Kisan Credit Card (KCC) in Hindi

Kisan Credit Card (KCC) in Hindi (किसान
क्रेडिट कार्ड (केसीसी))

Table of Contents

  • What is Kisan
    Credit Card 
    in Hindi?
  • Objective of
    a Kisan Credit Card 
    in Hindi
  • Benefits of
    Kisan Credit Card 
    in Hindi
  • Kisan Credit
    Card Eligibility 
    in Hindi
  • Kisan Credit
    Card Documents 
    in Hindi
  • Kisan Credit
    Card Apply 
    in Hindi
  • Kisan Credit
    Card Limit 
    in Hindi


किसान क्रेडिट कार्ड क्या है? (What is Kisan Credit Card in Hindi?)

भारत के किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। Kisan Credit Card की शुरुआत 1998 में की गई थी। इसका उद्देश्य किसानों को लोन देकर कृषि क्षेत्र की व्यापक वित्तीय जरूरतों को पूरी करने में उनकी सहायता करना है। किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को दिए जाने वाले लोन के मॉडल को नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट द्वारा विकसित किया गया है 


किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने वालों में विभिन्न वाणिज्यिक बैंक, राज्य सहकारी बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक सहभागी सदस्य हैं। किसान क्रेडिट कार्ड किसानों को कम ब्याज दरों पर परेशानी मुक्त तरीके से समय पर ऋण प्राप्त करने में मदद करता है। Kisan Credit Card के माध्यम से किसान लोन का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं।  इस क्रेडिट कार्ड में किसानों को एक पासबुक प्रदान की जाती है जिसमें उनका नाम, क्रेडिट सीमा, फोटोग्राफ, वैधता और उसकी भूमि जोत का विवरण दिया गया होता है। 


इस क्रेडिट कार्ड को ध्यान में रखकर जारी किया जाता है जैसे पिछले ऋणों का समय पर भुगतान और उसके नाम पर जोत की जमीन का आकार आदि। किसान क्रेडिट कार्ड के मूल उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि देश के किसानों को उनकी कृषि जरूरतों के लिए एक ही खिड़की के तहत ऋण दिया जाए। 

 

 


किसान
क्रेडिट कार्ड का उद्देश्य (Objective of a Kisan Credit Card in Hindi)

भारत के किसान अक्सर कृषि लागत के लिए ऋण के गैर संस्थागत और अनौपचारिक स्रोतों पर निर्भर रहते हैं। यह गैर संस्थागत और अनौपचारिक स्त्रोत औपचारिक बैंकिंग क्षेत्र के भाग नहीं होते हैं। इसका परिणाम यह होता है कि वे साहूकारों को ब्याज के रूप में बहुत बड़ी राशि का भुगतान करते हैं। यह किसानों के लिए एक ऋण जाल के रूप में काम करता है जिसे किसानों के लिए आगे चलकर चुकाना मुश्किल हो जाता है। 


इन्हीं सब से निपटने के लिए किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड को लाया गया है। ताकि किसान अपनी खेती की जरूरतों के लिए आसानी से ऋण प्राप्त कर सके जिससे उनको फसल बोने में कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। 


Kisan Credit Card द्वारा दिए गए लोन का उपयोग किसान कीटनाशको, उच्च उपज देने वाली बीजों और उर्वरकों जैसे कृषि आगतों की खरीद के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही वह इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अपने आवश्यकता के अनुसार नगद भी निकाल सकते हैं। 

 


 

किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे (Kisan Credit Card Benefits in Hindi)

अभी तक हमने यह जाना कि Kisan Credit Card को भारत में क्यों जारी किया गया है और इसके उद्देश्य क्या है। अब हम इसके द्वारा मिलने वाले लाभों के बारे में जानेंगे।  तो चलिए किसान क्रेडिट कार्ड के जुड़े कुछ लाभों के बारे में चर्चा करें। 


  • Kisan Credit Card के माध्यम से किसानों को ऋण देने की प्रक्रिया आसान हो गई है। अनपढ़ लोग भी इस क्रेडिट कार्ड के द्वारा आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं। 
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लिए गए लोन को चुकाने के लिए किसानों को काफी आसानी होती है क्योंकि इसके द्वारा काफी लचीलापन प्रदान किया जाता है। 
  • किसान चाहे तो अपनी कृषि आय के आधार पर अपने ऋण सीमा को बढ़ा भी सकते हैं। 
  • किसान क्रेडिट कार्ड को बीमा की भी सुविधा प्रदान की जाती है जो अधिसूचित फसलों को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान कर सकती है क्योंकि वे फसल बीमा योजना के अंतर्गत आते हैं। 
  • ऋण के सामान्य स्रोतों की तुलना में  किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा दिया गया ऋण कम ब्याज पर उपलब्ध होता है और अगर किसान लिए गए ऋण को समय पर चुका देता है तो उसको ब्याज में अतिरिक्त छूट प्रदान की जाती है। 


 


किसान क्रेडिट
कार्ड पात्रता (Kisan Credit Card Eligibility in Hindi)

अब हम यह जानेंगे की किसान किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए पात्रता शर्तें क्या है। 


  • किसान या व्यक्ति जिसके पास कृषि करने योग्य भूमि होनी चाहिए, वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 
  • स्वयं सहायता समूह या किसानों के संयुक्त दायित्व समूह आदि किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • काश्तकार किसान, बटाईदार और मौखिक पट्टेदार आदि आदि किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 


किसान क्रेडिट
कार्ड दस्तावेज आवश्यक (Kisan Credit Card Documents Required in Hindi)

Kisan Credit Card  प्राप्त
करने के लिए किसान को कुछ दस्तावेज प्रस्तुत करने होते है। इन  दस्तावेजों की सूची नीचे दी
गई है-

 

  • पूर्णरूप से
    भरा हुआ आवेदन पत्र,
  • पहचान का प्रमाण-
    आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट,
  • पते का प्रमाण
    वोटर आईडी कार्ड / बिजली बिल / आधार कार्ड / लीज एग्रीमेंट,

 

 

 

किसान
क्रेडिट कार्ड आवेदन (Kisan Credit Card
Application in Hindi)

  • किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 
  • बैंक में जाकर आपको संबंधित फॉर्म भरना होगा और इसके साथ आवश्यक दस्तावेजों को लगाकर बैंक में जमा कर देना पड़ेगा। 
  • इसके बाद बैंक आपके फॉर्म की जांच करेगा और जांच में सही पाए जाने पर आपको क्रेडिट कार्ड क्रेडिट लिमिट के साथ जारी कर दिया जाएगा।

 

 

किसान
क्रेडिट कार्ड सीमा (Kisan Credit Card Limit in Hindi)

ऋण सीमा (क्रेडिट लिमिट) ऋणदाता से ऋणदाता भिन्न हो सकती है। वित्तीय संस्थान फसल के प्रकार और उस क्षेत्र को ध्यान में रखते हैं जहां फसल की खेती की जा रही है। इसके साथ ही किसान की आय के स्रोत की भी जांच करते हैं। इन सब के बाद बैंक द्वारा आपके क्रेडिट लिमिट को निर्धारित किया जाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *