Kotak Life Term Insurance in Hindi (कोटक लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान)
Kotak Life Term Insurance in Hindi (कोटक लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान)
इस लेख में हम आपको कोटक लाइफ इंश्योरेंस टर्म प्लान क्या है?, कोटक लाइफ टर्म इंश्योरेंस की विशेषताएं, कोटक लाइफ टर्म इंश्योरेंस के लाभ, कोटक लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान, कोटक लाइफ टर्म इंश्योरेंस पात्रता, कोटक लाइफ टर्म इंश्योरेंस के लिए आवश्यक दस्तावेज, कोटक लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम, कोटक लाइफ टर्म इंश्योरेंस कैसे खरीदें? आदि के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।
Table of
|
कोटक लाइफ इंश्योरेंस टर्म प्लान क्या है? (What is Kotak Life Term Insurance in Hindi?)
कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी भारत में बीमा सेवाएं प्रदान करने वाली निजी बीमा कंपनियों में से एक है। इसकी स्थापना 2001 में हुई थी। यह कंपनी भारत के लोगों को किफायती प्रीमियम पर सस्ते टर्म इंश्योरेंस प्लान की पेशकश करती है।
एक कोटक लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान में यदि बीमित व्यक्ति की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु हो जाती है तो बीमित व्यक्ति द्वारा नामांकित व्यक्ति को बीमा कंपनी द्वारा मृत्यु लाभ के रूप में धनराशि प्रदान की जाती है। इसके माध्यम से बीमित व्यक्ति अपने ना रहने पर भी अपने परिवार की वित्तीय आवश्यकताओं को सुरक्षित कर सकता है।
इस टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको और राइडर जोड़ने का विकल्प मिलता है। साथ ही आपको टैक्स बेनिफिट भी दिया जाता है। आप कोटक लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान के माध्यम से लंबी अवधि के लिए लाइफ कवर काम प्रीमियम पर प्राप्त कर सकते हैं।
कोटक लाइफ टर्म इंश्योरेंस की विशेषताएं और लाभ (Kotak Life Term Insurance Features and Benefits in Hindi)
कोटक लाइफ टर्म इंश्योरेंस की विशेषताएं और लाभ निन्म है-
1. Long Term Coverage:
कोटक लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको लंबी अवधि का टर्म इंश्योरेंस कवरेज काम कीमत में प्राप्त होता है आप इस टर्म प्लान के माध्यम से लंबी अवधि के लिए एक टर्म इंश्योरेंस कवरेज का लाभ उठा सकते हैं।
2. Nominal Cost:
कोटक लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान आपको बहुत ही कम लागत पर एक टर्म प्लान कवरेज की पेशकश करता है। अतः एक आम आदमी भी जिसका बजट कम है वह कोटक लाइफ टर्म प्लान का लाभ प्राप्त कर सकता है।
3. Multiple Plan Options:
कोटक लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको कई टर्म इंश्योरेंस प्लान ऑप्शन मिलते हैं। आप चाहे तो नॉर्मल टर्मिनेशंस प्लान, ई टर्म इंश्योरेंस प्लान या सरल जीवन बीमा आदि में से किसी का भी चुनाव अपनी आवश्यकता के अनुसार कर सकते हैं।
4. Flexible Payouts:
कोटक लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान आपको इस प्लान से मिलने वाले लाभ की प्राप्ति के लिए लचीलापन प्रदान करता है। आप चाहे तो एकमुश्त रूप से भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं या मासिक आय के रूप में भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं। यह आप की आवश्यकता पर निर्भर करता है।
5. Critical Illness Rider:
कोटक लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको क्रिटिकल इलनेस राइडर जोड़ने जोड़ने का विकल्प भी प्राप्त होता है। इस राइडर के माध्यम से किसी गंभीर बीमारी होने की स्थिति में आपको निदान के लिए बीमा राशि का लाभ प्रदान किया जाता है। हालांकि आपको इस राइडर को जोड़ने के लिए कुछ अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करना होता है।
6. Tax Savings:
कोटक लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको टैक्स लाभ भी मिलता है। इसमें आप आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C और 10 (10D) के तहत टैक्स बेनिफिट प्राप्त कर सकते हैं।
कोटक लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान (Kotak Life Term Insurance Plans in Hindi)
कोटक लाइफ द्वारा पेश किये जाने वाले टर्म इंश्योरेंस प्लान निन्म है-
1. Kotak Term Plan
- इस टर्म इंश्योरेंस प्लान में न्यूनतम बीमा राशि ₹3 लाख और अधिकतम बीमा राशि 25 लाख रुपए होती है।
- यह टर्म इंश्योरेंस प्लान 5 साल से लेकर 30 साल के पॉलिसी अवधि के लिए उपलब्ध है।
- इस टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको प्रीमियम भुगतान के लिए एकल, वार्षिक, अर्द्धवार्षिक, त्रैमासिक और मासिक भुगतान विकल्प मिलता है।
- इस टर्म इंश्योरेंस प्लान को खरीदने के लिए ग्राहक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए।
- इस टर्म प्लान के लिए मैच्योरिटी आयु 70 वर्ष है।
- इस टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको विभिन्न राइडर जोड़ने का विकल्प भी प्राप्त होता है जिसके माध्यम से आप अपने टर्म कवरेज को बढ़ा सकते हैं। इसमें आपको एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट राइडर, परमानेंट डिसेबिलिटी बेनिफिट राइडर, क्रिटिकल इलनेस बेनिफिट राइडर आदि जैसे राइडर जोड़ने का विकल्प प्राप्त होता है।
2. Kotak e-Term Plan
- इस टर्म प्लान में आप को न्यूनतम 25 लाख रुपए का बीमा राशि प्राप्त होता है। जबकि अधिकतम बीमा राशि का कोई निर्धारण नहीं किया गया है।
- इस प्लान को खरीदने के लिए ग्राहक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए।
- इस टर्म इंश्योरेंस प्लान में प्रीमियम भुगतान को वार्षिक, अर्द्धवार्षिक, त्रैमासिक और मासिक रूप से किया जा सकता है।
- यह टर्म इंश्योरेंस प्लान 3 पे-आउट विकल्पों के साथ आता है, जैसे- तत्काल पे-आउट, लेवल रेकरिंग पे-आउट और बढ़ते रेकरिंग पे-आउट।
- इस टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको राइडर जोड़ने का भी विकल्प प्राप्त होता है। इसमें आप परमानेंट डिसेबिलिटी बेनिफिट राइडर और कोटक क्रिटिकल इलनेस प्लस बेनिफिट राइडर को भी जोड़ सकते हैं।
3. Kotak Saral Jeevan Bima
- इस प्लान में आप को न्यूनतम बीमा राशि रु. 5 लाख और और अधिकतम बीमा राशि ₹ 25 लाख प्रदान किया जाता है।
- इस टर्म इंश्योरेंस प्लान को खरीदने के लिए ग्राहक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए।
- इस टर्म योजना के तहत न्यूनतम परिपक्वता आयु 23 वर्ष और अधिकतम परिपक्वता आयु 60 वर्ष होती है।
- इस प्लान में आप प्रीमियम को वार्षिक, अर्द्धवार्षिक, मासिक या एकल भुगतान मोड में कर सकते हैं।
कोटक लाइफ टर्म इंश्योरेंस पात्रता (Kotak Life Term Insurance Eligibility in Hindi)
कोटक लाइफ टर्म इंश्योरेंस के लिए पात्रता निन्म है-
- ग्राहक को न्यूनतम 18 वर्ष की आयु इस प्लान को खरीदने के लिए होनी चाहिए।
- अधिकतम आयु प्लान के प्रकार पर निर्भर करेगी।
- एम् मेडिकल जाँच करवाना होगा।
कोटक लाइफ टर्म इंश्योरेंस के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for Kotak Life Term Insurance in Hindi)
कोटक लाइफ टर्म इंश्योरेंस के लिए आवश्यक दस्तावेज निन्म है-
- भरा हुआ आवेदन पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आयु प्रमाण
- पता प्रमाण
- पहचान प्रमाण
- आय प्रमाण
कोटक लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम (Kotak Life Term Insurance Premium in Hindi)
कोटक लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको प्रीमियम भुगतान के कई विकल्प प्राप्त होते हैं। इसमें आप अपने भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम को वार्षिक, अर्द्धवार्षिक, त्रैमासिक या मासिक रूप से करने का विकल्प चुन सकते हैं।
आपको अपने टर्म प्लान को जारी रखने के लिए अपने प्रीमियम का भुगतान समय पर करना होगा। अगर आप अपने प्रेमियों को भुगतान समय पर नहीं करते हैं तो आपको ग्रेस पीरियड प्रदान किया जाता है। आपको इस ग्रेस पीरियड के भीतर अपने प्रीमियम का भुगतान करना ही होता है अन्यथा आपका टर्म पॉलिसी समाप्त हो जाती है।
कोटक लाइफ टर्म इंश्योरेंस कैसे खरीदें? (How to Buy Kotak Life Term Insurance in Hindi?)
आप एक कोटक लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से अपनी सुविधा के अनुसार खरीद सकते हैं।
ऑनलाइन माध्यम से खरीदने के लिए आपको कोटक लाइफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आप वहां टर्म इंश्योरेंस प्लान सेक्शन में जाकर आसानी से अपने मनपसंद टर्म प्लान को खरीद सकते हैं।
ऑफलाइन माध्यम से खरीदने के लिए आपको कोटक महिंद्रा बैंक की नजदीकी शाखा में जाना होगा। आप वहां टर्म प्लान के लिए आवेदन पत्र को भरकर और जरुरी दस्तावेजों को संलग्न करके टर्म प्लान को आसानी से खरीद सकते हैं।