Slice Card Kya Hai (Slice Credit Card in Hindi)

Slice Card Kya Hai (Slice Credit Card in Hindi)

क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पैसे ना होने पर भी जरूरत पड़ने पर आप अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं और इस धनराशि को आप बाद में चुका सकते हैं। एक क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए किसी व्यक्ति के पास आय का एक नियमित स्रोत होना चाहिए। ऐसे व्यक्ति जिनके पास रोजगार नहीं है या आय का कोई नियमित साधन नहीं है, उन्हें बैंक क्रेडिट कार्ड देने से मना कर देता है। 

आज हम स्लाइस क्रेडिट कार्ड के बारे में जानेंगे। हम जानेंगे कि स्लाइस क्रेडिट कार्ड क्या है?,  Slice Credit Card के बेनिफिट क्या है? और इसके लिए उसको अप्लाई करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरुरत होती है। साथ ही स्लाइस क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले चार्जेस के बारे में भी हम विस्तार से चर्चा करेंगे। 

Table of
Contents

  • Slice Credit Card Kya Hai?
  • Slice Credit Card Benefits in Hindi 
  • Slice Credit Card Eligibility in Hindi
  • Required Document
    for Slice Credit Card Apply in Hindi
  • Slice Credit Card Apply Online in Hindi
  • Slice Credit Card Fees and Charges in Hindi
  • How to Close
    Slice Credit Card in Hindi?

 

 

Slice Credit Card Kya Hai? (स्लाइस
क्रेडिट कार्ड क्या
हैं?)

Slice एक तेजी से बढ़ता हुआ डिजिटल फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन है जो लोगों को क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान करता है। एक क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए किसी व्यक्ति के पास आय का एक नियमित स्रोत होना चाहिए। लेकिन स्लाइस के द्वारा Slice Credit Card के माध्यम से ऐसे लोगों को भी क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान की जाती है जिनके पास आय का नियमित स्रोत नहीं है। जैसे- छात्र या प्रतिदिन आय के आधार पर काम करने वाले लोग या ऐसे लोग जिनका क्रेडिट स्कोर खराब होता है। 


Slice Credit Card 2000 से लेकर 10 लाख तक का क्रेडिट लिमिट प्रदान करता है। इस कार्ड को प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ता है ना ही किसी प्रकार का वार्षिक चार्ज इस पर लगता है। यह कार्ड लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड की श्रेणी में आता है। अतः स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लिए आपको किसी प्रकार का वार्षिक शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होती है। 


Slice Credit Card के प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर आप 2% तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। खर्च की गई धनराशि को आसान मासिक किस्तों में वापस लौटाया जा सकता है। 

 


स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लाभ (Slice Credit Card Benefits in Hindi)

स्लाइस क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान करता है। हम अब आगे स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे। Slice Credit Card के द्वारा प्रदान किए जाने वाले कुछ लाभ निम्नलिखित हैं-

1. Life Time Free:

अगर आप स्लाइस क्रेडिट कार्ड को लेते हैं तो इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के वार्षिक शुल्क को देने की आवश्यकता नहीं होती है और ना ही किसी प्रकार का जॉइनिंग शुल्क आप से लिया जाता है। साथ ही इसका उपयोग करने पर आपसे किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता है। 

2. Higher Credit Limit:

स्लाइस क्रेडिट कार्ड में आप को उच्चतम क्रेडिट लिमिट प्रदान की जाती है। यह 2000 से लेकर 10 लाख तक हो सकती है। यह क्रेडिट लिमिट आपके क्रेडिट स्कोर, मासिक आमदनी आदि पर निर्भर करता है। अगर आप का क्रेडिट स्कोर और मासिक आमदनी अधिक है तो आपको अधिक क्रेडिट लिमिट मिलने की पूरी संभावना होती है। 

3. Instant Approval:

स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने पर आपको तुरंत अप्रूवल दे दिया जाता है अर्थात अगर आप ऑनलाइन माध्यम से गूगल प्ले स्टोर या एप्पल प्ले स्टोर से अप्लाई करते हैं तो आपको तत्काल ही एक डिजिटल कार्ड के माध्यम से स्लाइस क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाता है। इसके लिए इंतजार करने की आवश्यकता बिल्कुल नहीं होती है। 

4. Higher Cashback:

स्लाइस क्रेडिट कार्ड आपको उच्चतम कैशबैक भी प्रदान करता है। अगर आप इसका उपयोग करके लेनदेन करते है तो आपको किए गए लेनदेन पर 2% तक का कैशबैक प्रदान किया जाता है। साथ ही आप अपने खरीदारी के बिलों को आसान मासिक किस्तों में भी चुका सकते हैं जिसके लिए आपको किसी प्रकार के अतिरिक्त शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होती है। 

5. Slice Credit  Card Fuel Surcharge Waiver:

अगर आप स्लाइस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भारत में स्थित किसी भी पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवाते हैं तो आपको फ्यूल सरचार्ज माफी का लाभ भी मिलता है। यह मासिक ₹200 तक होता है। इसलिए आपको मासिक  कम से कम 4000  का ईंधन भरवाना पड़ेगा। 

6. No Cost EMI:

स्लाइस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप ऑनलाइन शॉपिंग करके अपने खरीदारी के बिलों को आसान EMI में चुका सकते हैं। ऐसे मर्चेंट जो स्लाइस क्रेडिट कार्ड के साथ रजिस्टर है आपको No Cost EMI का ऑप्शन भी प्रदान करते हैं जिसमें आपको किसी प्रकार के अतिरिक्त शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होती है। 

7. Refer and Earn:

स्लाइस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप पैसे भी कमा सकते हैं। अगर आप स्लाइस क्रेडिट कार्ड को किसी दूसरे को रेफर करते हैं तो आपको प्रत्येक रेफर पर ₹500 तक का लाभ दिया जाता है। अतः आप इस क्रेडिट कार्ड को रेफर करके प्रत्येक रेफरेंस पर ₹500 तक कमा सकते हैं। 

 

 


स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता (Slice Credit Card Eligibility in Hindi)

स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले आपको इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए पात्रता शर्तों के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। अब हम स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता शर्तों के बारे में जानेंगे

1. स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लिए कोई भी आवेदन कर सकता है अर्थात चाहे वह नौकरीपेशा हो या स्वरोजगार में लगा हो या एक छात्र हो। यह सभी प्रकार के लोग स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 


2. स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। अगर आपकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है तो आप स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।  


3. स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपका सिबिल स्कोर 700 से ज्यादा होना चाहिए। 


4. स्लाइस क्रेडिट कार्ड को प्राप्त करने के लिए क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता नहीं होती है। 

 



स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लिए जरुरी दस्तावेज़ (Documents Required for Slice Credit Card in Hindi)

स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन आप घर बैठकर आसानी से ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आवेदन करने से पहले आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज का होना आवश्यक है तभी आप स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। नीचे स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक जरूरी दस्तावेज के बारे में बताया गया है-

  • Aadhar Card / Driving Card/ Voter या Passport 
  • PAN Card: आपको अपना पैन कार्ड नंबर देना होगा। 
  • आपका आधार कार्ड आपके फोन नंबर से जुड़ा होना चाहिए। 

 

 

 

ऑनलाइन स्लाइस क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें?(Slice Credit Card Apply Online in Hindi)

अब हम जानेंगे कि आप स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते हैं। आपको निम्नलिखित तरीके से इसके लिए अप्लाई करना पड़ेगा-


  • सर्वप्रथम आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना होगा और वहां Sliceit को सर्च करना होगा। 
  • इसके बाद आपको Sliceit नाम का ऐप मिलेगा। आपको उस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है। 
  • जब Sliceit ऐप आपके फोन में इंस्टॉल हो जाए तो आपको अपने फोन में Sliceit 
  • ऐप को ओपन करना है और अपनी गूगल ईमेल आईडी के माध्यम से उसमें लॉगइन करना है और आपको साथ ही अपना मोबाइल नंबर भी उसमें डालना है। 
  • अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी नंबर आएगा। आपको वह ओटीपी नंबर डालकर Sliceit ऐप में अपने प्रोफाइल को वेरीफाई करना होगा। 
  • इसके बाद आपको अपना नाम भरना होगा और आपके सामने कुछ अन्य जानकारी मांगी जाएगी जिसे आपको प्रदान करना होगा। 
  • इसके बाद आपको आपकी फोटो वेरिफिकेशन करने के लिए सेल्फी अपलोड करने के लिए कहा जाएगा। 
  • इसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर देना है। इसके वेरिफिकेशन होने में कुछ घंटे लग सकते हैं। 
  • वेरिफिकेशन होने के बाद आपको एक वर्चुअल क्रेडिट कार्ड प्रदान कर दिया जाएगा जिसका उपयोग आप ऑनलाइन शॉपिंग में कर सकते हैं। साथ ही आपका फिजिकल कार्ड आपके एड्रेस पर आपके घर पर भेज दिया जाएगा। 

 

 

 

स्लाइस
क्रेडिट कार्ड की फीस & 
शुल्क (Slice Credit Card Fees and Charges)

  • स्लाइस क्रेडिट कार्ड पर लगने वाला वार्षिक शुल्क शून्य है। 
  • इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन शुल्क भी शून्य है। 
  • स्लाइस क्रेडिट कार्ड को घर के एड्रेस पर डिलीवरी करने का शुल्क भी शून्य है। 
  • अगर आप स्लाइस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से नगद निकासी करते हैं तो आपको ₹50 तक शुल्क के रूप में देने होते हैं। 
  • अगर आप स्लाइस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एटीएम से पैसे ट्रांसफर करते हैं तो आपको ₹25 शुल्क देना होता है। 
  • अगर आप स्लाइस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ईएमआई पर कोई सामान लेते हैं तो आपको 12% से 15% तक ब्याज देना होता है। 
  • अगर आपके द्वारा स्लाइस क्रेडिट कार्ड से निकाली गई धनराशि का पेमेंट समय पर नहीं किया जाता है तो आपको लेट पेमेंट चार्ज के रूप में ₹35/day  या 30%  तक का शुल्क देना पड़ता है लेकिन यह अधिकतम ₹2000 से अधिक नहीं हो सकता है। 

 

 


स्लाइस क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें? (How to close Slice Credit Card in Hindi?)

अगर आप स्लाइस क्रेडिट कार्ड को किसी कारणवश बंद करना चाहते हैं तो आप यह बहुत आसानी से कर सकते हैं।  आप अपने स्लाइस क्रेडिट कार्ड को दो तरीकों से बंद कर सकते हैं- 


1. आप कस्टमर केयर पर कॉल करके अपने स्लाइस क्रेडिट कार्ड को बंद करने के लिए कह सकते हैं। आपके क्रेडिट कार्ड तत्काल बंद कर दिया जाएगा। 


2. आप चाहे तो ईमेल आईडी के माध्यम से भी अपने कार्ड को बंद करने के लिए आग्रह कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *