SBI Life eShield Term Plan in Hindi (एसबीआई लाइफ ई-शील्ड टर्म प्लान)
SBI Life eShield Term Plan in Hindi (एसबीआई लाइफ ई-शील्ड टर्म प्लान)
इस लेख के माध्यम से हम आपको एसबीआई लाइफ ई-शील्ड टर्म प्लान के बारे में जानकारी देंगे। इस टर्म प्लान की विशेषताओं, लाभों, पात्रता शर्तों, आवश्यक दस्तावेज, लगने वाले प्रीमियम और इस टर्म प्लान को कैसे खरीदे आदि के बारे में विस्तार से चर्चा इस लेख के माध्यम से करेंगे।
Table of
|
एसबीआई लाइफ ई-शील्ड टर्म प्लान क्या है? (What is SBI Life eShield Term Plan in Hindi?)
एसबीआई लाइफ द्वारा ई-शील्ड टर्म प्लान की पेशकश की गई है। इस टर्म प्लान में आपको 100 वर्ष तक का कवर प्रदान किया जाता है। इसके माध्यम से आप अपने परिवार की वित्तीय आवश्यकताओं को भविष्य के लिए सुनिश्चित कर सकते हैं।
यह टर्म प्लान आपको न्यूनतम 5 वर्ष से लेकर अधिकतम 30 वर्ष तक की योजना अवधि में प्राप्त होता है। इसमें आपको न्यूनतम बीमा राशि ₹20 लाख मिलती है जबकि अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा नहीं है। यह टर्म प्लान फ्री लुक पीरियड के साथ आता है। अगर आप इस टर्म प्लान से संतुष्ट नहीं है तो आप 15 दिन के भीतर पॉलिसी से बाहर निकल सकते है।
इसमें आपको राइडर जोड़ने का विकल्प भी मिलता है। इसके माध्यम से आप अपने टर्म कवरेज को बढ़ा सकते है।
एसबीआई लाइफ ई-शील्ड टर्म प्लान की विशेषताएं (SBI Life eShield Term Plan Features in Hindi)
एसबीआई लाइफ ई-शील्ड टर्म प्लान की विशेषताएं निन्म है-
1. यह टर्म प्लान तीन विकल्पों लेवल कवर, इंक्रीजिंग कवर और लेवल कवर के साथ आता है। आप अपनी सुरक्षा आवश्यकता के अनुसार इन 3 विकल्पों में से किसी का भी या सभी का चुनाव कर सकते हैं।
2. आप अपनी आवश्यकता के अनुसार इस टाइम प्लान को अपने अनुसार अनुकूलित कर सकते हैं। इसके लिए आपको निन्म विकल्प प्रदान किए जाते हैं-
- Death Benefit Payment Mode
- Better Half Benefit Option
3. यह टर्म इंश्योरेंस प्लान आपको 100 वर्ष (Whole life) या 85 वर्ष (other than Whole Life) तक के लिए कवर प्रदान करता है।
4. इस टर्म प्लान में आपको सभी प्लान विकल्पों के अंतर्गत टर्मिनल इलनेस बेनिफिट का लाभ मिलता है।
5. आप प्रीमियम भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं। आप चाहे तो एक बार में या मासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक आधार पर अपने प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं।
6. इसमें आपको दो राइडर जोड़ने का विकल्प भी प्राप्त होता है जिसके माध्यम से आप अपने कवरेज को बढ़ा सकते हैं। यह दो राइडर निम्न है-
- एसबीआई लाइफ़ – एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट राइडर
- एसबीआई लाइफ़ – एक्सीडेंटल टोटल एंड परमानेंट डिसेबिलिटी बेनिफिट राइडर
7. यह प्लान आपको न्यूनतम 5 वर्ष से लेकर अधिकतम 30 वर्ष की अवधि के लिए प्राप्त हो सकता है। आप अपनी सुविधा के अनुसार इस अवधि का चुनाव कर सकते हैं।
8. यह टर्म प्लान न्यूनतम 20 लाख रुपए का बीमा राशि कवर प्रदान करता है। अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
9. इस टर्म प्लान में आपको 15 दिनों का फ्री-लुक पीरियड भी मिलता है। अगर आप इस टर्म प्लान से संतुष्ट नहीं है तो आप पॉलिसी से बाहर निकलने का विकल्प चुन सकते हैं।
एसबीआई लाइफ ई-शील्ड टर्म प्लान के लाभ (SBI Life eShield Term Plan Benefits in Hindi)
एसबीआई लाइफ ई-शील्ड टर्म प्लान के लाभ (SBI Life eShield Term Plan Benefits in Hindi) निन्मलिखित है-
1. Death Benefits:
अगर पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो इस टर्म इंश्योरेंस प्लान के अंतर्गत पॉलिसीधारक द्वारा नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है। इस टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको न्यूनतम बीमा राशि 20 लाख रुपए प्राप्त होती है और अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा नहीं है।
2. Terminal Illness Benefit:
इस टर्म प्लान के अंतर्गत पॉलिसीधारक को टर्मिनल इलनेस बेनिफिट का लाभ प्रदान किया जाता है। अगर पॉलिसी धारक किसी लाइलाज बीमारी से पीड़ित है तो पालिसी अवधि के दौरान उसे टर्मिनल इलनेस बेनिफिट का लाभ प्रदान किया जाता है।
3. Rider Option:
इस टर्म प्लान में आपको राइडर्स जोड़ने का विकल्प भी मिलता है। आप अपने टर्म इंश्योरेंस प्लान के कवरेज को बढ़ाने के लिए इसमें राइडर जोड़ सकते हैं।
इस निन्म 2 राइडर जोड़ने का विकल्प मिलता है-
- एसबीआई लाइफ – एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट राइडर
- एसबीआई लाइफ – एक्सीडेंटल टोटल एंड परमानेंट डिसेबिलिटी बेनिफिट राइडर
4. Tax Benefits:
इसमें आपको आयकर अधिनियम के अनुसार कर लाभ भी प्राप्त होता है। इस टर्म प्लान के लिए दिए गए प्रीमियम पर आप कर लाभ के योग्य योग्य होते हैं।
एसबीआई लाइफ़ ई-शील्ड टर्म पात्रता (SBI Life eShield Term Eligibility in Hindi)
एसबीआई लाइफ़ ई-शील्ड टर्म प्लान ख़रीदने के लिए पात्रता निन्म है-
- प्रवेश के समय न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
- प्रवेश के समय अधिकतम आयु: 70 वर्ष होनी चाहिए।
- आपको एक मेडिकल टेस्ट करवाना होगा।
एसबीआई लाइफ ई-शील्ड टर्म प्लान के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for SBI Life eShield Term Plan in Hindi)
एसबीआई लाइफ ई-शील्ड टर्म प्लान खरीदने के लिए आवश्यक दस्तावेज निन्म है-
1. विधिवत भरा हुआ बीमा आवेदन पत्र
2. मेडिकल हिस्ट्री रिपोर्ट
3. पहचान प्रमाण:
- मतदाता पहचान पत्र,
- पासपोर्ट,
4. पता प्रमाण:
- वोटर आईडी कार्ड,
- आधार कार्ड,
- पासपोर्ट,
- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट,
- उपयोगिता बिल (बिजली बिल, टेलीफोन बिल)।
5. आय प्रमाण:
- नियोक्ता का प्रमाण पत्र,
- आयकर रिटर्न।
6. आयु प्रमाण:
- पैन कार्ड,
- ड्राइविंग लाइसेंस,
- पासपोर्ट,
- पैन कार्ड,
- जन्म प्रमाण पत्र।
एसबीआई लाइफ ई-शील्ड टर्म प्लान प्रीमियम (SBI Life eShield Term Plan Premium in Hindi)
इस टर्म प्लान में आप अपने प्रीमियम भुगतान के विकल्प को अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं। इस टर्म प्लान में आप निन्म प्रीमियम भुगतान आवृत्ति को चुन सकते हैं-
- एकमुश्त
- वार्षिक
- अर्धवार्षिक
- मासिक