral Jeevan Bima)
5. आईसीआईसीआई प्रू प्रीशियस लाइफ (ICICI Pru Precious Life)
6. आईसीआईसीआई प्रू लाइफ रक्षा (ICICI Pru Life Raksha)
7. आईसीआईसीआई प्रू लोन प्रोटेक्ट प्लान (ICICI Pru Loan Protect Plan)
8. आईसीआईसीआई प्रू लोन प्रोटेक्ट प्लस (ICICI Pru Loan Protect Plus)
आईसीआईसीआई टर्म इंश्योरेंस प्लान की पात्रता (ICICI Term Insurance Plan Eligibility in Hindi)
आईसीआईसीआई टर्म इंश्योरेंस प्लान के लिए पात्रता निन्म है-
- आईसीआईसीआई टर्म इंश्योरेंस प्लान के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
- आईसीआईसीआई टर्म इंश्योरेंस प्लान के लिए अधिकतम आयु अलग-अलग आईसीआईसीआई टर्म इंश्योरेंस प्लान के लिए अलग-अलग हो सकती है।
- एक मेडिकल जाँच करवाना होगा।
आईसीआईसीआई टर्म इंश्योरेंस प्लान के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for ICICI Term Insurance Plan in Hindi)
आईसीआईसीआई टर्म इंश्योरेंस प्लान के लिए आवश्यक दस्तावेज निन्म है-
1. नवीनतम तस्वीर
2. पैन की फ़ोटो कॉपी
3. पता प्रमाण (निम्न में से कोई भी)
- आधार,
- ड्राइविंग लाइसेंस,
- पासपोर्ट।
4. आय प्रमाण
वेतनभोगी आवेदकों के लिए: पिछले 3 महीने की वेतन पर्ची / फॉर्म 16 / पिछले 3 साल का आईटीआर / पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
गैर-वेतनभोगी आवेदकों के लिए: पिछले 3 वर्षों का आईटीआर
आईसीआईसीआई टर्म इंश्योरेंस प्लान प्रीमियम (ICICI Term Insurance Plan Premium in Hindi)
आईसीआईसीआई टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको आपके सुविधा के अनुसार प्रीमियम भुगतान का विकल्प प्राप्त होता है। आप आईसीआईसी टर्म इंश्योरेंस प्लान के लिए प्रीमियम भुगतान को मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक रूप से कर सकते हैं। आप अपने वित्तीय क्षमता के अनुसार किसी भी प्रीमियम भुगतान विकल्प का चुनाव कर सकते हैं।
आईसीआईसीआई टर्म इंश्योरेंस प्लान कैसे खरीदें? (How to Buy ICICI Term Insurance Plan in Hindi?)
आईसीआईसीआई टर्म इंश्योरेंस प्लान को खरीदना काफी आसान है। आप इसे कुछ चरणों का पालन करके आसानी से खरीद सकते हैं। यह आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध है।
ऑनलाइन माध्यम से खरीदने के लिए आपको आईसीआईसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आप वहां इंश्योरेंस प्लान सेक्शन में जाकर अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी टर्म प्लान का चुनाव करके उसे खरीद सकते हैं।
ऑफलाइन माध्यम से खरीदने के लिए आपको आईसीआईसीआई बैंक की शाखा में जाना होगा। वहां आप अपनी जरूरत के अनुसार टर्म प्लान को आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद खरीद सकते हैं।