Policybazaar Life Insurance in Hindi (पॉलिसीबाज़ार लाइफ़ इंश्योरेंस)

Policybazaar Life Insurance Details in Hindi (पॉलिसीबाज़ार लाइफ़ इंश्योरेंस डिटेल्स)

इस लेख में हम आपको पॉलिसीबाज़ार लाइफ़ इंश्योरेंस क्या है?, पॉलिसीबाजार लाइफ इंश्योरेंस की विशेषताएं और लाभ, पॉलिसीबाजार लाइफ इंश्योरेंस प्लान, पॉलिसीबाज़ार लाइफ इंश्योरेंस प्लान कैसे खरीदें? के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। 


Table of
Contents

  • What is
    Policybazaar Life Insurance in Hindi
  • Policybazaar Life
    Insurance Features in Hindi
  • Policybazaar Life
    Insurance Benefits in Hindi
  • Policybazaar Life
    Insurance Plans in Hindi
  • How to Buy
    Policybazaar Life Insurance Plan in Hindi


पॉलिसीबाज़ार लाइफ़ इंश्योरेंस क्या है? (What is Policybazaar Life Insurance in Hindi)

पॉलिसीबाजार भारत में बीमा उत्पादों को उपलब्ध कराने के एक वन स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में विख्यात है। पॉलिसीबाजार के माध्यम से किसी भी बीमा उत्पाद को ऑनलाइन माध्यम से खरीदा जा सकता हैं। 


पॉलिसीबाजार द्वारा स्वयं कोई बीमा उत्पाद उपलब्ध नहीं कराया जाता है बल्कि यह विभिन्न बीमा उत्पाद प्रदान करने वाली बीमा कंपनियों के बीमा उत्पादों को एक जगह पर ग्राहकों को उपलब्ध कराता है। इसके माध्यम से बीमा ग्राहक सुविधाजनक रूप से एक बीमा उत्पाद को एक ही स्थान से खरीद सकते है। 


पॉलिसीबाजार विभिन्न बीमा उत्पादों की आपस में तुलना करने का एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध करता है। इससे  ग्राहकों को एक बीमा उत्पाद खरीदने में सहायता मिलती है। ग्राहक पॉलिसीबाजार वेबसाइट के माध्यम से सभी बीमा उत्पादों की तुलना एक स्थान पर कर सकते हैं और अपनी आवश्यकता के अनुसार बीमा उत्पाद को पॉलिसीबाजार के माध्यम से खरीद सकते हैं। 

पॉलिसीबाजार लाइफ इंश्योरेंस की विशेषताएं और लाभ (Policybazaar Life Insurance Features And Benefits In Hindi)

पॉलिसीबाजार लाइफ इंश्योरेंस की विशेषताएं और लाभ निन्मलिखित है-
1. Easy Manage
पॉलिसीबाजार से इंश्योरेंस प्लान खरीदने पर आप अपने अलग-अलग बीमा प्लान को एक ही स्थान से मैनेज कर सकते है। आप पॉलिसीबाजार के माध्यम से बीमा उत्पाद से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां जैसे- लगने वाले प्रीमियम, कवरेज की अवधि आदि जानकारियां एक ही स्थान पर प्राप्त कर सकते है। आपको SMS और ईमेल माध्यम से भी पॉलिसी के बारे में सूचना प्रदान की जाती है। 
2. Customer Support

कोई उत्पाद खरीदते समय उसके ग्राहक सेवा को देखना जरुरी होता है। अगर किसी कंपनी की ग्राहक सहायता सेवा अच्छी है तो उस कंपनी से कोई भी उत्पाद खरीदना फायदे का सौदा होता है। पॉलिसीबाजार द्वारा प्रदान की जाने वाली ग्राहक सेवा काफी अच्छी है। पॉलिसीबाजार के ग्राहक सहायता सेवा द्वारा आपकी समस्या का समाधान तत्काल प्रदान किया जाता है। आप बीमा उत्पाद से संबंधित किसी समस्या का समाधान 24 घंटे प्राप्त कर सकते है। 
3. Low Cost

पॉलिसीबाजार आपको यह बहुत कम लागत पर बीमा उत्पाद उपलब्ध कराता है। पॉलसीबाजार से इंश्योरेंस प्लान खरीदने पर आपको बिचौलियों को किसी भी प्रकार का कमीशन नहीं देना होता होती है। इसके अतिरिक्त पॉलिसीबाजार के माध्यम से बीमा उत्पाद खरीदने पर आप अतिरिक्त छूट प्राप्त करके कम लागत में बीमा उत्पाद प्राप्त कर सकते हैं। 


4. Financial Security

एक पॉलिसीबाजार से खरीदे गए इंश्योरेंस प्लान से आप अपने परिवार को वित्तीय रूप से सुरक्षित कर सकते हैं। आकस्मिक मृत्यु  के मामले में आपके परिवार की वित्तीय देनदारियों को पॉलिसीबाजार इंश्योरेंस प्लान के माध्यम से मिलने वाले लाभ से पूरा किया जाता है। 


5. Tax Benefits
पॉलिसीबाजार इंश्योरेंस प्लान में भुगतान किए गए प्रीमियम पर आपको भारतीय कर कानून के अंतर्गत आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C के तहत कर लाभ मिलता है। 

पॉलिसीबाजार लाइफ इंश्योरेंस प्लान (Policybazaar Life Insurance Plans in Hindi)

पॉलिसीबाजार द्वारा भारतीय बीमा बाजार में विभिन्न प्रकार के बीमा उत्पाद उपलब्ध कराये जाते हैं। इसमें टर्म इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, मोटर इंश्योरेंस आदि बीमा उत्पाद शामिल है। ग्राहक अपनी आवश्यकता के अनुसार बीमा उत्पाद का चुनाव पॉलिसीबाजार के माध्यम से कर सकता है। 



1. Policybazaar Term Insurance

पॉलिसीबाजार द्वारा विभिन्न बीमा कंपनियों द्वारा पेश किए गए टर्म इंश्योरेंस प्लान की पेशकश अपने अधिकारी वेबसाइट के माध्यम से की जाती है। अगर आप एक टर्म प्लान लेना चाहते हैं तो आप पॉलिसीबाजार के माध्यम से इसे खरीद सकते हैं। 
टर्म इंश्योरेंस प्लान जीवन बीमा का एक प्रकार होता है। इसमें अगर पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु होती है तो बीमित व्यक्ति द्वारा नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है। अगर पॉलिसी अवधि की समाप्ति तक बीमित व्यक्ति जीवित रहता है तो एक टर्म इंश्योरेंस प्लान में व्यक्ति को किसी प्रकार का लाभ प्रदान नहीं किया जाता है। 
हालांकि अब ऐसे भी टर्म इंश्योरेंस प्लान पेश किए जा रहे हैं जिसमें आपको पॉलिसी की समाप्ति के बाद भुगतान किए गए प्रीमियम वापस कर दिए जाते हैं।  लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करना होता है।
 
आप पॉलिसीबाजार बाजार के माध्यम से एसबीआई, एचडीएफसी, एलआईसी, पीएनबी मेटलाइफ, कोटेक, आईसीआईसीआ,ई बजाज आदि द्वारा पेश किए जाने वाले टर्म प्लान को खरीद सकते हैं। पॉलिसीबाजार के माध्यम से टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदने पर आपको अतिरिक्त छूट प्रदान की जाती है। 

2. Policybazaar Savings Plan

अगर आप एक ऐसे इंश्योरेंस प्लान की खोज कर रहे हैं जिसमें आप इंश्योरेंस कवर प्राप्त करने के साथ-साथ सेविंग प्लान का लाभ भी प्राप्त कर सके तो आप सेविंग्स प्लान को खरीद सकते हैं। 
पॉलिसीबाजार द्वारा विभिन्न प्रकार के बीमा कंपनी द्वारा पेश किए जाने वाले सेविंग प्लान को उपलब्ध कराए जाते हैं। आप किसी भी बीमा कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए गए सेविंग प्लान को पॉलिसीबाजार के माध्यम से खरीद सकते हैं। 
एक सेविंग प्लान में आपको पॉलिसी अवधि के दौरान जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाता है। अगर पॉलिसी अवधि दौरान आपकी मृत्यु हो जाती है तो इस मामले में नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है। 
पॉलिसी अवधि के पूरा होने तक अगर बीमित व्यक्ति जीवित रहता है तो उसे बचत के रूप में लाभ प्रदान किया जाता है। यह लाभ एकमुश्त या मासिक किस्तों के रूप में हो सकता है। 

3. Policybazaar ULIP Plan

पॉलिसीबाजार द्वारा विभिन्न बीमा कंपनी द्वारा पेश किए जाने वाले यूलिप प्लान की पेशकश भी की जाती है। आप किसी भी यूलिप प्लान को पॉलिसीबाजार के माध्यम से आपस में तुलना करके खरीद सकते हैं। 
एक यूलिप प्लान में आपको बाजार से जुड़े रिटर्न का लाभ प्रदान किया जाता है। साथ ही पॉलिसी अवधि के दौरान आपको जीवन बीमा कवर भी प्रदान किया जाता है। 




4. Policybazaar Retirement Plan

पॉलिसीबाजार के माध्यम से आप एक रिटायरमेंट प्लान को भी खरीद सकते हैं। पॉलिसीबाजार द्वारा विभिन्न बीमा कंपनी द्वारा पेश किए जाने वाले रिटायरमेंट प्लान को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराया जाता है। 
एक रिटायरमेंट प्लान के माध्यम से आप अपनी जॉब में रहते हुए अपने रिटायरमेंट से संबंधित योजना को आसानी से बना सकते हैं। एक रिटायरमेंट प्लान आपको रिटायरमेंट के बाद आय का अतिरिक्त स्रोत प्रदान करता है। साथ ही पॉलिसी अवधि के दौरान आपको जीवन कवर का लाभ भी प्रदान किया जाता है। 

5. Policybazaar Child Plan

ऐसे अभिभावक जो अपने बच्चों के लिए एक इंश्योरेंस प्लान की खोज कर रहे हैं वह चाइल्ड प्लान के माध्यम से अपने बच्चे को जीवन बीमा कवर का लाभ प्रदान कर सकते हैं। 
पॉलिसीबाजार द्वारा विभिन्न बीमा कंपनी द्वारा पेश किए गए चाइल्ड प्लान कोउपलब्ध कराया जाता है। पॉलिसीबाजार के माध्यम से एक चाइल्ड प्लान खरीद कर अपने बच्चों को इंश्योरेंस प्लान का लाभ प्रदान कर सकते हैं। 
चाइल्ड प्लान में अगर पॉलिसी अवधि के दौरान अभिभावक की मृत्यु हो जाती है तो इस मामले में बच्चों की शिक्षा से संबंधित सभी जरूरतों को बीमा राशि से मिलने वाले लाभ के माध्यम से पूरा किया जाता है। इस प्रकार आप अपने ना रहने पर भी अपने बच्चों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं। 




6. Policybazaar Group Plan

पॉलिसीबाजार द्वारा विभिन्न बीमा कंपनियों द्वारा उपलब्ध कराए गए ग्रुप इंश्योरेंस प्लान की पेशकश भी की जाती है। एक ग्रुप इंश्योरेंस प्लान के माध्यम से आप एक समूह को जीवन बीमा कवरेज प्रदान कर सकते हैं। यह नियोक्ता के लिए काफी लाभकारी होता है. इसके माध्यम से वह टैक्स बेनिफिट का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही अपने कर्मचारियों को जीवन बीमा कवर प्रदान कर सकते हैं। 

पॉलिसीबाज़ार लाइफ इंश्योरेंस प्लान कैसे खरीदें? (How to Buy Policybazaar Life Insurance Plan in Hindi)

पॉलिसीबाजार के माध्यम से लाइफ इंश्योरेंस प्लान खरीदना काफी आसान है। इसे आप ऑनलाइन माध्यम से पॉलिसीबाजार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं। 
आपको पॉलिसीबाजार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने मनपसंद इंश्योरेंस प्लान का चुनाव करना है। उसके बाद आपको पॉलिसीबाजार की वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आप अपने इंश्योरेंस प्लान को कुछ आसान चरणों का पालन करके खरीद सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *