Sabse Sasta Term Insurance Plan (सबसे सस्ता टर्म इंश्योरेंस प्लान)

Sabse Sasta Term Insurance Plan (सबसे सस्ता टर्म इंश्योरेंस प्लान)

Table of Contents

  • Sabse Sasta Term Insurance Plan Kya Hai?
  • How to get the Cheapest Term Life Insurance Plan in Hindi
    • कर लाभ द्वारा
      बचत
    • पॉलिसी विकल्प
      द्वारा बचत
    • टर्म इंश्योरेंस
      अवधि
    • आयु
    • परिपक्वता लाभ 

सबसे सस्ता टर्म इंश्योरेंस प्लान क्या है? (Sabse Sasta Term Insurance Plan Kya Hai?)

एक टर्म इंश्योरेंस प्लान एक प्रकार का जीवन बीमा होता है जो किसी व्यक्ति को एक निश्चित अवधि के दौरान एक बीमा कवर प्रदान करता है। इसमें पॉलिसीधारक को एक निश्चित समय तक प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है और यदि इस निश्चित समय में पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो पॉलिसीधारक द्वारा नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है। इस प्रकार की पॉलिसी को हम टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम से जानते हैं। 


वर्तमान समय में भारत में बीमा उद्योग काफी वृद्धि कर रहा है। आज एक आम इंसान भी बीमा उत्पादों से परिचित है और अपने वित्तीय सुरक्षा और भविष्य की चिंताओं को देखते हुए वह एक बीमा पॉलिसी लेना चाहता है। लेकिन आज भी भारत में अधिकांश लोगों की आय काफी कम है जिसके कारण वह इन उत्पादों को लेने से कतराते हैं। आज हम इस लेख में सबसे सस्ता टर्म इंश्योरेंस प्लान (Sabse Sasta Term Insurance Plan) के बारे में चर्चा करेंगे। 

सबसे सस्ता टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान कैसे प्राप्त करे? (How to get the Cheapest Term Life Insurance Plan in Hindi)

अब हम यह जानेंगे कि एक Sabse Sasta Term Insurance Plan की विशेषताएं क्या है?, एक Sabse Sasta Term Insurance Plan को लेने से पहले हमें किन विशेषताओं को देखना चाहिए जिससे हम एक Sabse Sasta Term Insurance Plan प्राप्त कर सकें। Sabse Sasta Term Insurance Plan की विशेषताओं के बारे में नीचे बताया गया। 

 

1. कर
लाभ 
द्वारा बचत:

सभी टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी आपको कर लाभ प्रदान करती हैं। इसके द्वारा आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80सी के तहत आप कर लाभ के पात्र बन जाते हैं। इसके अतिरिक्त आपको धारा 80डी के तहत  भी कर लाभ प्रदान किया जाता है। इस प्रकार आप मिलने वाले कर लाभ से अपनी बचत को बढ़ा सकते हैं और Sabse Sasta Term Insurance Plan आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। यह आपके कर भार को भी कम करता है। साथ ही आपकी बचत को भी बढ़ाता है। 

 

2. पॉलिसी विकल्प द्वारा बचत:

टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के माध्यम से आप एकल जीवन या संयुक्त जीवन योजना का विकल्प चुन सकते हैं। एकल जीवन में सिर्फ एक व्यक्ति की मृत्यु को कवर किया जाता है जबकि संयुक्त जीवन में पॉलिसी में दो लोगों को कवर किया जाता है (जैसे पति और पत्नी)। 


एकल  पॉलिसी में अगर आप 2 लोगों के लिए अलग-अलग पॉलिसी लेते है तो आपको अलग अलग प्रीमियम भरना पड़ता है जो आपको महंगा पड़ता है। यदि आप संयुक्त पॉलिसी लेते हैं तो आपको प्रीमियम में छूट मिलती है और आपको अधिक प्रीमियम भरना नहीं पड़ता है। अतः संयुक्त पॉलिसी के माध्यम से आप Sabse Sasta Term Insurance Plan प्राप्त कर सकते हैं। 

 3. टर्म इंश्योरेंस अवधि:

टर्म इंश्योरेंस में आप पॉलिसी अवधि का चुनाव अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते हैं। यह न्यूनतम 5 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक मासिक प्रीमियम भुगतान पर उपलब्ध होती है। आपको Sabse Sasta Term Insurance Plan प्राप्त करने के लिए लंबी अवधि का टर्म इंश्योरेंस प्लान चुनना चाहिए, क्योंकि लंबी अवधि के टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको कम प्रीमियम की दर का लाभ प्रदान किया जाता है। अगर आप कम अवधि के लिए टर्म इंश्योरेंस प्लान चुनते हैं तो आपको अधिक प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है। अतः आपको यह कोशिश करनी चाहिए कि आपकी टर्म इंश्योरेंस की अवधि अधिक से अधिक हो। 

4. आयु:

किसी भी उम्र का व्यक्ति टर्म इंश्योरेंस प्लान ले सकता है। लेकिन अगर आप एक Sabse Sasta Term Insurance Plan की खोज कर रहे हैं तो यह आवश्यक है कि आप कम उम्र में ही टर्म इंश्योरेंस प्लान को खरीदें। अगर आप कम उम्र में ही टर्म इंश्योरेंस प्लान को खरीदते हैं तो आपके द्वारा दिया जाने वाला प्रीमियम भी कम होगा। लेकिन अगर आप अधिक उम्र में टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदते हैं तो आपको अधिक प्रीमियम का भुगतान करना पड़ेगा। अतः अगर आप Sabse Sasta Term Insurance Plan लेना चाहते हैं तो आपको कम उम्र में ही इसका चुनाव करना होगा। 

5. परिपक्वता लाभ (Maturity Benefit):

एक बेसिक टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको पॉलिसी अवधि तक जीवित रहने पर किसी भी प्रकार का लाभ नहीं प्रदान किया जाता है। लेकिन अब ऐसे टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी भी उपलब्ध हैं जिनमें आपको परिपक्वता लाभ भी प्रदान किया जाता है। इसके अंतर्गत दिए गए प्रीमियम का भुगतान वापिस कर दिया जाता है। परिपक्वता लाभ प्रदान करने वाले टर्म इंश्योरेंस को चुनकर आप अपने द्वारा दिए गए प्रीमियम को पुनः प्राप्त कर सकते हैं। अतः इससे आपको Sabse Sasta Term Insurance Plan प्राप्त होगा क्योकि इसमें आपको प्रीमियम का भुगतान वापस कर दिया जाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *