Shriram Life Insurance Plan in Hindi (श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस प्लान)

Shriram Life Insurance Plan in Hindi (श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस प्लान)

इस लेख में हम आपको श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस प्लान क्या है?, श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस प्लान की विशेषताएं, श्रीराम जीवन बीमा योजना के लाभ, श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस प्लान्स आदि के बारे में जानकारी देंगे।


Table of
Contents

  • What is
    Shriram Life Insurance Plan in Hindi
  • Shriram Life
    Insurance Plan Features in Hindi
  • Shriram Life
    Insurance Plan Benefit in Hindi
  • Shriram Life
    Insurance Plans in Hindi
    • Shriram Life Insurance Term Plan
    • Shriram Life Insurance Savings Plan
    • Shriram Life Insurance Retirement Plan
    • Shriram Life Insurance Child Plan


श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस प्लान क्या है? (What is Shriram Life Insurance Plan in Hindi)

श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस 2006 से भारत में बीमा उत्पाद उपलब्ध करा रही है। इसके द्वारा बहुत हे किफायती दर पर बीमा उत्पाद उपलब्ध कराये जाते है। श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस द्वारा बीमा उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला पेश की जाती है। इनमे टर्म प्लान, सेविंग्स प्लान, रिटायरमेंट प्लान, ग्रुप प्लान, चाइल्ड प्लान आदि प्रमुख है। 




श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस प्लान की विशेषताएं और लाभ (Shriram Life Insurance Plan Features and Benefits in Hindi)

श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस प्लान की विशेषताएं और लाभ निन्म है-


1. श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी आपको बीमा सेवाएं की विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है। इसके द्वारा उपलब्ध कराये गए प्लान में टर्म प्लान, कैंसर देखभाल प्लान, बच्चों की शिक्षा योजना, बचत योजना, निवेश योजना, सेवानिवृत्ति योजना और सुरक्षा योजना हैं।


2. श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस द्वारा आपको दोहरे सुनिश्चित लाभ के रूप में परिपक्वता लाभ और मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है। 


3. परिपक्वता लाभ के तहत पॉलिसीधारक को एकमुश्त राशि के रूप में परिपक्वता बीमा राशि प्रदान किया जाता है। इसके विपरीत, बीमित व्यक्ति की मृत्यु की स्थिति में नामांकित व्यक्ति को मृत्यु बीमा राशि प्रदान किया जाता है।


4. श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस राइडर जोड़कर कवरेज बढ़ाने का विकल्प देती है। श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी अपने ग्राहकों को चार प्रकार के बेनिफिट राइडर्स का वादा करती है – 

  • श्रीराम एक्स्ट्रा इंश्योरेंस कवर राइडर, 
  • एक्सीडेंटल बेनिफिट राइडर, 
  • श्रीराम क्रिटिकल इलनेस कवर राइडर और 
  • फैमिली इनकम बेनिफिट राइडर।

5. श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ग्राहकों को लचीले प्रीमियम भुगतान मोड की पेशकश करती है। इसमें आप अपने प्रीमियम भुगतान को मासिक/त्रैमासिक/अर्ध-वार्षिक/वार्षिक रूप से भुगतान कर सकते हैं।



श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस प्लान्स (Shriram Life Insurance Plans in Hindi)

श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस द्वारा निन्मलिखित प्लान्स पेश किये गए है-

1. Shriram Life Insurance Term Plan

श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस टर्म प्लान के माध्यम से आप एक जीवन बीमा कवर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। टर्म इंश्योरेंस प्लान में पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर सामान्य जीवन बीमा की तुलना में अधिक बीमा राशि का लाभ प्रदान किया जाता है। हालांकि एक टर्मिनेशंस प्लान में पॉलिसी अवधि के पूरा होने तक जीवित रहने तक किसी प्रकार का लाभ प्रदान नहीं किया जाता है। 


श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस द्वारा निम्न टर्म इंश्योरेंस प्लान पेश किए गए हैं-

  • Edelweiss Tokio Life Zindagi Plus 
  • Edelweiss Tokio Life Total Protect Plus 
  • Edelweiss Tokio Life Saral Jeeven Bima

2. Shriram Life Insurance Savings Plan

श्रीराम लाइफ द्वारा पेश किए जाने वाले सेविंग प्लान में आप जीवन कवर के साथ-साथ बचत योजना का लाभ भी प्राप्त कर सकते है। इसमें अगर पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु होती है तो नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है। 

साथ ही आप पॉलिसी अवधि के दौरान बचत के माध्यम से एक संचित कोष का निर्माण कर सकते हैं। पॉलिसी अवधि के पूरा होने के बाद इस संचित कोष के माध्यम से आप अतिरिक्त आय का स्रोत बना सकते हैं। 

श्रीराम लाइफ द्वारा निन्मलिखित सेविंग प्लान की पेशकश की गई है-

  • Shriram Life Super Income Plan
  • Shriram Life Golden Premier Saver Plan
  • Shriram Life Assured Income Plan
  • Shriram Life Assured Savings Plan
  • Shriram Life New Akshay Nidhi
  • Shriram Life New Shri Life
  • Shriram Life Early Cash Plan


3. Shriram Life Insurance Retirement Plan

श्रीराम लाइफ द्वारा पेश किया जाने वाला रिटायरमेंट प्लान आपको नौकरी में रहते हुए एक रिटायरमेंट प्लान बनाने में सहायता प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप रिटायरमेंट के बाद अतिरिक्त आय का स्रोत बना सकते हैं। 


आप इसके माध्यम से मिलने वाले लाभ को एकमुश्त राशि के रूप में या मासिक आय के रुपए प्राप्त करने का विकल्प चुन सकते हैं। साथ ही अगर पॉलिसी अवधि के दौरान आपकी मृत्यु होती है तो इस मामले में नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है। 


श्रीराम लाइफ द्वारा निम्नलिखित रिटायरमेंट प्लान पेश किए गए हैं-

  • Shriram Life Super Income Plan
  • Shriram Life Golden Premier Saver Plan
  • Shriram Life Assured Income Plan
  • Shriram Life Early Cash Plan


4. Shriram Life Insurance Child Plan

श्रीराम लाइफ द्वारा चाइल्ड प्लान की पेशकश भी की गई है। यह प्लान ऐसे लोगों के लिए पेश किया गया है जो अपने बच्चों के लिए इंश्योरेंस कवर चाहते हैं। इसके माध्यम से अगर अभिभावक की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु हो जाती है तो बीमा राशि के माध्यम से बच्चों की शिक्षा संबंधित सभी जरूरतों को पूरा किया जाता है। 


इस प्रकार आप एक चाइल्ड प्लान के माध्यम से आप अपने न रहने पर भी अपने बच्चों की वित्तीय भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं। 


श्रीराम लाइफ द्वारा निम्नलिखित चाइल्ड प्लान पेश किए गए हैं-

  • Shriram Life New Shri Vidya
  • Shriram Life Assured Income Plus
  • Shriram Life Golden Premier Saver Plan
  • Shriram Life Assured Income Plan
  • Shriram Life Early Cash Plan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *