Paytm Credit Card Benefits in Hindi (Paytm Credit Card Ke Fayde)

Paytm Credit Card Benefits in Hindi (Paytm Credit Card Ke Fayde)

आप पेटीएम App से तो परिचय परिचित होंगे। एक Pytm App के माध्यम से आप विभिन्न प्रकार के भुगतान आसानी से कर सकते हैं। अब पेटीएम द्वारा विभिन्न बैंकों के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड की सेवाएं भी जारी की गई है। पेटीएम में एसबीआई, सिटी बैंक आदि जैसे बैंकों के साथ सहयोग करके अपने क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया गया है। 

अन्य क्रेडिट कार्ड की भांति पेटीएम द्वारा पेश किए गए क्रेडिट कार्ड भी अनेकों सुविधाओं के साथ आते हैं। ग्राहक एक पेटीएम क्रेडिट कार्ड के माध्यम से उन सभी लाभ को प्राप्त कर सकता है जो अन्य बैंकों द्वारा प्रदान किए जाने वाले क्रेडिट कार्ड से प्राप्त होते हैं। 

आप एक पेटीएम क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेटीएम प्रोमो कोड, कैशबैक, रिवॉर्ड पॉइंट्स, ईंधन सरचार्ज छूट, यात्रा लाभ, भोजन लाभ आदि जैसे अनेकों लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 

आज हम इस लेख में पेटीएम क्रेडिट कार्ड के फायदे के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। हम पेटीएम क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले उन सभी लाभों के बारे में विस्तार से बात करेंगे जो एक पेटीएम क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता को प्राप्त होते हैं। 


अगर आप एक पेटीएम क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे हैं तो आपको एक पेटीएम क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले सभी लाभों के बारे में संपूर्ण जानकारी होना आवश्यक है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए हम आपको इस लेख के माध्यम से पेटीएम क्रेडिट कार्ड के फायदे बताने का प्रयास करेंगे। 

तो चलिए पेटीएम क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है? को और अधिक विस्तार से जाने।  

1. पेटीएम प्रोमो कोड:

आप अपने पेटीएम क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेटीएम प्रोमो कोड का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। पेटीएम प्रोमो कोड को आप ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। 


एक पेटीएम प्रोमो कोड को प्राप्त करने के लिए आप आपको अपने क्रेडिट कार्ड लेने के 4 महीने के भीतर न्यूनतम ₹10,000 का लेनदेन अपने पेटीएम क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करना होता है ,अगर आप न्यूनतम 10,000 का लेनदेन 4 महीने में करते है तो आपको पेटीएम क्रेडिट कार्ड की तरफ से ₹10,000 के पेटीएम प्रोमो कोड प्रदान किए जाते हैं जिसका उपयोग आप अन्य खरीदारी में कर सकते हैं। 


2. कैशबैक:

पेटीएम क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को कैशबैक का लाभ भी प्रदान करता है। जब भी आप अपने पेटीएम क्रेडिट कार्ड के माध्यम से शॉपिंग करते हैं तो आपको 1% कैशबैक प्रदान किया जाता है. जितनी बार भी आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल शॉपिंग के लिए करते हैं उतनी बार आपको 1%  कैशबैक दिया जाता है। इस कैशबैक का इस्तेमाल आप अन्य खरीदारी में इस्तेमाल कर सकते हैं। 


3. रिवॉर्ड पॉइंट्स:

पेटीएम क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ग्राहक रिवॉर्ड प्वाइंट का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। जब भी पेटीएम क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता अपने क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से भुगतान करते हैं उनको प्रत्येक भुगतान पर रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान किए जाते हैं। इन रिवॉर्ड पॉइंट को बाद में आप पेटीएम के उपहार कैटलॉग से भुना सकते हैं। 

आप इस रिवॉर्ड प्वाइंट्स से अन्य खरीदारी कर सकते हैं। एक पेटीएम क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स की संख्या एक पेटीएम क्रेडिट कार्ड से दूसरे पेटीएम क्रेडिट कार्ड के लिए भिन्न भिन्न हो सकती है।  


4. ईंधन सरचार्ज छूट:

पेटीएम क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप ईंधन सरचार्ज में 1% तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं। जब भी आप भारत में स्थित किसी ईंधन स्टेशन पर ईंधन लेनदेन करते हैं तो आपको 1% ईंधन सरचार्ज छूट प्रदान किया जाता है ,


हालांकि इसके लिए आपको एक न्यूनतम राशि का लेनदेन ईंधन स्टेशन पर करना होता है तभी आप ईंधन सरचार्ज छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आप 1 महीने में एक निश्चित राशि तक ही ईंधन सरचार्ज छूट प्राप्त कर सकते हैं। 


5. यात्रा लाभ:

आप अपने क्रेडिट कार्ड के आप अपने पेटीएम क्रेडिट कार्ड के माध्यम से यात्रा लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके माध्यम से आप घरेलू या अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई अड्डे लाउंज सुविधा का मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप रेलवे से यात्रा करते हैं तो आप रेलवे लाउन्ज का इस्तेमाल मुफ्त में कर सकते हैं। 

1 वर्ष में आप एक निश्चित संख्या तक इन लाउंज का उपयोग कर सकते हैं जिसके लिए आपको किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होता है। 


6. भोजन लाभ:

आप अपने पेटीएम क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भोजन लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप पेटीएम के सहयोगी रेस्टोरेंट में भोजन करते हैं तो आपको भोजन बिल पर 15% से लेकर 20% तक की छूट प्रदान की जाती है। पेटीएम क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप अपने भोजन बिल को कम कर सकते हैं। 


7. जॉइनिंग फीस:

पेटीएम पेटीएम क्रेडिट कार्ड को प्राप्त करने के लिए आपको कुछ जॉइनिंग फीस का भुगतान करना होता है। लेकिन अगर आप अपने पेटीएम क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 1 साल में एक निश्चित राशि खर्च करते हैं तो आपको आपका जॉइनिंग शुल्क वापस कर दिया जाता है। इस प्रकार आपको एक पेटीएम क्रेडिट कार्ड लेने के लिए किसी प्रकार के जोइनिंग शुल्क को देने की आवश्यकता नहीं होती है। 


8. EMI:

पेटीएम क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को ईएमआई की सुविधा भी प्रदान करता है। अगर आप अपनी बड़ी खरीदारी को EMI के माध्यम से भी चुका सकते हैं। इसके लिए आप आसान मासिक किस्तों का चुनाव कर सकते हैं जो आपको कम ब्याज दर पर उपलब्ध होती है। 


9. कांटेक्टलैस:

यह क्रेडिट कार्ड कांटेक्टलेस फीचर के साथ आता है। इसके अंतर्गत आपको अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए उसका भौतिक रूप से उपयोग करना आवश्यक नहीं होता है। इस सुविधा के माध्यम से आप भुगतान रीडर पर अपने क्रेडिट कार्ड को लहरा कर अपने भुगतान को कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ आप भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उठा सकते हैं। 


10. नगद निकासी:

एक पेटीएम क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को धन की आवश्यकता होने पर नकद निकासी की सुविधा भी प्रदान करता है। आप अपने पेटीएम क्रेडिट कार्ड के माध्यम से घरेलू एटीएम के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय एटीएम मशीन से जरुरत पड़ने पर नगद निकासी कर सकते हैं। 


11. ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि:

पेटीएम क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को 50 दिनों की ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि भी प्रदान करता है। इसके माध्यम से अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके कोई भुगतान करते हैं तो आपको 50 दिनों तक उसके लिए किसी प्रकार का ब्याज नहीं देना होता है। 


अगर आप इन 50 दिनों के भीतर अपने पेटीएम क्रेडिट कार्ड से इस्तेमाल किए गए धन को वापस लौटा देते हैं तो आप ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि आपको ब्याज मुक्त रेट अवधि का लाभ प्राप्त करने के लिए आपके क्रेडिट कार्ड का बिल बकाया नहीं होना चाहिए। 



12. बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा:

आप अपने पेटीएम क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं। इसके अंतर्गत आपके अपने किसी अन्य क्रेडिट कार्ड के बकाया राशि को अपने पेटीएम क्रेडिट कार्ड के बकाया राशि में ट्रांसफर करके उसे कम ब्याज दर पर आसान मासिक किस्तों में चुकाने का विकल्प चुन सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *