SUD Life Policy Details in Hindi (एसयूडी लाइफ पॉलिसी डिटेल्स इन हिंदी)
SUD Life Policy Details in Hindi (यूनियन
बैंक लाइफ इन्शुरन्स पालिसी) (बैंक
ऑफ़ इंडिया लाइफ इन्शुरन्स)
Table of Contents
|
एसयूडी लाइफ इंश्योरेंस क्या है? (What is SUD Life Insurance in Hindi)
एसयूडी लाइफ (स्टार यूनियन दाई-इची लाइफ इंश्योरेंस) की स्थापना 2009 में की गयी थी। एसयूडी लाइफ भारत के दो प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया तथा जापान की एक प्रमुख जीवन बीमा कंपनी दाई-इची लाइफ होल्डिंग्स के बीच एक संयुक्त उद्यम है। Dai-ichi Life की की स्थापना 1902 की गयी थी।
SUD Life के भारत में बीमा उत्पाद उपलब्ध कराने वाली प्रमुख बीमा कंपनी में से एक है। SUD Life बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन बीमा उत्पाद उपलब्ध कराती है।
एसयूडी लाइफ इंश्योरेंस प्लान (SUD Life Insurance Plans in Hindi)
एसयूडी लाइफ द्वारा निन्मलिखित इंश्योरेंस प्लान पेश किये गए है-
1. SUD Life Term Insurance Plans
एसयूडी लाइफ द्वारा पेश किया जाने वाला टर्म इंश्योरेंस प्लान आपको सामान्य जीवन बीमा की तुलना में अधिकतम जीवन बीमा कवरेज की पेशकश करता है। एक टर्म इंश्योरेंस प्लान सामान्य जीवन बीमा का ही एक प्रकार होता है, लेकिन इसमें अगर बीमित व्यक्ति पॉलिसी अवधि के अंत तक जीवित रहता है तो उसे किसी भी प्रकार का मैच्योरिटी बेनिफिट नहीं प्रदान किया जाता है। ..
सामान्य जीवन बीमा में मिलने वाले जीवन कवरेज की तुलना में एक टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको अधिक जीवन बीमा राशि का लाभ प्राप्त होता है।
एसयूडी लाइफ द्वारा भारत में निम्नलिखित टर्म इंश्योरेंस प्लान की पेशकश की गई है-
- SUD Life Protect Shield
- SUD Life Saral Jeevan Bima
2. SUD Life Savings Plans
एसयूडी लाइफ द्वारा ऐसे इंश्योरेंस प्लान की पेशकश भी की गई है जिसके माध्यम से आप जीवन कवरेज प्राप्त करने के साथ-साथ बचत बचत योजना का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं।
इस प्रकार के इंश्योरेंस प्लान में आप पॉलिसी अवधि के दौरान जो बचत करते हैं उसका लाभ आपको पॉलिसी अवधि की समाप्ति के बाद प्राप्त होता है। इस लाभ को आपएकमुश्त भुगतान के रूप में या मासिक आय के रूप में प्राप्त कर सकते हैं।
अगर पॉलिसीअवधि के दौरान आपकी आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो इस मामले में आपके द्वारा नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है।
एसयूडी लाइफ द्वारा निम्नलिखित सेविंग प्लान की पेशकश की गई है-
- SUD Life Aadarsh
- SUD Life Aayushmaan
- SUD Life Samriddhi
- POS – SUD Life Sanchay
- SUD LIFE Akshay
- SUD Life Century Royale
- SUD Life Fortune Royale
3. SUD Life Wealth Plans
ऐसे लोग जो एक जीवन कवर के साथ-साथ वेल्थ क्रिएशन प्लान लेना चाहते है वो एसयूडी लाइफ के वेल्थ क्रिएशन प्लान के साथ जा सकते हैं।
एसयूडी लाइफ द्वारा निन्म वेल्थ क्रिएशन प्लान की पेशकश भारतीय बीमा बाजार में की गई है-
- SUD Life e-Wealth Royale
- SUD Life Elite Assure Plus
- SUD Life Century Plus
- SUD Life Wealth Creator
- SUD Life Century Star
- SUD Life Wealth Builder Plan
4. SUD Life Retirement Plans
एसयूडी लाइफ द्वारा पेश किए जाने वाले रिटायरमेंट प्लान आपको रिटायरमेंट के बाद एक आय विकल्प योजना बनाने में मदद करते हैं। इसके माध्यम से आप रोजगार में रहते हुए अपने रिटायरमेंट से संबंधित प्लान को नियोजित कर सकते हैं।
पॉलिसी अवधि समाप्त होने के बाद आपको एकमुश्त भुगतान या एक निश्चित अवधि तक मासिक आय के रूप में लाभ प्रदान किया जाता है। साथ ही अगर पॉलिसी अवधि के दौरान आपकी आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो आपके द्वारा नामांकित व्यक्ति को रिटायरमेंट प्लान के तहत बीमा राशि का लाभ प्रदान किया जाता है।
एसयूडी लाइफ द्वारा निम्नलिखित रिटायरमेंट प्लान भारतीय बीमा बाजार में पेश किए गए हैं-
- SUD Life Assured Income Plan
- SUD Life Guaranteed Pension Plan
- SUD Life Immediate Annuity Plus
- SUD Life Saral Pension
5. SUD Life Child Plans
ऐसे माता-पिता जो अपने बच्चों के लिए एक इंश्योरेंस प्लान लेना चाहते है वो एसयूडी लाइफ द्वारा पेश किए गए चाइल्ड प्लान के साथ जा सकते हैं। इसके माध्यम से वह अपने बच्चों की शिक्षा संबंधित होने वाले खर्च को इंश्योरेंस के माध्यम से कवर कर सकते हैं।
अगर पॉलिसी अवधि के दौरान आपकी मृत्यु हो जाती है तो आपके बच्चों की शिक्षा संबंधित सभी खर्चों को बीमा राशि के माध्यम से पूरा किया जाता है।
एसयूडी लाइफ द्वारा निम्नलिखित चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान पेश किए गए हैं-
- SUD Life Aashirwaad