Indusind Bank Credit Card Benefits in Hindi (इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड के लाभ)

Indusind Bank Credit Card Benefits in Hindi (इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड के लाभ)

Table of
Contents

  • Indusind Bank
    Credit Card Benefits in Hindi
    • Easy to Apply
    • Higher Credit
      Limit
    • Benefits and
      Privileges
    • International
      Acceptance
    • Exemption
      Eligibility Criteria
    • Lifestyle
      Benefits
    • Welcome
      Benefits
    • Fuel
      Surcharge Benefits
    • Zero
      Liability on Lost or Stolen Card
    • Airport Lounge Acess
    • Personal Air
      Accident Insurance
    • Insurance
      Benefits

 

Indusind Bank Credit Card Benefits in Hindi (इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड के लाभ)

वर्तमान में क्रेडिट कार्ड भुगतान के लोकप्रिय विकल्पों में शामिल हो गया है। यह आज एक आम जरूरत के हिस्से के रूप में पहचाना जाना जाने लगा है। एक क्रेडिट कार्ड अपने द्वारा प्रदान किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के लाभों और ऑफर्स के कारण लोकप्रिय होते जा रहे हैं। एक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से व्यक्ति क्रेडिट तक तत्काल पहुंच हासिल कर सकता है। साथ ही वह अपने क्रेडिट इतिहास को अच्छा बनाने में इसकी सहायता ले सकता है। 


एक क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को छूट और खरीदारी में कैशबैक प्रदान करके उनकी बचत में इजाफा करते हैं। इन लाभों का आनंद लेने के लिए व्यक्ति को अपनी आवश्यकता के अनुसार क्रेडिट कार्ड का चुनाव करना अति आवश्यक होता है। आप इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अपनी आवश्यकता के अनुसार क्रेडिट कार्ड का चुनाव आसानी से कर सकते हैं। यह एक व्यक्ति की सभी आवश्यकताओं की पूर्ति करने में सक्षम है। 


आगे हम इस लेख में इस बारे में चर्चा करेंगे कि आपको इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए। इसके कौन-कौन से लाभ है? जिससे  एक व्यक्ति द्वारा इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना लाभकारी हो सकता है। तो चलिए इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड के लाभों के बारे में विस्तार से और जानकारी हासिल करे। 

1. आवेदन में आसानी (Easy to Apply):

इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड के सबसे बड़े लाभों के सबसे बड़े लाभों में से एक है इसके लिए आवेदन के लिए आसान प्रक्रिया का होना। इंडसइंड बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपको बैंक की किसी शाखा में जाने की जरूरत नहीं होती है और ना ही किसी कागजी कार्यवाही की जरूरत होती है। 


इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए आपको इंडसइंड बैंक के वेबसाइट पर जाना होगा और वहां क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के विकल्प को चुनना होगा। इसके बाद आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी और पैन कार्ड नंबर को मांगा जाएगा।  एक बार जब अपने फॉर्म को आप सबमिट कर लेते हैं तो आपको तत्काल अनुमोदन प्रदान कर दिया जाता है लेकिन आपको आपका क्रेडिट कार्ड आपके आवेदन की तिथि के 5 कार्य दिवसों में प्रदान किया जाता है। 

2. उच्च क्रेडिट सीमा (Higher Credit Limit):

इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को उच्च क्रेडिट सीमा की पेशकश करता है। आप आसानी से इंडसइंड बैंक में उच्च क्रेडिट सीमा वाले क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपके द्वारा आवेदन जमा करने के बाद बैंक द्वारा आपके आवेदन पत्र की जांच की जाती है। आपके सिबिल स्कोर और अन्य तथ्यों की जांच करने के बाद आपको उच्च क्रेडिट सीमा प्रदान कर दी जाती है। 

3. लाभ और विशेषाधिकार (Benefits and Privileges):

इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के लाभ और विशेषाधिकार प्रदान करता है। आप अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जब भी भुगतान करते हैं तो आपको विभिन्न प्रकार के छूट, कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान किए जाते हैं। आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल खरीदारी, मनोरंजन, यात्रा, भोजन, हवाई अड्डे लाउंज तक पहुंच आदि में करके आसानी से लाभ उठा सकते हैं। इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड को ग्राहकों की आवश्यकता के अनुसार पुरस्कार प्रदान करने की दृष्टि से डिजाइन किया गया है। 

4. अंतर्राष्ट्रीय स्वीकृति (International Acceptance):

इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड को अंतरराष्ट्रीय स्वीकृति प्राप्त है अर्थात इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप विश्व में कहीं भी भुगतान आसानी से कर सकते हैं। अतः आप को अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं में अपने साथ नगद ले जाने की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं होती है। यह एक प्रकार से सुरक्षा की दृष्टि से भी काफी लाभदायक होता है। 

5. छूट पात्रता मानदंड (Exemption Eligibility Criteria):

इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड द्वारा आसान नियमों और शर्तों की पेशकश की जाती है। इसके लिए बस आपके पास एक स्थाई आवासीय पता होना चाहिए तथा आपकी एक स्थिर मासिक आय होनी चाहिए। इंडसइंड बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

6. जीवन शैली के लाभ (Lifestyle Benefits):

इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के जीवनशैली लाभ भी प्रदान करता है। इस कार्ड के माध्यम से आप Bookmyshow में मुफ्त मूवी टिकट का लाभ उठा सकते हैं। Bookmyshow पर हर महीने “एक खरीदे एक मुफ्त पाओ” मूवी टिकट का ऑफर ग्राहकों को दिया जाता है। इसके माध्यम से आप हर महीने अधिकतम 2 मुक्त मूवी टिकट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इन टिकटों की कीमत ₹200 तक होती है। 

7. स्वागत लाभ (Welcome Benefits):

इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को वेलकम बेनिफिट का लाभ भी प्रदान करता है।

  • ग्राहकों को स्वागत उपहार के रूप में EazyDiner वाउचर प्रदान किए जाते हैं 
  • Luxe उपहार कार्ड का एक्सेस मिलता है। 
  • आप विभिन्न ब्रांड के उपहार वाउचर भी वेलकम बेनिफिट के रूप में आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आपको बैंक वेबसाइट पर जाना होगा। 

8. ईंधन अधिभार लाभ (Fuel Surcharge Benefits):

इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड ईंधन अधिभार छूट का लाभ भी प्रदान करता है। इसके माध्यम से भारत में स्थित किसी भी किसी भी ईंधन स्टेशन पर 400 से ₹4000 के बीच ईंधन भरवाने पर ईंधन अधिभार छूट का लाभ प्रदान किया जाता है जो 1% होता है। 

9. खोए या चोरी हुए कार्ड पर शून्य देयता (Zero Liability on Lost or Stolen Card):

इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड के खोने की स्थिति में होने वाले किसी भी अनधिकृत लेनदेन से पूर्ण सुरक्षा प्रदान करता है। इसके द्वारा प्रदान किया जाने वाला बीमा हानि रिपोर्टिंग से 48 दिनों पहले तक कवर किया जाता है। 

10. एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस (Airport Lounge Acess):

इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा भी प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस सुविधा का लाभ आसानी से उठा सकते हैं। 

11. व्यक्तिगत हवाई दुर्घटना बीमा (Personal Air Accident Insurance):

इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को व्यक्तिगत हवाई दुर्घटना बीमा का लाभ भी प्रदान करता है। इसके माध्यम से एक कार्ड धारक 25 लाख रुपए तक का हवाई व्यक्तिगत हवाई दुर्घटना बीमा कवर मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। 

12. बीमा लाभ (Insurance Benefits):

इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अन्य बीमा लाभ भी प्रदान किए जाते हैं। निम्नलिखित परिस्थितियों में आपको बीमा लाभ प्रदान किया जाता है जैसे- 

  • सामान खोने पर 
  • सामान के देरी से मिलने पर 
  • पासपोर्ट के खोने पर या किसी प्रकार का नुकसान 
  • टिकट के खो जाने पर 
  • मिस्ड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *