Union Bank Ka Credit Card Kaise Banaye? (यूनियन बैंक का क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं?)

Union Bank Ka Credit Card Kaise Banaye? (यूनियन बैंक का क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं?)

क्या आप एक यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं लेकिन यूनियन बैंक का क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं? इस बारे में पूरी जानकारी आपके पास नहीं है तो आज हम इस लेख के माध्यम से आपको इसी संबंध में जानकारी देंगे। इस लेख को पूरा कर पढ़ने के बाद आप यूनियन बैंक का क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं? के बारे में पूरी जानकारी हासिल करेंगे। 
इस लेख के माध्यम से हम आपको यूनियन बैंक का क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं? के साथ-साथ यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है? यूनियन बैंक द्वारा प्रदान किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के क्रेडिट कार्ड, उनकी विशेषताओं, लाभो, योग्यता शर्तों, आवश्यक दस्तावेज आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। 


Table of
Contents

  • What is Union
    Bank Credit Card in Hindi?
  • Top Credit
    Cards by Union Bank in Hindi
  • Union Bank Credit Card Features and Benefits in Hindi
  • Union Bank
    Credit Card Eligibility in Hindi
  • Documents
    Required for Union Bank Credit Card in Hindi
  • Union Bank Ka
    Credit Card Kaise Banaye?
    • Union Bank Ka
      Credit Card Offline Kaise Banaye?
    • Union Bank Ka
      Credit Card Online Kaise Banaye?

 

यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है? (What is Union Bank Credit Card in Hindi?)

यूनियन बैंक भारत में वित्तीय सेवा प्रदान करने वाले अग्रणी बैंकों में से एक के रूप में जाना जाता है। इस बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न प्रकार की वित्तीय सेवाओं में क्रेडिट कार्ड क्रेडिट कार्ड की सेवा भी शामिल है। 


यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को अपने प्रकार के लाभ प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप आसानी से यात्रा, मनोरंजन, भोजन, ईंधन आदि पर विशेष छूट प्राप्त कर सकते हैं। यूनियन बैंक के क्रेडिट कार्ड विश्व स्तर पर स्वीकार किए जाते हैं अर्थात इस क्रेडिट  के माध्यम से आप विश्व में कहीं भी भुगतान कर सकते हैं। 


सुरक्षा की दृष्टि से देखें तो यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमवी चिप के साथ आते हैं जो एक काफी सुरक्षित प्रौद्योगिकी है। इसके माध्यम से जालसाजी और स्कीमिंग से आसानी से बचा जा सकता है। 


यूनियन बैंक द्वारा विभिन्न श्रेणियों के क्रेडिट कार्ड प्रदान किए जाते हैं। ग्राहक अपनी आवश्यकता के अनुसार इन में से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं। 

यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड (Top Credit Cards by Union Bank in Hindi)

  1. Union Bank RuPay Select Credit Card
  2. Union Bank RuPay Platinum Credit Card
  3. Union Bank VISA Gold Credit Card
  4. Union Bank VISA Platinum Credit Card
  5. Union Bank VISA Signature Credit Card
  6. UNI Carbon Credit Card

यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं और लाभ (Union Bank Credit Card Features and Benefits in Hindi)

यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं और लाभ निनलिखित है-


1. व्यापक स्वीकृति/वैश्विक स्वीकृति:

यूनियन बैंक द्वारा पेश किए जाने वाले क्रेडिट कार्ड वीज़ा और मास्टर कार्ड और रुपे से संबद्ध होते हैं। यह व्यापक स्वीकृति के साथ आते हैं। आप वीजा और मास्टर द्वारा समर्थित यूनियन बैंक के क्रेडिट कार्ड के माध्यम से विश्व में कहीं भी भुगतान कर सकते हैं। 

2. न्यूनतम वार्षिक आय:

यूनियन बैंक अपने ग्राहकों को न्यूनतम वार्षिक आय पर क्रेडिट कार्ड की पेशकश करते हैं। अगर आपकी न्यूनतम वार्षिक आय 1.80 लाख है तो आप आसानी से यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

3. जमाराशियों पर क्रेडिट कार्ड:

यूनियन बैंक अपने ग्राहकों को जमा राशियों पर भी क्रेडिट कार्ड की पेशकश करता है। इसके माध्यम से आप आय प्रमाण के बिना जमा राशियों पर ग्रहणाधिकार के विरुद्ध क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। 

4. ऐड-ऑन कार्ड:

यूनियन बैंक ऐड-ऑन कार्ड को जोड़ने की सुविधा भी अपने ग्राहकों को प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप अपने जीवनसाथी, माता-पिता, बच्चों आदि के लिए अधिकतम 3 ऐड-ऑन कार्ड को जोड़ सकते हैं। 

5. नकद अग्रिम सुविधा:

यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप नगद अग्रिम सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं। इसके माध्यम से आप अपने कार्ड के प्रकार के अनुसार क्रेडिट कार्ड लिमिट के 20% से लेकर 40% तक नगद अग्रिम सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस सुविधा के माध्यम से आप 1 दिन में एटीएम से अधिकतम दो लेनदेन या ₹20,000 प्रतिदिन का लेन देन कर सकते है। 


6. न्यूनतम भुगतान देय:

यूनियन बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड बिल पर न्यूनतम भुगतान देय के माध्यम से अपने क्रेडिट कार्ड की सेवाओं को जारी रखने का अच्छा विकल्प प्रदान करता है। अगर आप आपने क्रेडिट कार्ड बिल को पूर्ण रूप से चुकाने में सक्षम नहीं है तो आप न्यूनतम देय राशि के माध्यम से इसके माध्यम से आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल राशि का 5% चुका कर आसानी से अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं। 


