Premium Paying Term Meaning in Hindi | प्रीमियम पेइंग टर्म मीनिंग इन हिंदी

इस लेख में हम प्रीमियम पेइंग टर्म (Premium Paying Term Meaning in Hindi) के बारे में चर्चा करेंगे। एक टर्म इंश्योरेंस प्लान लेने से पहले आपको इससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी होना आवश्यक है। जैसे एक टर्म प्लान से क्या लाभ होते हैं? के बारे में तो आपको जानकारी होना चाहिए, साथ में आपको टर्म प्लान से संबंधित कुछ शब्दावली के बारे में भी जानकारी होना आवश्यक है। 

इसी संबंध में जानकारी प्रदान करने के लिए हम आपको इस लेख में प्रीमियम पेइंग टर्म (Premium Paying Term Meaning in Hindi) के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके माध्यम से आप इस संबंध में संपूर्ण जानकारी हासिल कर पाएंगे। 

एक टर्म प्लान आपके ना रहने पर भी आपके परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है। एक टर्म पॉलिसी के माध्यम से किफायती प्रीमियम दर पर अपने परिवार के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। अगर आपकी आकस्मिक मृत्यु होती है तो आपके द्वारा नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है जिसके माध्यम से आपका परिवार अपने वित्तीय जरूरतों को पूरा कर सकता हैं।

Table of
Contents

  • What is
    Premium Payment Term Meaning in Hindi

    • Single
      Premium
    • Regular
      Premium Paying Term
    • Limited
      Premium Paying Term
  • What is
    Policy Term in Hindi
  • Policy Term
    Vs Premium Payment Term in Hindi

प्रीमियम पेइंग टर्म क्या है? | What is Premium Payment Term Meaning in Hindi

 

जब भी कोई व्यक्ति एक टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी लेता है तो उसे अपने टर्म पॉलिसी को जारी रखने के लिए प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है। प्रीमियम का भुगतान एक निश्चित वर्षों तक करना होता है। प्रीमियम भुगतान करने कुल वर्षों की संख्या को ही प्रीमियम टर्म (Premium Paying Term Meaning in Hindi) के नाम से जाना जाता है। 

 

बीमा कंपनियों द्वारा आपको अपने टर्म इंश्योरेंस प्लान के प्रीमियम के भुगतान के लिए कई लचीले विकल्प प्रदान किए जाते हैं। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार अपने प्रीमियम भुगतान करने का विकल्प चुन सकते हैं। 

 

आमतौर पर टर्म पॉलिसी के प्रीमियम भुगतान के लिए तीन प्रकार तीन विकल्प मिलते है-

 

1. सिंगल प्रीमियम (Single Premium)

सिंगल प्रीमियम भुगतान मोड में आपको अपने टर्म प्लान के लिए किये जाने वाले प्रीमियम भुगतान को एक ही बार में पूरा भुगतान कर देना होता है। आप एकमुश्त  भुगतान करके अपने टर्म पॉलिसी को जारी रख सकते हैं। 

 

 

 

2. नियमित प्रीमियम भुगतान अवधि (Regular Premium Paying Term)

नियमित भुगतान प्रीमियम अवधि विकल्प में आपको नियमित रूप से अपने प्रीमियम का भुगतान करना होता है। जब तक पॉलिसी अवधि रहती है तब तक आपको एक निश्चित अंतराल पर अपने प्रीमियम का भुगतान करना होता है।  इसमें आपको प्रीमियम भुगतान के लिए मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक भुगतान का विकल्प मिलता है। 

 

 

 

3. सीमित प्रीमियम भुगतान अवधि (Limited Premium Paying Term)

सीमित प्रीमियम भुगतान अवधि में पॉलिसीधारक को एक सीमित अवधि तक अपने प्रीमियम का भुगतान करना होता है जबकि बाकी बची हुई अवधि के लिए टर्म पॉलिसी का कवरेज जारी रहता है। इसमें आपको प्रीमियम भुगतान के लिए मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक भुगतान का विकल्प मिलता है। 

 

 

 

पॉलिसी टर्म क्या है? | What is Policy Term in Hindi

 

एक टर्म इंश्योरेंस प्लान पॉलिसीधारक को जितने वर्षों के लिए टर्म इंश्योरेंस का कवरेज प्रदान करती है वह पॉलिसी टर्म के नाम से जानी जाती है। मान लीजिए अगर आपने 40 वर्ष की अवधि के लिए एक टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी ली है तो आपको 40 वर्षों तक जीवन कवर प्रदान किया जाएगा। इन 40 वर्षों को पॉलिसी टर्म के नाम से जाना जाता है। 

 

 

 

 

पॉलिसी टर्म बनाम प्रीमियम पेइंग टर्म | Policy Term Vs Premium Payment Term in Hindi

 

1. एक टर्म प्लान के माध्यम से आपको जितने निश्चित वर्षों के लिए जीवन कवरेज प्राप्त होता है वह पॉलिसी टर्म के नाम से जाना जाता है जबकि आपको अपने इस टर्म पॉलिसी को जारी रखने के लिए जितने वर्षों तक प्रीमियम का भुगतान करना होता है वह प्रीमियम पेइंग टर्म के नाम से जाना जाता है। 

 

 

2. पॉलिसी टर्म की अवधि प्रीमियम पेइंग टाइम से अधिक हो सकता है अर्थात अगर आपने एक टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी 40 वर्षों के लिए ली है तो हो सकता है कि आपको इसके लिए प्रीमियम का भुगतान 40 से कम वर्षों तक ही करना पड़े और आप बचे हुए वर्षों तक टर्म इंश्योरेंस कवरेज का लाभ उठा सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *