SUD Life Century Plus in Hindi (एसयूडी लाइफ सेंचुरी प्लस इन हिंदी)
SUD Life Century Plus in Hindi (एसयूडी लाइफ सेंचुरी प्लस इन हिंदी)
इस लेख में हम आपको एसयूडी लाइफ सेंचुरी प्लस क्या है?, एसयूडी लाइफ सेंचुरी प्लस फीचर, एसयूडी लाइफ सेंचुरी प्लस बेनिफिट, एसयूडी लाइफ सेंचुरी प्लस पात्रता, एसयूडी लाइफ सेंचुरी प्लस प्रीमियम, एसयूडी लाइफ सेंचुरी प्लस को कैसे खरीदें? आदि के बारे में जानकारी देंगे।
Table of
|
एसयूडी लाइफ सेंचुरी प्लस क्या है? (What is SUD Life Century Plus in Hindi?)
एसयूडी लाइफ सेंचुरी प्लस एक लिमिटेड प्रीमियम नॉन-लिंक्ड नॉन-पार्टिसिपेटिंग एंडोमेंट लाइफ इंश्योरेंस प्लान है। यह प्लान बीमित व्यक्ति की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु के मामले में बीमित व्यक्ति के परिवार को सुरक्षा प्रदान करता है।
एसयूडी लाइफ सेंचुरी प्लस प्लान वार्षिक प्रीमियम के गुणक के रूप में गारंटीशुदा परिपक्वता लाभ प्रदान करती है। यह योजना पॉलिसी के 11वें वर्ष से निकासी की सुविधा भी प्रदान करती है।
एसयूडी लाइफ सेंचुरी प्लस फीचर (SUD Life Century Plus Features in Hindi)
एसयूडी लाइफ सेंचुरी प्लस फीचर निन्म है-
1. यह प्लान आपके न रहने पर यह सुनिश्चित करता है की करना चाहते हैं कि आपका परिवार प्रभावित न हो।
2. यह प्लान आपको गारंटीशुदा परिपक्वता लाभ प्रदान करती है।
3. यह प्लान आपको 10-16 वर्ष के बीच पॉलिसी अवधि चुनने की सुविधा का विकल्प देता है।
4. इसमें आपको 5 वर्ष की सीमित प्रीमियम भुगतान अवधि का विकल्प मिलता है।
5. इसमें आकर्षक समर्पण लाभ के साथ 11वें वर्ष से निकासी की सुविधा भी मिलती है।
6. राइडर्स के माध्यम से अतिरिक्त कवरेज प्राप्त करने का विकल्प मिलता है। ये राइडर्स निन्म हैं-
- SUD Life Accidental Death and Total & Permanent Disability Benefit Rider
- SUD Life Family Income Benefit Rider
7. एसयूडी लाइफ सेंचुरी प्लस में आप आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C और धारा 10(10D) के तहत कर लाभ प्राप्त योग्य होते है।
एसयूडी लाइफ सेंचुरी प्लस बेनिफिट (SUD Life Century Plus Benefit in Hindi)
एसयूडी लाइफ सेंचुरी प्लस बेनिफिट निन्मलिखित है
1. Death Benefit
एसयूडी लाइफ सेंचुरी प्लस प्लान में बीमित व्यक्ति की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु के मामले में मृत्यु लाभ नामांकित व्यक्ति को तुरंत देय होता है। मृत्यु लाभ देने के बाद आपकी पॉलिसी को समाप्त कर दिया जाता है।
मृत्यु लाभ के रूप में निन्म में से जो भी अधिक हो प्रदान किया जाता है-
• वार्षिक प्रीमियम का 10 गुना या
• भुगतान किए गए कुल प्रीमियम का 105% या
• न्यूनतम गारंटीकृत परिपक्वता लाभ या
• मृत्यु पर भुगतान की जाने वाली पूर्ण राशि का आश्वासन
2. Maturity Benefit
एसयूडी लाइफ सेंचुरी प्लस प्लान में पॉलिसी अवधि के अंत तक बीमित व्यक्ति के जीवित रहने पर गारंटीकृत परिपक्वता लाभ प्रदान किया जाता है। यह गारंटीकृत परिपक्वता लाभ पॉलिसीधारक द्वारा चुनी गई आयु और पॉलिसी अवधि के आधार पर देय होगा।
एसयूडी लाइफ सेंचुरी प्लस पात्रता (SUD Life Century Plus Eligibility in Hindi)
एसयूडी लाइफ सेंचुरी प्लस पात्रता निन्म है-
Entry age |
Minimum age – Maximum age – |
Maturity age |
66 years |
Policy Term |
Minimum– 10 Maximum—16 years |
Sum Assured |
Minimum– 10,00,000 Maximum— 20,00,00,000 |
एसयूडी लाइफ सेंचुरी प्लस प्रीमियम (SUD Life Century Plus Premium in Hindi)
एसयूडी लाइफ सेंचुरी प्लस प्रीमियम निन्म है-
Premium |
Limited Pay |
Premium |
Minimum– 1 lakh Maximum—2 |
Premium |
Annual only |
एसयूडी लाइफ सेंचुरी प्लस को कैसे खरीदें? (How to Buy SUD Life Century Plus in Hindi)
एसयूडी लाइफ सेंचुरी प्लस प्लान को आप अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके से खरीद सकते हैं।
ऑनलाइन माध्यम से आप एसयूडी लाइफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे खरीद सकते हैं। ऑफलाइन माध्यम से आप यूनियन बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर भी इस प्लान को खरीद सकते हैं या आप बीमा एजेंटों की सहायता से भी इस प्लान को घर बैठे खरीद सकते हैं।