7. निःशुल्क क्रेडिट अवधि:

यूनियन बैंक अपने ग्राहकों को नि:शुल्क क्रेडिट अवधि भी प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप 21 से 50 दिनों तक की नि:शुल्क क्रेडिट अवधि का लाभ उठा  सकते हैं। अगर आपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीदारी करते हैं तो आप को 21 से 50 दिनों तक किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं देना होता है। अगर आप इस अवधि के भीतर अपने इस्तेमाल की गई राशि को लौटा देते हैं तो आप पर किसी प्रकार का ब्याज नहीं लगाया जाता है। 

8. फ्री लॉस्ट कार्ड इंश्योरेंस कवर:

यूनियन बैंक अपने क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता को फ्री लॉस्ट कार्ड इंश्योरेंस कवर की सुविधा भी प्रदान करता है। इसके माध्यम से आपके क्रेडिट कार्ड के के खो जाने पर या खो जाने पर उसके दुरुपयोग के मामले में आपको फ्री इंश्योरेंस कवर प्रदान किया जाता है। 

9. समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवरेज:

यूनियन बैंक अपने क्रेडिट कार्ड ग्राहक को सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवरेज का लाभ भी प्रदान करता है। इसको आप मामूली प्रीमियम पर प्राप्त कर सकते हैं। यह नि:शुल्क नहीं होता है। 


10. एसएमएस अलर्ट:

यूनियन बैंक अपने क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को एसएमएस अलर्ट के माध्यम से की गई सभी खरीद, बिलिंग राशि, कार्ड नवीनीकरण आदि के बारे में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से अलर्ट भेजकर सूचित करता रहता है ,अतः ग्राहक अपने क्रेडिट कार्ड खाते से हमेशा अवगत रहता है। 

11. ई-मेल अलर्ट:

यूनियन बैंक द्वारा अपने क्रेडिट कार्ड धारकों को ईमेल के माध्यम से मासिक बिल की सॉफ्ट कॉपी पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेजी जाती है। यह सुविधा क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता को अपने क्रेडिट कार्ड बिल  के बारे में अपडेट रहने की सुविधा प्रदान करता है। 

यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड पात्रता (Union Bank Credit Card Eligibility in Hindi)

यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवशयक पात्रता निन्मलिखित है-


  • आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक को भारत का निवासी होना चाहिए। 
  • आवेदक के पास आय का एक निश्चित स्रोत होना चाहिए। 
  • आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए। 

यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for Union Bank Credit Card in Hindi)

यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज की सूची निन्म है:


1. पहचान का प्रमाण (निम्नलिखित में से कोई एक):

  • पैन कार्ड,
  • आधार कार्ड,
  • ड्राइवर का लाइसेंस,
  • पासपोर्ट,
  • मतदाता पहचान पत्र,
  • ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया कार्ड, 
  • पर्सन ऑफ इंडियन ओरिजिन कार्ड,
  • नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड,

2. पते का प्रमाण (निम्नलिखित में से कोई एक):

  • आधार कार्ड, 
  • ड्राइविंग लाइसेंस,
  • पासपोर्ट,
  • यूटिलिटी बिल 3 महीने से अधिक पुराना न हो,
  • राशन पत्रिका,
  • संपत्ति पंजीकरण दस्तावेज,
  • भारतीय मूल के व्यक्ति कार्ड, 
  • नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड,
  • बैंक खाता विवरण

3. आय का प्रमाण:

  • नवीनतम एक या 2 वेतन पर्ची (3 महीने से अधिक पुरानी नहीं),
  • नवीनतम फॉर्म 16,
  • पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट

4. दो पासपोर्ट साइज फोटो।

Union Bank Ka Credit Card Kaise Banaye?(यूनियन बैंक का क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं?)

अब हम आपको यूनियन बैंक का क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं के बारे में जानकारी देंगे। आप यूनियन बैंक के क्रेडिट काट को नीचे बताए गए तरीकों के माध्यम से आसानी से बनवा सकते हैं। 


तो चलिए यूनियन बैंक का क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं? के बारे में और विस्तार से जाने। 

1. Union Bank Ka Credit Card Offline Kaise Banaye?

ऑफलाइन माध्यम से यूनियन बैंक का क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए आपको अपने नजदीकी यूनियन बैंक की शाखा में जाना होगा। इसके बाद आप को क्रेडिट कार्ड से संबंधित आवेदन पत्र को प्राप्त करके, उसे पूरी तरह भर कर आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करके बैंक में अपने आवेदन पत्र को जमा करना होगा। 


इसके बाद बैंक द्वारा आपके आवेदन पत्र और दस्तावेजों की जांच की जाती है और अगर सब संतोषजनक पाया जाता है तो आपके यूनियन बैंक के क्रेडिट कार्ड से संबंधित आवेदन पत्र को स्वीकृत कर दिया जाता है। आवेदन पत्र के स्वीकृत होने के पश्चात आपके क्रेडिट कार्ड को डाक के माध्यम से आपके घर के पते पर भेज दिया जाता है। 

2. Union Bank Ka Credit Card Online Kaise Banaye?

यूनियन बैंक ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड के आवेदन करने का विकल्प अपने ग्राहकों को प्रदान नहीं करता है। अतः अगर आप क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको ऑफलाइन माध्यम से अर्थात अपने नजदीकी यूनियन बैंक की शाखा में जाकर ही क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *