SBI Credit Card Ka Pin Kaise Banaye? (एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाएं?)

SBI Credit Card Ka Pin Kaise Banaye? (एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाएं?)

एसबीआई क्रेडिट कार्ड पिन को बनाना काफी आसान है। आज हम इस लेख में आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड पिन कैसे बनाएं? के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन बना सकते हैं। 

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लेनदेन करने के लिए आपके पास एसबीआई क्रेडिट कार्ड पिन का होना आवश्यक है। जब आपको पहली बार एसबीआई क्रेडिट कार्ड प्राप्त होता है तो उसके साथ पहले से जनरेट एक पिन होता है लेकिन आपको इस पिन को अपने पसंद के पिन के साथ बदलना होता है। 

आप अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड पिन को नेट बैंकिंग अकाउंट, मोबाइल एप, चैटबॉट, कस्टमर हेल्पलाइन नंबर और एटीएम के माध्यम से बना सकते हैं। 

तो चलिए एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाएं? के सभी तरीकों के बारे में विस्तार से चर्चा करें। 

1. Net Banking Account के माध्यम से SBI Credit Card Ka Pin Kaise Banaye?

नेट बैंकिंग अकाउंट के माध्यम से एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन बनाने के लिए आपको नीचे बताए गए चरणों का पालन करना होगा-


  1. सबसे पहले आपको अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन करना होगा। 
  2. इसके बाद आपको “Credit Card Requests” पर क्लिक करना होगा। 
  3. अब आपको “Change PIN” विकल्प का चयन करना होगा। 
  4. इसके बाद आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। आपको इस ओटीपी नंबर को दर्ज कर “Continue” पर क्लिक करना होगा। 
  5. अब आपको अपने पसंद के 4 डिजिट पिन को दर्ज करना होगा। 
  6. आपको फिर से अपने 4 डिजिट पिन नंबर को दर्ज करना होगा और ”Submit” बटन पर क्लिक करना होगा। 
  7. जैसे ही आपका एसबीआई क्रेडिट कार्ड पिन बन जाता है आपको इस बारे में मैसेज के माध्यम से सूचित किया जाता है। 

2. Mobile App के माध्यम से SBI Credit Card Ka Pin Kaise Banaye?

मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से अपने क्रेडिट कार्ड को क्रेडिट कार्ड का पिन बनाने के लिए आपको नीचे बताएंगे प्रक्रिया का पालन करना होगा- 


  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल बैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन करना होगा। 
  2. अब आपको ‘Service Requests’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  3. वहां आपको  ‘Manage Pin’ का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा। 
  4. इसके बाद आपको उस क्रेडिट कार्ड का चुनाव करना होगा, जिसका पिन आप बदलना चाहते हैं। 
  5. इसके बाद आपको ‘Generate OTP’ पर क्लिक करना होगा। 
  6. अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे आपको दर्ज करना होगा। 
  7. इसके बाद आपको अपना नया पिन दो बार दर्ज करना होगा तथा ”Submit” बटन पर क्लिक करना होगा। 

3. Chatbot ILA के माध्यम से SBI Credit Card Ka Pin Kaise Banaye? (SBI Credit Card PIN Generation by SMS)

आप Chatbot ILA के माध्यम से भी अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए चरणों का पालन करना होगा-


  1. सबसे पहले अपने एसबीआई कार्ड अकाउंट में लॉग-इन करना होगा। 
  2. अब आपको Ask query में  “How do I generate transaction PIN for my credit card” लिख कर मैसेज करना होगा। 
  3. इसके बाद आपको ‘Update PIN’ पर क्लिक करना होगा। 
  4. आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे आपको दर्ज करके ‘Submit’ बटन पर क्लिक करना होगा। 
  5. इसके बाद आपको नया पिन दो बार दर्ज करना होगा तथा ‘Update PIN’  बटन पर क्लिक करना होगा। 

4. Customer Helpline Number (IVR) के माध्यम से SBI Credit Card Ka Pin Kaise Banaye?

आप अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन एसबीआई कार्ड कस्टमर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी बना सकते हैं। इसके लिए आपको एसबीआई कार्ड कस्टमर हेल्पलाइन नंबर 1860 180 1290 or 39 02 02 02  पर कॉल करके नीचे बताइए प्रक्रिया का पालन करना होगा-


  1. आपको अपने पिन कोड जनरेट करने के लिए विकल्प ‘6’ का चुनाव करना होगा। 
  2. इसके बाद आपको अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड का 16 अंकों का नंबर, डेट ऑफ बर्थ, कार्ड एक्सपायरी डेट आदि डालना होगा। 
  3. इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर तथा ईमेल पर भेजे गए 6 अंकों के ओटीपी नंबर को आपको दर्ज करना होगा। 
  4. इसके बाद आपको अपने 4 अंकों का पिन नंबर दर्ज करना होगा तथा इसे फिर से आपको एक बार और दर्ज करना होगा। 
  5. इसके बाद आपको आईवीआर के माध्यम से एक पुष्टि संदेश प्राप्त होगा कि आपका क्रेडिट एसबीआई क्रेडिट कार्ड पिन जनरेट हो गया है। 

5. ATM के माध्यम से SBI Credit Card Ka Pin Kaise Banaye?

आप एसबीआई के एटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड पिन कोड जनरेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताएंगे प्रक्रिया का पालन करना होगा-


  1. आपको अपने नजदीकी एसबीआई एटीएम मशीन में जाकर अपने क्रेडिट कार्ड को स्वाइप करना होगा तथा अपने पसंद की भाषा का चुनाव करना होगा। 
  2. इसके बाद आपको “create PIN using OTP” विकल्प का चयन करना होगा। 
  3. इसके बाद आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा, जाएगा जिसे आपको दर्ज करना होगा। 
  4. अब आपको अपने नया 4 अंकों का पिन दर्ज करना होगा। 
  5. आपको एक बार फिर अपने 4 अंकों का पिन दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा। 
  6. इसके बाद बैंक द्वारा आपको मैसेज के माध्यम से यह सूचित किया जाता है कि आपका एसबीआई क्रेडिट कार्ड पिन जनरेट हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *