Kotak Mahindra Bank Credit Card Kaise Banaye?

Kotak Mahindra Bank Credit Card Kaise Banaye? (Kotak Mahindra Bank Ka Credit Card Kaise Apply Karen?)

कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के लाभों को देखते हुए क्या आप भी एक कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं? आज हम इसी लेख के माध्यम से कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं? के बारे में आपको जानकारी प्रदान करेंगे। 


इस लेख के माध्यम से हम आपको कोटक महिंद्रा कार्ड क्या है? इसकी विशेषताएं और लाभ क्या है? इसके लिए पात्रता शर्तें और आवश्यक दस्तावेज क्या है? आदि के बारे में भी आपको पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे। 

Table of
Contents

  • What is Kotak
    Mahindra Bank Credit Card in Hindi?
  • Types of Credit Cards Offered by Kotak Mahindra Bank in Hindi
  • Kotak
    Mahindra Bank Credit Card Features and Benefits in Hindi
  • Kotak
    Mahindra Bank Credit Card Eligibility in Hindi
  • Documents
    Required to Apply for a Kotak Mahindra Bank Credit Card in Hindi
  • Kotak
    Mahindra Bank Credit Card Kaise Banaye?
    • Kotak
      Mahindra Bank Credit Card Online Kaise Banaye?
    • Kotak
      Mahindra Bank Credit Card Offline Kaise Banaye?

 

कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है? (What is Kotak Mahindra Bank Credit Card in Hindi?)

कोटक महिंद्रा फाइनेंस लिमिटेड की स्थापना 1985 में की गई थी। सन 2003 में कोटक महिंद्रा फाइनेंस लिमिटेड एनबीएफसी (गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी) से एक वाणिज्यिक बैंक में परिवर्तित हुआ था। इसके बाद से कोटक महिंद्रा बैंक ने लगातार भारत में उच्च श्रेणी की वित्तीय सेवा प्रदान करके अपना स्थान भरोसेमंद बैंक और वित्तीय सेवा कंपनियों के रूप में बनाया है। 


कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा विभिन्न प्रकार के वित्तीय उत्पादों को पेश किया जाता है। इनमें से क्रेडिट कार्ड की सेवा भी है। कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने ग्राहकों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए अपने क्रेडिट कार्ड को डिजाइन किया है। कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा प्रीमियम श्रेणी तक के विभिन्न प्रकार के क्रेडिट कार्ड की पेशकश की जाती है। 


कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड आपको पुरस्कार, कैशबैक, छूट, यात्रा लाभ, मूवी लाभ आदि जैसे बहुत सारे लाभ प्रदान करने का प्रयास करता है। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड का चुनाव आसानी से कर सकते हैं। 

कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा ऑफ़र किए जाने वाले क्रेडिट कार्ड के प्रकार (Types of Credit Cards Offered by Kotak Mahindra Bank in Hindi)


1. Dining and Movies

  • PVR Kotak Platinum Credit Card
  • PVR Kotak Gold Credit Card
  • Delight Platinum Credit Card 



2. Travel

  • Kotak IndiGo Ka-ching 6E Rewards Credit Card
  • Kotak IndiGo Ka-ching 6E Rewards XL Credit Card



3. Lifestyle and Travel

  • Royale Signature Credit Card



4. Shopping

  • Veer Platinum Credit card
  • Veer Select Credit card
  • Kotak 811 Credit card
  • Zen Signature Credit Card
  • White Credit Card
  • Mojo Platinum Credit Card
  • White Reserve Credit Card
  • League Platinum Credit Card
  • Essentia Platinum Credit Card 
  • Urbane Gold Credit Card
  • Biz Credit Card


5. Others

  • Corporate Platinum Credit Card
  • Corporate Gold Credit Card
  • Best Price Credit Card
  • NRI Royale Signature Credit Card
  • 811 #DreamDifferent Credit Card

 


कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं और लाभ (Kotak Mahindra Bank Credit Card Features and Benefits in Hindi)

कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं और लाभ निन्मलिखित है-

1. खरीदारी के लिए ईएमआई रूपांतरण:

आप कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अपने खरीदारी को आसानी से ईएमआई में रूपांतरित करवा सकते हैं। आप चाहे स्मार्टफोन खरीद रहे हो या फ्लाइट की टिकट खरीद रहे हो, आप अपनी सभी खरीददारी को, जो 2500 रुपए से अधिक है, आसानी से आसान मासिक किस्तों में बदलवा कर अपनी सुविधा के अनुसार चुका सकते हैं। 


2. बकाया राशि के लिए ईएमआई रूपांतरण:

कोटक महिंद्रा बैंक आपको बकाया राशि के EMI रूपांतरण की सुविधा भी प्रदान करता है। इसके माध्यम से अगर आप अपने बकाया राशि का भुगतान करने में समर्थ नहीं है तो आप इस बकाया राशि को आसानी से ईएमआई में बदलने का विकल्प चुन सकते हैं और कम ब्याज दर पर अपनी बकाया राशि को चुका सकते हैं। 

3. ऑनलाइन बैलेंस ट्रांसफर:

कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा पेश किए जाने वाले क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को ऑनलाइन बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा भी प्रदान करते हैं। इसके माध्यम से ग्राहक अपने अन्य बैंकों के क्रेडिट कार्डों की बकाया राशि को आसानी से अपने कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड में स्थानांतरित करके आसान मासिक किस्तों में चुका सकता है। 

4. नकद निकासी:

कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड की सहायता से आप आवश्यकता पड़ने पर कभी भी और कहीं से भी आसानी से एटीएम से नगद निकासी कर सकते हैं। यह आपकी जरूरत पड़ने पर नगद की आवश्यकता को पूरा करता है। 

5. ब्याज मुक्त अवधि:

कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि की सुविधा भी प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप अपने क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करके अगर एक निश्चित समय तक इस राशि का पूर्ण भुगतान कर देते हैं तो आपको किसी भी प्रकार के ब्याज देने की आवश्यकता नहीं होती है। 

6. बोनस रिवॉर्ड पॉइंट:

कोटक महिंद्रा क्रेडिट कार्ड के उपयोग करने पर आपको बोनस रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ प्रदान किया जाता है। 

7. वार्षिक शुल्क छूट:

अगर आप अपने कोटक महिंद्रा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 1 वर्ष में एक निश्चित खर्च करते हैं तो आपके वार्षिक शुल्क में छूट प्रदान की जाती है अर्थात आपका वार्षिक शुल्क माफ कर दिया जाता है। 

8. गिफ्ट वाउचर:

कोटक महिंद्रा क्रेडिट कार्ड आपको प्रीमियम ब्रांड के उपहार वाउचर का लाभ भी प्रदान करता है। आप इसके उपयोग से प्रीमियम ब्रांडो से सामान की खरीद कम दामों में कर सकते हैं। 

9. किराने की खरीदारी पर बचत:

किराने का सामान खरीदने पर आपको कोटक महिंद्रा क्रेडिट कार्ड छूट प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप अपने किराने के खर्च को कम कर सकते हैं। 

10. जीवन शैली पर आधारित पुरस्कार:

कोटक महिंद्रा क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को जीवन शैली आधारित पुरस्कार का लाभ भी प्रदान करता है। इसके माध्यम से भोजन, मूवी आदि पर लाभ प्राप्त होता है।  

11. फ्यूल सरचार्ज छूट:

कोटक महिंद्रा क्रेडिट कार्ड फ्यूल सरचार्ज छूट भी प्रदान करता है। इसके माध्यम से भारत में स्थित सभी इधर स्टेशन पर ईंधन भरवाने पर आपको 1% ईंधन अधिभार छूट का लाभ प्रदान किया जाता है। 

12. हवाई अड्डे के लाउंज का उपयोग:

कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप हवाई अड्डे के लाउन्ज का उपयोग मुफ्त में कर सकते हैं। आप अंतरराष्ट्रीय और घरेलू घरेलू दोनों हवाई अड्डे पर लाउंज उपयोग का लाभ उठा सकते हैं। 


13. कैशबैक:

कोटक महिंद्रा क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को छूट और उपहार वाउचर तो प्रदान करता ही है, साथ ही प्रत्येक खरीद पर आपको कैशबैक का लाभ भी प्रदान करता है। 


कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता मानदंड (Kotak Mahindra Bank Credit Card Eligibility in Hindi)

कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाने के लिए कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता मानदंड निन्म है-

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष  होनी चाहिए।
  • ऐड-ऑन कार्डधारक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक को वेतनभोगी पेशेवर या स्वरोजगार होना चाहिए। 
  • आवेदक की न्यूनतम वार्षिक आय रु.3 लाख प्रति वर्ष होनी चाहिए। 
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए। 
  • आवेदक को भारतीय निवासी होना चाहिए।

 


कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required to Apply for a Kotak Mahindra Bank Credit Card in Hindi)

कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज नीचे बताये गए है-

1. पहचान प्रमाण (इनमे से कोई एक):

  • आधार कार्ड, 
  • वोटर आईडी कार्ड, 
  • पासपोर्ट, 
  • ड्राइविंग लाइसेंस, 
  • किसी अन्य सरकार द्वारा अनुमोदित फोटो आईडी कार्ड के साथ पैन कार्ड की एक प्रति।

2. निवास प्रमाण पत्र (इनमे से कोई एक):

  • आधार कार्ड, 
  • पासपोर्ट, 
  • वोटर आईडी कार्ड, 
  • ड्राइविंग लाइसेंस, 
  • नवीनतम उपयोगिता बिल, 
  • किराया समझौता, 
  • नगरपालिका कर रसीद, 
  • संपत्ति कर रसीद, 
  • अद्यतन पते के साथ राज्य या केंद्र सरकार द्वारा जारी एक आधिकारिक दस्तावेज की एक प्रति।

3. आय प्रमाण:

(a). वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए: पिछले 3 महीनों के वेतन का क्रेडिट और पिछले 3 महीनों के लिए वेतन पर्ची दिखाने वाला बैंक विवरण।


(b). स्व-व्यवसायी व्यक्तियों के लिए: आयकर रिटर्न का नवीनतम रिकॉर्ड।



Kotak Mahindra Bank Credit Card Kaise Banaye? (Kotak Mahindra Bank Ka Credit Card Kaise Apply Karen?)

अब हम आपको कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं? के बारे में विस्तार से बताएंगे। आप कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार इन दोनों माध्यमों में से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं। हमने इन दोनों माध्यमों के बारे में आपको नीचे बताया है। 


तो चलिए कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं? के बारे में और विस्तार से जाने। 

1. Kotak Mahindra Bank Credit Card Online Kaise Banaye? (Kotak Mahindra Bank Ka Credit Card Online Kaise Apply Karen?) 

कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन माध्यम से बनवाने के लिए आपको कोटक महिंद्रा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन करना होगा। आपको नीचे बताए गए चरणों का पालन करना होगा, जिसके माध्यम से आप आसानी से कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं? के बारे में जानकारी हासिल कर पाएंगे। 


  • सबसे पहले आपको कोटक महिंद्रा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद आपको वहां ‘Explore Products’ टैब दिखाई देगा जिस पर क्लिक करने के बाद आपको ‘Card’ का ऑप्शन दिखाई देगा। आप ‘Card’ पर क्लिक करेंगे, आपके सामने क्रेडिट कार्ड का विकल्प आएगा।  जैसे ही आप क्रेडिट कार्ड पर क्लिक करेंगे, आपके सामने कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा प्रदान किए जाने वाले सभी क्रेडिट कार्ड का एक पेज खुल जाएगा। 
  • इसके बाद आपको अपने मनपसंद कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड का चुनाव करके ‘Apply Now ‘ बटन पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद आपसे आपके सामान्य जानकारियां मांगी जाएगी जिसको आपको पूरी तरह भरना होगा तथा साथ में मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को भी संलग्न करना होगा। 
  • आवेदन पत्र को सबमिट करने के बाद बैंक द्वारा आपकी पात्रता शर्तों और आवश्यक दस्तावेजों की जांच की जाती है। अगर बैंक आपके आवेदन पत्र से संतुष्ट होता है तो बैंक द्वारा आपसे आगे की प्रक्रिया के लिए संपर्क किया जाता है। ‘
  • बैंक द्वारा सब संतोषजनक पाए जाने पर अगर आपका आवेदन पत्र स्वीकृत कर दिया जाता है तो इसके बाद आपके क्रेडिट कार्ड को डाक के माध्यम से आपके घर के पते पर भेज दिया जाता है। 


2. Kotak Mahindra Bank Credit Card Offline Kaise Banaye? (Kotak Mahindra Bank Ka Credit Card Offline Kaise Apply Karen?

ऑफलाइन माध्यम से कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपको कोटक महिंद्रा बैंक की नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा तथा वहां क्रेडिट कार्ड से संबंधित आवेदन पत्र को प्राप्त कर उसे पूरी तरह भर कर आवश्यक दस्तावेजों को साथ में बैंक में जमा करना होगा। 


इसके बाद बैंक द्वारा आपके आवेदन पत्र की जांच की जाती है और अगर सब सही पाया जाता है तो आपके कृषि कार्ड से संबंधित आवेदन पत्र को स्वीकृत कर दिया जाता है और आपके क्रेडिट कार्ड को डाक के माध्यम से आपके घर के पते पर भेज दिया जाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *