SBI Shaurya Credit Card Benefits in Hindi (SBI Shaurya Credit Card Ke Fayde in Hindi)
SBI Shaurya Credit Card Benefits in Hindi (SBI Shaurya Credit Card Ke Fayde in Hindi)
Table of
|
एसबीआई शौर्य क्रेडिट कार्ड क्या है? (What is SBI Shaurya Credit Card in Hindi)
एसबीआई शौर्य क्रेडिट कार्ड को एसबीआई बैंक के द्वारा भारतीय सेना के लिए लांच किया गया है। इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भारतीय सेना के कर्मचारी कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट और अन्य डिपार्टमेंटल स्टोर से खरीदारी करने पर रोमांचक छूट और ऑफर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
एसबीआई शौर्य क्रेडिट कार्ड में व्यक्तिगत दुर्घटनाओं के लिए 2 लाख रुपए तक का बीमा कवर भी प्रदान किया जाता है। इसके अतिरिक्त अन्य और प्रकार के लाभ भी प्रदान किए जाते हैं जिसके बारे में हम आगे विस्तार से चर्चा करेंगे।
SBI Shaurya Credit Card Benefits in Hindi (SBI Shaurya Credit Card Ke Fayde in Hindi)
1. Welcome Benefit:
एसबीआई शौर्य क्रेडिट कार्ड को लेने पर ग्राहक को वेलकम बेनिफिट के रूप में 1000 रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान किए जाते हैं। इन रीवार्ड प्वाइंट का उपयोग ग्राहक खरीदारी के दौरान कर सकता है।
2. रिवॉर्ड पॉइंट:
- सीएसडी, डाइनिंग, मूवी, डिपार्टमेंटल स्टोर और किनारा पर इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खर्च करने पर 5x रिवॉर्ड प्रदान किए जाते हैं।
- अन्य सभी श्रेणियों पर खर्च किए गए प्रति ₹100 पर 1 रीवार्ड प्वाइंट मिलता है।
- 4 रिवॉर्ड प्वाइंट का मूल्य ₹1 के बराबर (4 रिवॉर्ड पॉइंट = रु. 1) होता है। इसके माध्यम से आप अपने बकाए का भुगतान आसानी से कर सकते हैं।
- आप अपने रीवार्ड प्वाइंट्स को रीवार्ड कैटलॉग में उपलब्ध कई विकल्पों के विरुद्ध भी रिडीम करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
3. नवीनीकरण शुल्क में छूट:
एसबीआई शौर्य क्रेडिट कार्ड आपको नवीनीकरण शुल्क में छूट भी प्रदान करता है। अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 1 वर्ष में ₹50000 या उससे अधिक का खर्च करते हैं तो आपका नवीनीकरण शुल्क माफ कर दिया जाता है।
4. फ्यूल सरचार्ज छूट:
- अगर आप एसबीआई शौर्य क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भारत में स्थित किसी भी ईंधन स्टेशन पर 500 से ₹3000 के बीच का लेनदेन करते है तो आपको 1% ईंधन सरचार्ज छूट प्रदान किया जाता है।
- यह ईंधन सरचार्ज छूट प्रति क्रेडिट कार्ड अकाउंट और प्रति स्टेटमेंट साइकिल ₹250 से अधिक का नहीं होगा।
5. अतिरिक्त लाभ:
- एसबीआई शौर्य क्रेडिट कार्ड में आपको व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर भी प्रदान किया जाता है। इसमें आपको ₹200000 तक का कवर प्रदान किया जाता है जो रुपए कार्ड द्वारा ऑफर किया जाता है।
- यह क्रेडिट कार्ड आपकी सेवा शाखा यानी एयर फोर्स, आर्मी, नेवी और पैरामिलिट्री आदि के साथ उभरा हुआ आता है जिससे आपके क्रेडिट कार्ड को आपकी सेवा के माध्यम से पहचान प्राप्त होती है।
6. विश्वव्यापी स्वीकृति:
आप एसबीआई शौर्य क्रेडिट कार्ड का उपयोग वैश्विक स्तर पर कर सकते हैं। विश्व भर में स्थित ऐसे मर्चेंट स्थानों में जहां क्रेडिट कार्ड स्वीकार किया जाता है आप इसका उपयोग कर सकते हैं।
7. ऐड-ऑन कार्ड:
एसबीआई शौर्य क्रेडिट कार्ड में आप ऐड-ऑन जोड़ सकते हैं। इसमें आप अपने माता-पिता, जीवनसाथी, बच्चों या 18 वर्ष से अधिक उम्र के भाई-बहनों को ऐड-ऑन के रूप में जोड़ सकते हैं।
8. कैश ऑन द गो (Cash on the Go):
आप एसबीआई शौर्य क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भारत और विदेशों में जरूरत पड़ने पर एटीएम से नगद निकासी कर सकते हैं।
9. उपयोगिता बिल भुगतान सुविधा:
आप अपने शौर्य एसबीआई क्रेडिट कार्ड (SBI Shaurya Credit Card) के माध्यम से उपयोगिता बिल का भुगतान आसानी से कर सकते हैं। जैसे- बिजली बिल, टेलीफोन बिल, मोबाइल बिल आदि।
10. ईएमआई पर बैलेंस ट्रांसफर:
एसबीआई शौर्य क्रेडिट कार्ड में आप बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं। अगर आपने किसी अन्य बैंक से क्रेडिट कार्ड लिया है तो आप उस क्रेडिट कार्ड के बकाया राशि को अपने एसबीआई शौर्य क्रेडिट कार्ड में आसानी से ट्रांसफर करके उसका भुगतान emi में कर सकते हैं।
11. फ्लेक्सीपे:
फ्लेक्सी पे के माध्यम से आप अपने लेनदेन को आसान मासिक किस्तों में बदलकर आसानी से चुका सकते हैं।
12. Easy Money:
एसबीआई शौर्य क्रेडिट कार्ड में इजी मनी के माध्यम से आप अपनी नगद सीमा के विरुद्ध ड्राफ्ट या चेक प्राप्त करके धन प्राप्त कर सकते हैं।
13. SBI Shaurya Credit Card Lounge Access:
आप शौर्य सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज में बिना कोई शुल्क चुकाए मुफ्त में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। इसका उपयोग एक वर्ष में आप एक निश्चित संख्या में हे कर सकते है।
एसबीआई शौर्य क्रेडिट कार्ड शुल्क (SBI Shaurya Credit Card Annual Fees in Hindi)
एसबीआई शौर्य क्रेडिट कार्ड शुल्क निन्मलिखित है-
एसबीआई शौर्य क्रेडिट कार्ड ज्वाइनिंग शुल्क (एक बार): रु 250
SBI Shaurya Credit Card Annual Fee (प्रति वर्ष): रु 250 (दूसरे वर्ष से)
एसबीआई शौर्य क्रेडिट कार्ड ऐड-ऑन शुल्क (प्रति वर्ष): शून्य
एसबीआई शौर्य क्रेडिट कार्ड की पात्रता (SBI Shaurya Credit Card Eligibility in Hindi)
एसबीआई शौर्य क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले आवेदक को निन्मलिखित पात्रता धारित करण आवश्यक है-
1. आवेदक को या तो स्व-नियोजित या वेतनभोगी होना चाहिए।
2. आवेदक की उम्र 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
3. आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा (750 से अधिक) होना चाहिए।
एसबीआई शौर्य क्रेडिट कार्ड के लिए दस्तावेज़ीकरण (Documentation for SBI Shaurya Credit Card in Hindi)
एसबीआई शौर्य क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को निन्मलिखित दस्तावेज को प्रस्तुत करना होगा-
Proof of Identity:
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
Proof of Address:
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- उपयोगिता बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं)
- सरकार द्वारा अनुमोदित कोई अन्य आईडी
Proof of Income:
- पिछले 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
- पिछले 3 महीनों की वेतन पर्ची
- पिछले 2 वर्षों के लिए लेखा परीक्षित वित्तीय (स्व-रोजगार के लिए)
- फॉर्म 16