SBI Credit Card Charges in Hindi

SBI Credit Card Charges in Hindi (एसबीआई क्रेडिट कार्ड शुल्क)

Table of
Contents

  • SBI Credit
    Card Annual & Renewal Fees in Hindi
  • SBI Credit
    Card Cash Advance Fees 
    in Hindi
  • SBI Credit
    Card Cash Payment fee 
    in Hindi
  • Other SBI
    Credit Card Charges 
    in Hindi
  • SBI Credit
    Card Interest Free Grace Period 
    in Hindi
  • SBI Credit
    Card Finance Charges (Service Charges) 
    in Hindi
  • SBI Credit
    Card Late Payment Fee 
    in Hindi
  • SBI Credit
    Card Overdue Finance Charges 
    in Hindi
  • SBI Credit Card International Transaction Charges
  • SBI Credit Card Over Limit Charges

 


1. एसबीआई क्रेडिट कार्ड वार्षिक और नवीनीकरण शुल्क (SBI Credit Card Annual & Renewal Fees in Hindi)

एसबीआई बैंक द्वारा एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर वालों वार्षिक शुल्क और नवीनीकरण शुल्क ग्राहकों से लिया जाता है। वार्षिक शुल्क को एसबीआई क्रेडिट कार्डधारक से केवल एक बार लिया जाता है जबकि नवीनीकरण शुल्क को एसबीआई क्रेडिट कार्डधारक से हर साल नवीनीकरण के लिए लिया जाता है। यह शुल्क सभी एसबीआई क्रेडिट कार्डधारकों के लिए एक समान नहीं होता है। यह  एक कार्डधारक से दूसरे कार्डधारक के लिए भिन्न हो सकता है। साथ ही यह क्रेडिट कार्ड के प्रकारों पर भी निर्भर करता है कि ग्राहक से वार्षिक और नवीनीकरण शुल्क कितना लिया जाएगा। 


एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर लगने वाला वार्षिक शुल्क और नवीनीकरण शुल्क के बारे में ग्राहक को sbi क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते समय ही सूचित कर दिया जाता है। यह शुल्क एसबीआई क्रेडिट कार्ड धारक के खाते से लिया जाता है और इसे क्रेडिट कार्ड के विवरण बिल में जोड़ दिया जाता है। अगर प्राथमिक क्रेडिट कार्डधारक को अतिरिक्त क्रेडिट कार्ड  एसबीआई बैंक द्वारा जारी किए गए हैं तो उसके लिए क्रेडिट कार्डधारक को अलग से शुल्क देना होता है। 


2. एसबीआई क्रेडिट कार्ड नकद अग्रिम शुल्क (SBI Credit Card Cash Advance Fees in Hindi)

एसबीआई क्रेडिट कार्डधारक आवश्यकता पड़ने पर अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से घरेलू या अंतरराष्ट्रीय एटीएम से नगद निकासी कर सकता है। इस प्रकार के निकासी पर बैंक द्वारा लेनदेन शुल्क लगाया जाता है और इसे कार्डधारक के अगले  क्रेडिट कार्ड विवरण बिल में जोड़ दिया जाता है। यह लेनदेन शुल्क 2.5% तक लिया जाता है। 


अगर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड से नगद निकासी घरेलू एटीएम अर्थात भारत में स्थित एटीएम से करते हैं तो आपको लेनदेन शुल्क के रूप में नगद निकाली गई राशि का 2.5% या ₹500 जो भी अधिक हो, देना होता है। अगर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय एटीएम पर नगद निकासी के लिए करते हैं तो भी आपको निकाली गई राशि का 2.5% या ₹500 जो भी अधिक हो, लेनदेन शुल्क के रूप में देना होता है। 


यह लेनदेन शुल्क एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नियंत्रित होता है और वह इस में परिवर्तन करने के लिए अधिकृत है। साथ ही एटीएम से निकाले गए नगद राशि के आहरण की तिथि से पूर्ण भुगतान की तिथि तक एक वित्त प्रभार भी लगाया जाता है।


3. एसबीआई क्रेडिट कार्ड नकद भुगतान शुल्क (SBI Credit Card Cash Payment fee in Hindi)

एसबीआई क्रेडिट कार्डधारक अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान एसबीआई बैंक की चुनिंदा शाखाओं में जाकर भी कर सकता है। इसके लिए वह चुनिंदा शाखा में जाकर पे-इन स्लिप में क्रेडिट कार्ड नंबर और जमा की जाने वाली राशि का उल्लेख करके शाखा काउंटर पर इसे जमा करके अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि का भुगतान आसानी से कर सकता है। 


अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि का भुगतान इस माध्यम से करने के बाद बैंक द्वारा एसबीआई क्रेडिट कार्डधारक को एक पावती रसीद प्रदान की जाती है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए कार्ड धारक को ₹250 और सभी अतिरिक्त लागू करो को देना होता है।


 


4. Other SBI Credit Card Charges in Hindi

एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर ग्राहकों को समय-समय पर अतिरिक्त शुल्क भी देना पड़ सकता है। यह शुल्क एक कार्डधारक से दूसरे कार्डधारक तक भिन्न-भिन्न हो सकता है। यह शुल्क एसबीआईसीपीएसएल (एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड) द्वारा प्रदान की जाने वाली विशिष्ट सेवाओं के लिए लगाया जा सकता है। 


एसबीआईसीपीएसएल (एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड) के पास किसी भी समय किसी भी शुल्क में बदलाव करने का अधिकार होता है। वह कार्डधारक को उचित सूचना के साथ नए शुल्क को लागू कर सकता है। 


 

5. एसबीआई क्रेडिट कार्ड ब्याज मुक्त अनुग्रह अवधि (SBI Credit Card Interest Free Grace Period in Hindi)

एसबीआई बैंक द्वारा एसबीआई क्रेडिट कार्डधारक को 20 से 50 दिनों तक की ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि प्रदान की जाती है। लेकिन यह सुविधा का लाभ उठाने के लिए क्रेडिट कार्डधारक को चाहिए कि उसने पिछले महीने की शेष राशि का पूरा भुगतान कर दिया हो। अगर वह अपने पिछले महीने की शेष राशि का पूरा भुगतान नहीं करता है तो क्रेडिट कार्डधारक को ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि की सुविधा प्रदान नहीं की जाती है। 

6. एसबीआई क्रेडिट कार्ड वित्त शुल्क (सेवा शुल्क) (SBI Credit Card Finance Charges (Service Charges) in Hindi)

एसबीआई क्रेडिट कार्डधारक को अपने क्रेडिट कार्ड के सभी लेनदेन पर लगने वाले मासिक ब्याज दर पर वित्त प्रभार भी देना पड़ता है। अगर कार्डधारक अपने पिछले महीने की शेष राशि का पूरा भुगतान नहीं करता है और अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नगद अग्रिमों के लिए करता है तो इस पर भी उसे वित्त प्रभार के रूप में शुल्क देना पड़ता है। 


वर्तमान में एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले वित्त प्रभार शुल्क प्रतिमाह 3.5%  अर्थात 42% वार्षिक है। यह एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड के विवेकाधीन होता है। वह जब चाहे इसमें बदलाव कर सकता है। वित्त प्रभार शुल्क  एसबीआई क्रेडिट कार्डधारक के खाते से तब तक डेबिट किए जाते हैं जब तक कि कार्ड पर बकाया राशि का पूर्ण भुगतान कार्डधारक द्वारा नहीं कर दिया जाता है। 


7.  विलंब भुगतान शुल्क (SBI Credit Card Late Payment Fee and Charges in Hindi)

यदि क्रेडिट कार्डधारक द्वारा भुगतान की देय तिथि तक न्यूनतम देय राशि का भुगतान नहीं किया जाता है, तो क्रेडिट कार्डधारक को विलंब भुगतान शुल्क देना पड़ता है जो निन्म है-

  • 0-500 रु. के लिए = शून्य
  • 500-1000 रुपये के लिए= रु. 400
  • 1000-10,000 रुपये के लिए= रु. 750
  • 10,000 -25,000 रुपये के लिए= रु. 950 
  • 25,000- रु. 50,000 रुपये के लिए= रु. 1100 
  • 50,000 रुपये से अधिक के लिए= रु. 1300 

 


8. एसबीआई क्रेडिट कार्ड अतिदेय वित्त प्रभार (SBI Credit Card Overdue Finance Charges in Hindi)

एसबीआई क्रेडिट कार्डधारक द्वारा अपने क्रेडिट कार्ड बिलों का भुगतान समय पर ना करने पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड ओवरड्यू फाइनेंस चार्जेस भी लिया जाता है। यह शुल्क कार्डधारक से 3.65% प्रति माह (43.8% प्रति वर्ष) की संशोधित ब्याज दर पर वसूल की जाती है। यदि एसबीआई क्रेडिट कार्डधारक द्वारा 12 महीने की अवधि में न्यूनतम दो बार देय तिथि तक न्यूनतम भुगतान राशि का भुगतान बैंक को नहीं किया जाता है। 


9. एसबीआई क्रेडिट कार्ड अंतरराष्ट्रीय लेनदेन शुल्क (SBI Credit Card International Transaction Charges)

एसबीआई क्रेडिट कार्ड द्वारा अपने क्रेडिट कार्ड उपोगकर्ता से अंतरराष्ट्रीय मुद्रा में लेनदेन करने पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड अंतरराष्ट्रीय लेनदेन शुल्क लिया जाता है। यह एसबीआई क्रेडिट कार्ड अंतरराष्ट्रीय लेनदेन शुल्क 3.5% होता है। ऑरम क्रेडिट कार्ड के लिए यह 1.99% होता है। 


10. एसबीआई क्रेडिट कार्ड ओवर लिमिट चार्जेज (SBI Credit Card Over Limit Charges)

एसबीआई क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को अपने क्रेडिट लिमिट से ओवरलिमिट निकासी की सुविधा भी प्रदान करता है अर्थात वह अपने क्रेडिट लिमिट से अधिक धनराशि की निकासी भी कर सकता है। लेकिन इसके लिए एसबीआई क्रेडिट कार्डधारक को ओवरलिमिट फीस का भुगतान भी करना पड़ता है। एसबीआई क्रेडिट कार्डधारक को ओवर लिमिट राशि पर ओवरलिमिट फीस के रूप में ओवरलिमिट निकासी का 2.5% (न्यूनतम ₹600) जो भी अधिक हो, देना होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *