Policybazaar Term Insurance Plan in Hindi (पॉलिसीबाजार टर्म इंश्योरेंस प्लान इन हिंदी)

Policybazaar Term Insurance Plan in Hindi (पॉलिसीबाजार टर्म इंश्योरेंस प्लान इन हिंदी)

इस लेख में हम आपको पॉलिसी बाजार टर्म इंश्योरेंस प्लान के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। हम यह देखेंगे कि एक पॉलिसी बाजार टर्म इंश्योरेंस प्लान की विशेषताएं और लाभ क्या है? और इसे खरीदने के लिए पात्रता शर्तें और आवश्यक आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या लगते हैं?, पॉलिसी बाजार से टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदने पर आपको कितना प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है? तथा पॉलिसी बाजार टर्म इंश्योरेंस प्लान कैसे खरीदें आदि। 

Table of Contents

  • What is
    Policybazaar Term Insurance Plan in Hindi
  • Policybazaar
    Term Insurance Plan Features in Hindi
  • Policybazaar
    Term Insurance Plan Benefits in Hindi
  • Policybazaar
    Term Insurance Eligibility in Hindi
  • Documents
    Required for Policybazaar Term Insurance Plan in Hindi
  • Policybazaar
    Term Insurance Plan Premium in Hindi
  • How to Buy
    Policybazaar Term Insurance Plan in Hindi

 

पॉलिसीबाजार टर्म इंश्योरेंस प्लान क्या है? (What is Policybazaar Term Insurance Plan in Hindi?)

भारतीय बीमा बाजार में पॉलिसीबाजार बीमा उत्पादों को उपलब्ध कराने के एक वन स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाता है। इसके माध्यम से आप ऑनलाइन किसी भी बीमा उत्पाद को खरीद सकते हैं। 

यह ध्यान देने योग्य बात है कि पॉलिसीबाजार द्वारा स्वयं कोई बीमा उत्पाद पेश नहीं किया जाता है बल्कि यह विभिन्न बीमा उत्पाद प्रदान करने वाली कंपनियों के बीमा उत्पादों को एक जगह पर उपलब्ध कराता है ताकि बीमा उत्पाद खरीदने वाले ग्राहक सुविधाजनक रूप से एक बीमा उत्पाद को खरीद सकें। 

पॉलिसीबाजार अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से विभिन्न बीमा उत्पादों की आपस में तुलना करके ग्राहकों को एक बीमा उत्पाद खरीदने में सहायता करता है। बीमा ग्राहक पॉलिसीबाजार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी बीमा उत्पादों की तुलना कर सकते हैं और अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी बीमा उत्पाद का चुनाव पॉलिसीबाजार के माध्यम से कर सकते हैं। 

पॉलिसीबाजार द्वारा विभिन्न प्रकार के बीमा उत्पाद उपलब्ध कराये जाते हैं जिसमें टर्म इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, मोटर इंश्योरेंस आदि शामिल है। कोई भी ग्राहक अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी बीमा उत्पाद का चुनाव पॉलिसीबाजार के माध्यम से एक कर सकता है। पॉलिसीबाजार के माध्यम से बीमा उत्पाद खरीदने का सबसे मुख्य लाभ यह है कि आप एक ही जगह पर अपने विभिन्न बीमा उत्पादों को एक साथ मैनेज कर सकते हैं। 


पॉलिसीबाजार  माध्यम से लिए गए टर्म इंश्योरेंस प्लान में बीमित व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु के मामले में बीमित व्यक्ति द्वारा नामंकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है। 



पॉलिसीबाजार टर्म इंश्योरेंस प्लान की विशेषताएं और लाभ (Policybazaar Term Insurance Plan Features and Benefits in Hindi)

पॉलिसीबाजार टर्म इंश्योरेंस प्लान की विशेषताएं और लाभ निन्मलिखित है-

1. Easy Manage:

पॉलिसीबाजार के माध्यम से टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदने पर आप एक ही स्थान पर अपने लिए गए विभिन्न प्रकार के बीमा उत्पादों को आसानी से मैनेज कर सकते हैं। आपको आपके बीमा उत्पाद से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां जैसे- लगने वाले प्रीमियम, कवरेज की अवधि आदि जैसे जानकारियां एक ही स्थान पर मिल जाती हैं और आपको समय-समय पर SMS और ईमेल माध्यम से भी इसके बारे में सूचना प्राप्त होती रहती है। 

2. Customer Support:

कोई बीमा उत्पाद खरीदते समय हम सबसे पहले उसके ग्राहक सहायता के बारे में भी विचार करते हैं। अगर किसी बीमा कंपनी के ग्राहक सहायता सेवा अच्छी है तो उस कंपनी से बीमा उत्पाद खरीदना काफी लाभकारी होता है। पॉलिसीबाजार की कस्टमर सपोर्ट बहुत ही उच्च कोटि का है। इसके द्वारा आपकी समस्या का समाधान तत्काल प्रदान किया जाता है। आप 24 घंटे बीमा उत्पाद से संबंधित किसी भी प्रश्न का उत्तर प्राप्त करना चाहे तो आप पॉलिसीबाजार के कस्टमर सपोर्ट से संपर्क कर सकते हैं। 

3. Low Cost:

पॉलिसीबाजार के माध्यम से टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदने पर आपको यह बहुत कम लागत पर उपलब्ध होता है। पॉलसीबाजार के माध्यम से ऑनलाइन टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदने पर आपको किसी भी बिचौलियों को अतिरिक्त कमीशन देने की आवश्यकता नहीं होती है। इस प्रकार आपका बिचौलियों को देने वाला कमीशन बच जाता है और पॉलिसीबाजार के माध्यम से आप अतिरिक्त छूट प्राप्त करके अपने टर्म इंश्योरेंस प्लान को बहुत ही कम लागत में प्राप्त कर सकते हैं। 


4. Death Benefits:

एक पॉलिसीबाजार टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी में पॉलिसी अवधि के दौरान अगर बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो बीमित व्यक्ति द्वारा नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है। इसके माध्यम से बीमित व्यक्ति के परिवारजनों को आसानी से पूरा कर सकते हैं। 

5. Maturity Benefits:

एक पॉलिसीबाजार टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी में किसी प्रकार का Maturity Benefits नहीं प्रदान किया जाता है। अगर बीमित व्यक्ति पॉलिसी अवधि तक जीवित रहता है तो उसे कोई भी लाभ प्रदान नहीं किया जाता है। 


लेकिन अब बीमा कंपनियों द्वारा ऐसे टर्म इंश्योरेंस प्लान भी पेश किए जा रहे हैं जिनमें आपको पालिसी अवधि के पूरा होने पर भुगतान किए गए प्रीमियम को वापस कर दिया जाता है। इसे टर्म प्लान विद रिटर्न आफ प्रीमियम के नाम से जाना जाता है। हालांकि आपको इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए कुछ अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है। 

6. Riders:

पॉलिसीबाजार टर्म पॉलिसी में आपको राइडर्स के माध्यम से अपने टर्म प्लान कवरेज को बढ़ाने का विकल्प भी प्राप्त होता है। आप विभिन्न राइडर्स जैसे- क्रिटिकल इलनेस, एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट आदि को जोड़कर अपने टर्म प्लान के कवरेज को बढ़ा सकते हैं। राइडर्स को जोड़ने के लिए आपको कुछ अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है।  

7. Financial Security:

एक पॉलिसीबाजार टर्म इंश्योरेंस प्लान के माध्यम से आप अपने परिवार को भविष्य में वित्तीय रूप से सुरक्षित कर सकते हैं। इसके माध्यम से अगर आकस्मिक रूप से आपकी मृत्यु हो जाती है तो उस स्थिति में आपके परिवार की वित्तीय देनदारियों को पॉलिसीबाजार टर्म इंश्योरेंस प्लान के माध्यम से मिलने वाले लाभ से पूरा किया जा सकता है। 


8. Free Look Period:

एक पॉलिसीबाजार टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको 15 दिन का फ्री लुक पीरियड प्रदान किया जाता है। अगर आप अपने पॉलिसीबाजार टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी से संतुष्ट नहीं है तो आप इन 15 दिनों के भीतर पॉलिसी से बाहर निकलने का विकल्प चुन सकते हैं। अगर आप इस विकल्प का चुनाव करते हैं तो आपके द्वारा दिए गए प्रीमियम को वापस कर दिया जाता है। 


9. Grace Period:

पॉलिसीबाजार टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी में आपको 30 दिनों का ग्रेस पीरियड प्रदान किया जाता है। अगर आप अपने प्रीमियम का भुगतान नियत तारीख को नहीं करते हैं तो आपको प्रीमियम भुगतान के लिए 30 दिनों का ग्रेस पीरियड प्रदान किया जाता है। अगर आप इस दौरान अपने प्रीमियम का भुगतान कर देते हैं तो आप अपने पॉलिसीबाजार टर्म इंश्योरेंस प्लान का कवरेज जारी रख सकते हैं। 

10. Tax Benefits:

पॉलिसीबाजार टर्म इंश्योरेंस प्लान के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम पर आपको टैक्स बेनिफिट भी मिलता है। आप भारतीय कर कानून के अंतर्गत आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C के तहत भुगतान किए गए प्रीमियम के लिए कर छूट के योग्य होते हैं। 




पॉलिसीबाजार टर्म इंश्योरेंस के लिए पात्रता (Policybazaar Term Insurance Eligibility in Hindi)

पॉलिसीबाजार से टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदने के लिए पात्रता निन्म है-


  • आपको न्यूनतम और अधिकतम आयु योग्यता को पूरा करना होगा। 
  • आपको एक मेडिकल टेस्ट करवाना होगा। 


पॉलिसीबाजार टर्म इंश्योरेंस प्लान के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for Policybazaar Term Insurance Plan in Hindi)

पॉलिसीबाजार से टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदने के लिए आवश्यक दस्तावेज निन्म है-


  • भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म 
  • मेडिकल जांच रिपोर्ट 
  • पहचान प्रमाण 
  • आयु प्रमाण 


पॉलिसीबाजार टर्म इंश्योरेंस प्लान प्रीमियम (Policybazaar Term Insurance Plan Premium in Hindi)

एक पॉलिसीबाजार टर्म इंश्योरेंस प्लान के कवरेज को जारी रखने के लिए आपको नियमित प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है। अगर आप प्रीमियम का भुगतान नियमित रूप से नहीं करते हैं तो आपका पॉलिसीबाजार टर्म इंश्योरेंस प्लान समाप्त हो जाता है। 


बीमा कंपनी द्वारा आपको प्रीमियम भुगतान के लिए कई विकल्प प्रदान किए जाते हैं। आप किसी प्रीमियम भुगतान आवृत्ति का चुनाव कर सकते हैं। 


नीचे बताए गए प्रीमियम भुगतान आवृत्ति में से आप किसी का भी चुनाव कर सकते हैं-

  • मासिक,
  • त्रैमासिक,
  • अर्धवार्षिक,
  • वार्षिक,
  • एकमुश्त। 



पॉलिसीबाजार टर्म इंश्योरेंस प्लान कैसे खरीदें? (How to Buy Policybazaar Term Insurance Plan in Hindi?)

पॉलिसीबाजार के माध्यम से टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना काफी आसान है। इसके लिए आपको पॉलिसीबाजार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आप पॉलिसीबाजार के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी टर्म इंश्योरेंस प्लान का चुनाव कर सकते हैं। 

पॉलिसीबाजार की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको विभिन्न बीमा कंपनियों द्वारा प्रदान किए जाने वाले टर्म इंश्योरेंस प्लान मिलेंगे। आप उनमें से अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी टर्म इंश्योरेंस प्लान का चुनाव करके पॉलिसीबाजार के माध्यम से उस टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी को ऑनलाइन खरीद सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *