SBI Credit Card Ko Activate Kaise Kare? (एसबीआई क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट कैसे करे?)

SBI Credit Card Ko Activate Kaise Kare?(एसबीआई क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट कैसे करे?)

इस लेख के माध्यम से हम एसबीआई क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट कैसे करें? के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। एक एसबीआई क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करना काफी आसान है। आप इसे आसानी से घर बैठे एक्टिवेट कर सकते हैं। इस लेख में हम इसी बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे जिससे आप अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड को आसानी से एक्टिवेट कर सकें। 


जैसे ही बैंक द्वारा आपके क्रेडिट कार्ड के आवेदन पर को स्वीकृत किया जाता है तो आपके क्रेडिट कार्ड को आपके घर के पते पर डाक के माध्यम से भेज दिया जाता है। जब आपको क्रेडिट कार्ड डाक के माध्यम से प्राप्त होता है तो उसे आपको इस्तेमाल करने के लिए पहले उसे एक्टिवेट करना आवश्यक होता है। जब तक आप अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट नहीं करते हैं, तब तक आप अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल लेनदेन के लिए नहीं कर सकते हैं। 

आप अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड को कई माध्यमों से एक्टिवेट कर सकते हैं। जिसमें नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, कस्टमर हेल्पलाइन नंबर और ईमेल शामिल है। हमने इन चारों माध्यमों से एसबीआई क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने की प्रक्रिया को नीचे बताया है। 


तो चलिए एसबीआई क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने के सभी तरीकों के बारे में विस्तार से चर्चा करें। 


1. Net Banking के माध्यम से SBI Credit Card Ko Activate Kaise Kare?

आप अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड को नेट बैंकिंग के माध्यम से आसानी से घर बैठे एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको एसबीआई कार्ड की नेट बैंकिंग सुविधा के साथ पंजीकृत होना आवश्यक है। अगर आप एसबीआई की नेट बैंकिंग सुविधा के साथ पंजीकृत नहीं है तो आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और अगर आप एसबीआई कार्ड की नेट बैंकिंग सुविधा के साथ पंजीकृत है तो आप नीचे बताएंगे प्रक्रिया में आगे बढ़ सकते हैं। 

Step 1. सबसे पहले आपको अपने एसबीआई कार्ड अकाउंट में लॉग-इन करना होगा। 

Step 2. एसबीआई कार्ड अकाउंट में अपने लॉग-इन आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करने के बाद आपको ‘Requests’  टैब  में जाना होगा। इसके बाद आपको ‘Card Activation’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 


Step 3. अगर आपके पास एक से अधिक क्रेडिट कार्ड है तो आपको ड्रॉप डाउन बॉक्स में से उस क्रेडिट कार्ड का चुनाव करना होगा जिसको आप एक्टिवेट करना चाहते हैं। 


Step 4. इसके बाद आपको  ‘Activate’  बटन पर क्लिक करना होगा और आपका एसबीआई क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा।


2. Mobile Banking के माध्यम से SBI Credit Card Ko Activate Kaise Kare?

आप मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से भी अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट कर सकते हैं। मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से एसबीआई क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए आपको नीचे गए चरणों का पालन करना होगा-

Step 1- सबसे पहले आपको एसबीआई एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा। अगर आपने एसबीआई एप्लीकेशन में पहले रजिस्टर नहीं किया है तो आपको पहले एसबीआई एप्लीकेशन में साइन-अप करना होगा। 

 

Step 2- अब आपको अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से आपको लॉगिन करना होगा। आपको आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर और ईमेल पते पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। आपको इस ओटीपी को दर्ज करना होगा। 

Step 3- ओटीपी को दर्ज करने के बाद आपको डिवाइस का नाम सेट करना होगा और ”आगे बढ़े” पर क्लिक करना होगा। 


Step 4- इसके बाद आपको अपने मोबाइल बैंकिंग का एमपिन (M-PIN) सेट करना होगा। 


Step 5- इसके बाद आपको ‘Requests’ टैब में जाना होगा तथा ‘Card Activation’ का विकल्प चुनना होगा। 

Step 6- इसके बाद आपको अपने क्रेडिट कार्ड को चुनना होगा जिसे आप एक्टिवटे  चाहते है तथा एक्टिवेट बटन पर क्लिक करना होगा और आपका क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा। 


3. Customer Helpline Number से SBI Credit Card Ko Activate Kaise Kare?

आप अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड को एसबीआई के कस्टमर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी एक्टिवेट कर सकते हैं। आपको एसबीआई के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपने क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने का अनुरोध करना होगा। आपसे आपके क्रेडिट कार्ड के बारे में कुछ सामान जानकारियां मांगी जाएंगी जिससे आपको देना होगा और आप का क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा। 


यह ध्यान रखने योग्य बात है कि एसबीआई का कस्टमर हेल्पलाइन नंबर आप एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट से जाकर ही प्राप्त करें। यह आपके क्रेडिट कार्ड की सुरक्षा की दृष्टि से आपके लिए लाभकारी होगा। 


4. E-mail के माध्यम से SBI Credit Card Ko Activate Kaise Kare? 

आप अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड को ईमेल के माध्यम से भी एक्टिवेट करवा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने एसबीआई कार्ड खाते में लॉग-इन करना होगा तथा ”Contect Us” के तहत ईमेल विकल्प पर क्लिक करना होगा। 

आपको ईमेल में अपने कार्ड नंबर का उल्लेख करना होगा तथा अपने क्रेडिट कार्ड को सक्रिय करने के लिए अनुरोध करना होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *