PNB Metlife Group Term Life Plus in Hindi (पीएनबी मेटलाइफ ग्रुप टर्म लाइफ प्लस)

PNB Metlife Group Term Life Plus in Hindi (पीएनबी मेटलाइफ ग्रुप टर्म लाइफ प्लस)

इस लेख में हम आपको पीएनबी मेटलाइफ ग्रुप टर्म लाइफ प्लस प्लान के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। हम आपको इस टर्म प्लान की विशेषताओं, लाभो, पात्रता शर्तों, प्रीमियम भुगतान तथा इसे कैसे खरीदें आदि के बारे में विस्तार से जानकारी इस लेख के माध्यम से देंगे। 


Table of
Contents

  • What is PNB
    Metlife Group Term Life Plus in Hindi
  • PNB Metlife
    Group Term Life Plus Features in Hindi
  • PNB Metlife
    Group Term Life Plus Benefits in Hindi
  • PNB Metlife
    Group Term Life Plus Eligibility in Hindi
  • PNB Metlife
    Group Term Life Plus Premium in Hindi
  • How to Buy
    PNB Metlife Group Term Life Plus in Hindi

 

पीएनबी मेटलाइफ ग्रुप टर्म लाइफ प्लस क्या है? (What is PNB Metlife Group Term Life Plus in Hindi?)

पीएनबी मेटलाइफ ग्रुप टर्म लाइफ प्लस पीएनबी मेटलाइफ द्वारा पेश किया जाने वाला एक ग्रुप टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है। इसके माध्यम से एक ग्रुप को टर्म पॉलिसी का लाभ प्रदान किया जा सकता है। यह ऐसे नियोक्ताओं के लिए काफी लाभकारी होता है जो अपने कर्मचारियों को टर्म लाइफ इंश्योरेंस का लाभ प्रदान करना चाहते हैं। 

पीएनबी मेटलाइफ ग्रुप टर्म लाइफ प्लस प्लान के अंतर्गत कवर किये गए अगर किसी कर्मचारी की आकस्मिक मृत्यु होती है तो कर्मचारी द्वारा नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है। इस प्रकार कर्मचारी के ना रहने पर उनके परिवार वालों को वित्तीय सहायता पीएनबी मेटलाइफ ग्रुप टर्म लाइफ प्लस प्रदान की जाती है। 

पीएनबी मेटलाइफ ग्रुप टर्म लाइफ प्लस  की विशेषताएँ (PNB Metlife Group Term Life Plus Features in Hindi)

पीएनबी मेटलाइफ ग्रुप टर्म लाइफ प्लस की विशेषताएँ निन्मलिखित है-


  1. यह टर्म प्लान समूह के लिए जारी किया गया है। इसके माध्यम से कंपनी अपने कर्मचारियों को टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी का लाभ प्रदान कर सकती है। 
  2. पीएनबी मेटलाइफ ग्रुप टर्म लाइफ प्लस प्लान 1 वर्ष के लिए कर्मचारियों को टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी का लाभ प्रदान करता है। नियोक्ता इसे हर वर्ष नवीनीकरण कर सकते हैं। 
  3. यदि इस टर्म इंश्योरेंस प्लान के माध्यम से कवर किए गए कर्मचारी मृत्यु होती है तो कर्मचारी द्वारा नामांकित व्यक्ति को बीमा राशि का लाभ प्रदान किया जाता है। 
  4. इस टर्म इंश्योरेंस प्लान में किसी भी प्रकार का उत्तरजीविता / परिपक्वता लाभ प्रदान नहीं किया जाता है। 
  5. इस टर्म प्लान के लिए मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक प्रीमियम भुगतान का विकल्प मिलता है। 
  6. इसमें आपको फ्री लुक पीरियड और ग्रेस पीरियड जैसे विकल्प भी मिलते है। 
  7. इस टर्म प्लान में भारतीय कानूनों के अनुसार कर लाभ भी प्रदान किया जाता है। 



पीएनबी मेटलाइफ ग्रुप टर्म लाइफ प्लस बेनिफिट्स (PNB Metlife Group Term Life Plus Benefits in Hindi)

पीएनबी मेटलाइफ ग्रुप टर्म लाइफ प्लस प्लान के लाभ निन्मलिखित है-


1. Death Benefits:

पीएनबी मेटलाइफ ग्रुप टर्म लाइफ प्लस टर्म प्लान के अंतर्गत कवर किए गए कर्मचारी की आकस्मिक मृत्यु होती है तो कर्मचारी द्वारा नामांकित व्यक्ति को सम एश्योर्ड का 100% तक मृत्यु लाभ के रूप में प्रदान किया जाता है। 

2. Financial Protection:

पीएनबी मेटलाइफ ग्रुप लाइफ प्लस कर्मचारियों के परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है। अगर किसी अनहोनी में कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो इस टर्म इंश्योरेंस प्लान के माध्यम से दिए जाने वाले बीमा राशि से कर्मचारी के परिवार वालों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जाती है। 

3. Cost Effective:

पीएनबी मेटलाइफ ग्रुप टर्म लाइफ प्लस टर्म इंश्योरेंस प्लान काफी किफायती दर पर टर्म पॉलिसी का लाभ कर्मचारियों को प्रदान करता है। व्यक्तिगत रूप से लिए गए टर्म पॉलिसी की तुलना में यह काफी सस्ते दर पर उपलब्ध होता है। इस प्रकार कर्मचारी काम मूल्य पर टर्म प्लान का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 

4. Tax Benefit:

इस प्लान में भारतीय कर कानून के अनुसार कर लाभ प्रदान किया जाता है। इसके माध्यम से नियोक्ता कर लाभ के लिए आवेदन करके अपने कंपनी के लिए कर बचत कर सकते हैं। 


5. Maturity Benefits:

पीएनबी मेटलाइफ ग्रुप टर्म लाइफ प्लस एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है। इसमें आपको किसी प्रकार का Maturity बेनिफिट नहीं दिया जाता है। अगर कर्मचारी पॉलिसी अवधि तक जीवित रहता है तो उसे किसी प्रकार का लाभ प्रदान नहीं किया जाता है। 

पीएनबी मेटलाइफ ग्रुप टर्म लाइफ प्लस पात्रता (PNB Metlife Group Term Life Plus Eligibility in Hindi)

पीएनबी मेटलाइफ ग्रुप टर्म लाइफ प्लस प्लान के लिए पात्रता निन्म है-


Boundary Conditions

Eligibility Criteria

Entry Age (in completed years)

Min : 18 years (EE)
15 years (Non EE)

Maximum Entry Age

Employer Employee (EE) : 80 years
Non Employer Employee (Non EE) : 60 years

Maximum Maturity Age

EE : 81 years
Non EE : 61 years

Coverage Term

Year renewable Term – one year

Sum Assured (Min)

Rs 1000 per life

Sum Assured (Max)

As defined in the rules of the group insurance scheme
under administration or as defined by the employer for employer- employee
group and Master Policyholder for non-employer-employee group.

Premium Payment Term

Regular

Premium Payment Modes

Annual, Semi-Annual, Quarterly, Monthly



पीएनबी मेटलाइफ ग्रुप टर्म लाइफ प्लस प्रीमियम (PNB Metlife Group Term Life Plus Premium in Hindi)

पीएनबी मेटलाइफ ग्रुप टर्म लाइफ प्लस प्लान 1 वर्ष के लिए उपलब्ध होता है और प्रत्येक वर्ष नियोक्ता द्वारा इसका नवीनीकरण किया जा सकता है। इस प्लान के लिए नियोक्ता को प्रीमियम भुगतान के कई विकल्प प्रदान किए जाते हैं। 


नियोक्ता निम्नलिखित प्रीमियम भुगतान आवृत्ति का चुनाव अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते हैं-


  • Annual, 
  • Semi-Annual,
  • Quarterly, 
  • Monthly .



पीएनबी मेटलाइफ ग्रुप टर्म लाइफ प्लस को कैसे खरीदें? (How to Buy PNB Metlife Group Term Life Plus in Hindi?)

एक पीएनबी मेटलाइफ ग्रुप टर्म लाइफ प्लस टर्म प्लान को खरीदना आसान है। अगर आप इस प्लान को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं।  इसके लिए आपको पीएनबी मेटलाइफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और आप वहां इसे खरीद सकते हैं। 


अगर आप इसे ऑफलाइन माध्यम से खरीदना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी पीएनबी बैंक की शाखा में जाकर भी इस टर्म प्लान को खरीद सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *