कौन सा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए? (Kaun Sa Credit Card Lena Chahiye?)

कौन सा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए? | Kaun Sa Credit Card Lena Chahiye?

Table of
Contents

  • Kaun Sa
    Credit Card Lena Chahiye?
    • Cashback
      Credit Cards
    • Travel Credit
      Cards
    • Fuel Credit
      Cards
    • Premium
      Credit Cards
    • Rewards
      Credit Cards

 

क्रेडिट कार्ड की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए हर कोई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना चाहता है। एक क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले व्यक्ति के मन में कई सवाल आते हैं जैसे कौन सा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए?। 


आज क्रेडिट कार्ड बाजार में कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड उपलब्ध है। आपको आपके आवश्यकता के अनुसार सभी प्रकार के क्रेडिट कार्ड आसानी से मिल जाएंगे। लेकिन इतने सारे क्रेडिट कार्ड को देखते हुए आप यह निर्णय नहीं ले पाते हैं कि कौन सा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए ।


आज हम इस लेख के माध्यम से आपके इसी प्रश्न का उत्तर देंगे। इस लेख को पूरा करने के बाद आपको आपके प्रश्न कौन सा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए? का उत्तर मिल जाएगा। 

क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता द्वारा विभिन्न प्रकार के क्रेडिट कार्ड की पेशकश ग्राहकों को की जाती है। इन क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ग्राहक यात्रा, मनोरंजन, ऑनलाइन खरीदारी, ईंधन, भोजन आदि पर अच्छा खासा डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आपको अपने क्रेडिट कार्ड के प्रत्येक इस्तेमाल पर रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ भी प्रदान किया जाता है। 

आज क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता द्वारा ऐसे क्रेडिट कार्ड भी जारी किए जा रहे हैं जो विशेष तौर पर यात्रा, मनोरंजन, ईंधन आदि लाभों से संबंधित होते हैं। अगर आप अधिक यात्रा करते हैं या मनोरंजन में अधिक समय व्यतीत करते हैं या ईंधन अधिक भरवाते हैं तो आप इससे संबंधित क्रेडिट कार्ड को ले सकते हैं। 

इस प्रकार एक क्रेडिट कार्ड के विभिन्न प्रकार के लाभों को देखते हुए कौन सा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए? यह प्रश्न काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। आज क्रेडिट कार्ड बाजार में विभिन्न प्रकार के क्रेडिट कार्ड उपलब्ध हैं। इनमें कैशबैक, ट्रेवल, प्रीमियम, रीवार्ड्स क्रेडिट कार्ड आदि शामिल है। आपको  इन क्रेडिट कार्ड में से अपने आवश्यकता को देखते हुए एक सर्वोत्तम क्रेडिट कार्ड का चुनाव करना आवश्यक हो जाता है। 

एक क्रेडिट कार्ड का चुनाव करते समय व्यक्ति को यह ध्यान में रखना चाहिए कि वह अधिकतम खर्च किस क्षेत्र में करता है। कहने का तात्पर्य है कि अगर अगर आप यात्रा अधिक करते हैं तो आपको यात्रा से संबंधित क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए। लेकिन अगर आप ईंधन पर अधिक खर्च करते हैं तो आपको इधर से संबंधित क्रेडिट कार्ड लेना उचित होगा। इसी प्रकार अगर आप ऑनलाइन खरीदारी अधिक करते हैं तो आप कैशबैक प्रदान करने वाले क्रेडिट कार्ड का चुनाव कर सकते हैं। 

नीचे हमने आपको Cashback Credit Cards, Travel Credit Cards, Fuel Credit Cards, Premium Credit Cards, Rewards Credit Cards आदि के बारे में विस्तार से बताया है। आप इनमें से अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी क्रेडिट कार्ड का चुनाव कर सकते हैं। तो चलिए इन क्रेडिट कार्ड के बारे में और थोड़ा विस्तार से जानकारी हासिल करें। 


A. Cashback Credit Cards:

एक कैशबैक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप अपने प्रत्येक कैसे खरीदारी पर कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से खरीदारी अधिक करते हैं तो इस प्रकार का क्रेडिट कार्ड आपके खरीदारी में बचत को बढ़ा सकता है। आप इस कैशबैक इस्तेमाल अन्य खरीदारी में कर सकते हैं। 


आप जब भी अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदारी करते हैं तो आपको 1% से लेकर 5% तक कैशबैक का लाभ मिलता है। हम हमने नीचे कुछ सर्वोत्तम कैशबैक क्रेडिट कार्ड के बारे में आपको बताया है। आप इन क्रेडिट कार्ड में से किसी भी क्रेडिट कार्ड का चुनाव अपनी पसंद के अनुसार कर सकते हैं। 


1. Flipkart Axis Bank Credit Card 

2. Amazon Pay ICICI Credit Card

3. Axis Bank Ace Credit Card

4. SBI SimplyClick Credit Card

5. HSBC Cashback Credit Card


B. Travel Credit Cards:

एक ट्रैवल क्रेडिट कार्ड ऐसे व्यक्ति के लिए काफी लाभदायक होता है जो अधिक यात्रा करते हैं। ट्रेवल क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप हवाई टिकट बुकिंग, रेलवे बुकिंग, होटल बुकिंग आदि पर छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। विभिन्न वित्तीय संस्थानों द्वारा ट्रैवल कार्ड प्रदान किए जाते हैं। आप उनमें से किसी भी ट्रेवल कार्ड का चुनाव कर सकते हैं। 


नीचे हमने कुछ सर्वोत्तम ट्रेवल क्रेडिट कार्ड के बारे में आपको जानकारी प्रदान की है। आप इन ट्रेवल क्रेडिट कार्ड में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं। 

1. HDFC Regalia Credit Card

2. Axis Bank Vistara Signature Credit Card

3. Air India SBI Signature Credit Card

4. Citi PremierMiles Credit Card

5. RBL World Safari Credit Card


C. Fuel Credit Cards: 

फ्यूल क्रेडिट कार्ड आपको ईंधन लाभ प्रदान करता है। आप एक फ्यूल क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भारत में स्थित पेट्रोल पंप पर लेनदेन करके ईंधन अधिभार में छूट के अलावा अन्य लेनदेन पर भी छूट प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप ईंधन पर अधिक खर्च करते हैं तो एक ईंधन धन क्रेडिट कार्ड आपके लिए काफी लाभदायक हो सकता है। नीचे हमने कुछ सर्वोत्तम ईंधन क्रेडिट कार्ड के बारे में आपको बताया है। आप इन क्रेडिट कार्ड में से किसी भी एक का चुनाव कर सकते हैं। 


1. BPCL SBI Card Octane

2. IndianOil Axis Bank Credit Card

3. BPCL SBI Credit Card

4. HDFC Bharat Cashback Credit Card

5. Indian Oil Citi Platinum Credit Card



D. Premium Credit Cards:

फ्यूल क्रेडिट कार्ड आपको ईंधन लाभ प्रदान करता है। आप एक फ्यूल क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भारत में स्थित पेट्रोल पंप पर लेनदेन करके ईंधन अधिभार में छूट के अलावा अन्य लेनदेन पर भी छूट प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप ईंधन पर अधिक खर्च करते हैं तो एक ईंधन धन क्रेडिट कार्ड आपके लिए काफी लाभदायक हो सकता है। नीचे हमने कुछ सर्वोत्तम ईंधन क्रेडिट कार्ड के बारे में आपको बताया है। आप इन क्रेडिट कार्ड में से किसी भी एक का चुनाव कर सकते हैं। 


1. HDFC Infinia Credit Card Metal Edition

2. HDFC Diners Club Black Credit Card

3. SBI Aurum Credit Card

4. Axis Bank Reserve Credit Card

5. IndusInd Legend Credit Card


E. Rewards Credit Cards:

रिवॉर्ड = क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप अपने प्रत्येक खरीदारी पर रिवॉर्ड पॉइंट अर्जित कर सकते हैं। इन रीवार्ड प्वाइंट को आप बाद में रिडीम करके अपनी सुविधा के अनुसार अन्य भुगतान में इस्तेमाल कर सकते हैं। 


आज लगभग सभी क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता द्वारा आपको रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ प्रदान किया जाता है। हमने नीचे कुछ बेहतरीन रीवार्ड प्वाइंट प्रदान करने वाले क्रेडिट कार्ड के बारे में आपको बताया है। आप इन में से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं। 


1. HDFC Regalia Credit Card

2. Axis Bank Privilege Credit Card

3. SBI PRIME Credit Card

4. Citibank Rewards Credit Card

5. Standard Chartered Platinum Rewards Credit Card

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *