Max Life Monthly Income Advantage Plan in Hindi (मैक्स लाइफ मंथली इनकम एडवांटेज प्लान)
Max Life Monthly Income Advantage Plan in Hindi (मैक्स लाइफ मंथली इनकम एडवांटेज प्लान)
इस लेख में हम आपको मैक्स लाइफ मंथली इनकम एडवांटेज प्लान क्या है?, मैक्स लाइफ मंथली इनकम एडवांटेज प्लान की विशेषताएं, मैक्स लाइफ मंथली इनकम एडवांटेज प्लान बेनिफिट, मैक्स लाइफ मंथली इनकम एडवांटेज प्लान पात्रता, मैक्स लाइफ मंथली इनकम एडवांटेज प्लान के लिए जरूरी दस्तावेज, मैक्स लाइफ मंथली इनकम एडवांटेज प्लान प्रीमियम, मैक्स लाइफ मंथली इनकम एडवांटेज प्लान कैसे खरीदें? आदि के बारे में जानकारी देंगे।
Table of
|
मैक्स लाइफ मंथली इनकम एडवांटेज प्लान क्या है? (What is Max Life Monthly Income Advantage Plan in Hindi)
मैक्स लाइफ मंथली इनकम एडवांटेज प्लान एक व्यापक व्यक्तिगत जीवन बीमा बचत और सुरक्षा योजना है। यह प्लान आपको गारंटीशुदा मासिक आय और एकमुश्त लाभ प्रदान करता है। इसमें परिपक्वता पर गैर-गारंटीकृत बोनस भी प्रदान किया जाता है।
मैक्स लाइफ मंथली इनकम एडवांटेज प्लान आपको अपने दीर्घकालिक वित्तीय लक्ष्यों को सुरक्षित करने के लिए एक अच्छा विकल्प प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप अपने परिवारजनों को आपके न रहने पर भी वित्तीय रूप से सुरक्षित कर सकते है।
मैक्स लाइफ मंथली इनकम एडवांटेज प्लान की विशेषताएं (Max Life Monthly Income Advantage Plan Features in Hindi)
मैक्स लाइफ मंथली इनकम एडवांटेज प्लान की विशेषताएं निन्म है-
1. कई विकल्प
यह प्लान आपको कई विकल्प के साथ लचीलापन प्रदान करता है। इसमें आपको कई प्रीमियम भुगतान अवधि और पॉलिसी अवधि संयोजन का विकल्प प्राप्त होता है, जिसे ग्राहक अपनी आवश्यकताओं के अनुसार चुन सकता है।
2. मासिक आय की गारंटी
यह प्लान आपको मासिक आय की गारंटी देता है। इसमें आपको प्रीमियम भुगतान अवधि पूरी होने के तुरंत बाद आपकी पसंद की एक निश्चित अवधि (10, 20 या 30 वर्ष) के लिए गारंटीकृत मासिक आय प्रदान किया जाता है। इसके माध्यम से आप अपने बच्चे की शिक्षा/पाठ्येतर गतिविधियों या सेवानिवृत्ति की जरूरतों के खर्चों को आसानी से पूरा कर सकते है।
3. जोखिम कवरेज
मैक्स लाइफ मंथली इनकम एडवांटेज प्लान में पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने होने पर बीमित व्यक्ति द्वारा नामांकित व्यक्ति को एकमुश्त लाभ प्रदान किया जाता है।
4. पॉलिसी निरंतरता लाभ
इस प्लान में किसी संभावित घटना की स्थिति में, एकमुश्त लाभ के अलावा, बीमित व्यक्ति द्वारा दिए जाने वाले भविष्य के सभी प्रीमियमों को माफ कर दिया जाता हैऔर पॉलिसी जारी रहती है।
5. राइडर
इस प्लान में आपको कवरेज बढ़ाने के लिए राइडर जोड़ने का विकल्प मिलता है। ये राइडर निन्म है-
- Max Life Term Plus Rider
- Max Life Accidental Death & Dismemberment Rider
- Max Life COVID19 One Year Term Rider
- Max Life Critical Illness and Disability Rider
मैक्स लाइफ मंथली इनकम एडवांटेज प्लान बेनिफिट (Max Life Monthly Income Advantage Plan Benefit in Hindi)
मैक्स लाइफ मंथली इनकम एडवांटेज प्लान बेनिफिट निन्मलिखित है-
1. Maturity Benefit
मैक्स लाइफ मंथली इनकम एडवांटेज प्लान में पॉलिसी अवधि के पूरा होने पर परिपक्वता लाभ प्रदान किया जाता है। इसमें आपको नियमित मासिक आय के साथ परिपक्वता पर उपार्जित यौगिक प्रत्यावर्ती बोनस (accrued Compound Reversionary Bonuses) और टर्मिनल बोनस भी मिलता है।
2. Death Benefit
पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर नामांकित व्यक्ति को एकमुश्त लाभ प्रदान किया जाता है और पॉलिसी जारी रहती है।
Death Benefit is higher of:
- 11 times the Annualised Premium,
- 105% of total premiums paid,
- Guaranteed Sum Assured on Maturity,
- Any absolute amount assured to be payable on death.
3. Tax Benefit
मैक्स लाइफ मंथली इनकम एडवांटेज प्लान में आपको प्रचलित भारतीय कर कानूनों के अनुसार भुगतान किए गए प्रीमियम और आपके द्वारा प्राप्त परिपक्वता लाभों पर कर लाभ प्रदान किया जाता हैं।
मैक्स लाइफ मंथली इनकम एडवांटेज प्लान पात्रता (Max Life Monthly Income Advantage Plan Eligibility in Hindi)
मैक्स लाइफ मंथली इनकम एडवांटेज प्लान पात्रता निन्म है-
Age of the |
Minimum- 18 Maximum- 45 |
Maximum Maturity |
Maximum- 66 |
Policy Term |
Policy Term |
Sum Assured (Subject |
Minimum- Depend Maximum- No |
मैक्स लाइफ मंथली इनकम एडवांटेज प्लान के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents Required for Max Life Monthly Income Advantage Plan in Hindi)
मैक्स लाइफ मंथली इनकम एडवांटेज प्लान के लिए जरूरी दस्तावेज निन्म है-
1. इंश्योरेंस एप्लीकेशन फॉर्म
2. मेडिकल रिपोर्ट (अगर जरुरत हो तो)
3. पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो (नवीनतम)
3. पहचान प्रमाण (इनमे से कोई एक)
- आधार कार्ड,
- वोटर आईडी,
- पासपोर्ट,
- ड्राइविंग लाइसेंस।
4. पता प्रमाण (इनमे से कोई एक)
- आधार कार्ड,
- वोटर आईडी,
- पासपोर्ट,
- यूटिलिटी बिल,
- ड्राइविंग लाइसेंस।
5. आयु प्रमाण (इनमे से कोई एक)
- जन्म प्रमाण पत्र,
- ड्राइविंग लाइसेंस,
- स्कूल या कॉलेज प्रमाण पत्र।
6. आय प्रमाण (नवीनतम)
- आईटी रिटर्न,
- बैंक स्टेटमेंट।
मैक्स लाइफ मंथली इनकम एडवांटेज प्लान प्रीमियम (Max Life Monthly Income Advantage Plan Premium in Hindi)
मैक्स लाइफ मंथली इनकम एडवांटेज प्लान प्रीमियम निन्म है-
Premium Payment |
6 years, 8 |
Premium Payment |
Annual, Semi-annual, |
Minimum Annualised |
₹ 25,000 |
Maximum Annualised |
No limit |
मैक्स लाइफ मंथली इनकम एडवांटेज प्लान कैसे खरीदें? (How to Buy Max Life Monthly Income Advantage Plan in Hindi)
अगर आप एक ऐसे इंश्योरेंस प्लान खोज रहे हैं जिसमें आपको जीवन कवरेज के साथ-साथ मासिक आय का लाभ भी मिले तो आप मैक्स लाइफ मंथली इनकम एडवांटेज प्लान को खरीद सकते हैं। इस प्लान को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से अपनी सुविधा के अनुसार खरीद सकते हैं।
ऑनलाइन माध्यम से खरीदने के लिए आपको मैक्स लाइफ कीआधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते है। ऑफलाइन माध्यम से आप इसे बीमा एजेंटों के माध्यम से खरीद सकते हैं।