Visa Card Kya Hota Hai? (Visa Card Banane Ka Tarika)

Visa Card Kya Hota Hai (Visa Card Banane Ka Tarika)

Table of
Contents

  • Visa Card Banane Ka Tarika
  • Visa Card Kya Hota Hai
    • VISA Debit Card Kya Hota Hai
    • VISA Credit Card Kya Hota Hai
  • Type of Visa
    Card in Hindi
    • Visa Debit
      Card
    • Visa Credit
      Card
  • Visa Card Ke Fayde
  • Difference Between Rupay and Visa Card and Mastercard in Hindi

 

वीज़ा कार्ड क्या होता है? (Visa Card Kya Hota Hai?) (Visa Card Meaning in Hindi)

वीज़ा कार्ड को वीज़ा इंटरनेशनल सर्विस एसोसिएशन द्वारा लाया गया है। यह एक अंतरराष्ट्रीय भुगतान कार्ड है। वीज़ा इंटरनेशनल सर्विस एसोसिएशन, संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित एक भुगतान नेटवर्क है। इसके द्वारा विभिन्न वित्तीय संस्थानों के साथ ब्रांडेड वीजा कार्ड जारी करने के लिए सहयोग किया जाता है। 


वर्तमान समय में दुनिया भर के 200 से अधिक देशों में वीजा कार्ड को मान्यता प्राप्त है तथा यह सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले कार्ड के प्रकारों में से एक है।  


एक वीज़ा कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग तथा खुदुरा शॉपिंग में भुगतान आसानी से किया जा सकता है। यह दुनिया भर में कहीं भी उपयोग किया जा सकता है जहां वीज़ा कार्ड को स्वीकार किया जाता है। वीज़ा कार्ड के माध्यम से आप आवश्यकता पड़ने पर नगद निकासी भी कर सकते हैं जो अंतरराष्ट्रीय यात्रा के दौरान आपके मुद्रा की आवश्यकता को पूरा करता है। 


वीज़ा डेबिट कार्ड क्या होता है? (VISA Debit Card Kya Hota Hai?)

वीज़ा डेबिट कार्ड के माध्यम से आप अपने खाते में स्थित धनराशि को आसानी से किसी भी एटीएम मशीन से निकाल सकते हैं। इसका उपयोग आप धनराशि निकालने के लिए तब तक कर सकते हैं जब तक आप के बचत खाते में धनराशि उपलब्ध होती है। 


आप अपने वीज़ा डेबिट कार्ड के माध्यम से शेष राशि को निकालने, भुगतान करने, स्थानांतरित करने आदि के लिए कर सकते हैं। 


एक वीज़ा डेबिट कार्ड का उपयोग वीज़ा स्वीकार करने वाले किसी भी स्थान पर भुगतान करने के लिए आसानी से किया जा सकता है। जैसे- भारत में स्थित एटीएम या विदेशी एटीएम, पीओएस या ऑनलाइन भुगतान आदि। 



वीज़ा क्रेडिट कार्ड क्या होता है? (VISA Credit Card Kya Hota Hai?)

वीज़ा क्रेडिट कार्ड में आप अपने खाते में धनराशि के ना होते हुए भी आसानी से धनराशि को खर्च कर सकते हैं। इसमें आपको एक क्रेडिट लिमिट प्रदान की जाती है। इस क्रेडिट लिमिट के अंदर आप आसानी से धनराशि को खर्च कर सकते हैं। 


अगर आप अपने भी वीज़ा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खर्चे जी की गई राशि को भुगतान तिथि से पहले भुगतान कर देते हैं तो आप पर इस धनराशि को खर्च करने पर किसी प्रकार का ब्याज नहीं लगाया जाता है। अगर आप भुगतान की देय तिथि तक भुगतान नहीं करते हैं तब ही आप के द्वारा खर्च की गई धनराशि पर ब्याज लगाया जाता है। 



वीज़ा कार्ड के प्रकार (Type of Visa Card in Hindi)

वीज़ा कार्ड के निन्मलिखित दो प्रकार होते है-


1. वीज़ा क्रेडिट कार्ड

2. वीज़ा डेबिट कार्ड

1. वीज़ा क्रेडिट कार्ड

i) वीज़ा क्लासिक क्रेडिट कार्ड

ii) वीज़ा गोल्ड क्रेडिट कार्ड

iii) वीज़ा प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड

iv) वीज़ा सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड:

v) Visa Infinite Credit Card


2. वीज़ा डेबिट कार्ड

i) वीज़ा क्लासिक डेबिट कार्ड

ii) वीज़ा गोल्ड डेबिट कार्ड

iii) वीज़ा प्लेटिनम डेबिट कार्ड

iv) वीज़ा सिग्नेचर डेबिट कार्ड

v) Visa Infinite Debit Cards

Visa Card Ke Fayde (Visa Card Benefits in Hindi)

1. वीजा कार्ड आपको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लेनदेन करने के लिए सक्षम बनाता है। आप चाहे भारत में हो या विदेश में आप अपने वीजा कार्ड के माध्यम से अपने सभी भुगतानों को कर सकते हैं। 


2. वीजा कार्ड विश्वव्यापी रूप से स्वीकृत माने जाते हैं। अंतरराष्ट्रीय यात्रा के दौरान एक वीजा कार्ड आपके भुगतान की सभी जरूरतों को पूरा करने में खरा उतरता है। 


3. वर्तमान में आपको वीजा कार्ड के कई प्रकार मिल जाएंगे, जो आपको कम शुल्क पर अधिकतम लाभ प्रदान करते हैं। आप इन वीजा कार्ड में से अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी वीजा कार्ड को ले सकते हैं। 


4. भारत में लगभग सभी बैंक आपको क्रेडिट और डेबिट कार्ड लेते समय वीजा कार्ड  विकल्प प्रदान करते हैं। 

Visa Card Banane Ka Tarika (वीज़ा कार्ड बनाने का तरीका)

क्या आप जानते हैं कि वीज़ा कार्ड बनाने का तरीका क्या है? आज हम इसलिए लेख में वीज़ा कार्ड बनाने के तरीके के बारे में जानकारी देंगे। इस लेख के माध्यम से आप अगर वीजा कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आप आसानी से वीजा कार्ड बनाने का तरीका जान सकते हैं। 


एक वीज़ा कार्ड के अनेकों लाभों को देखते हुए इसका लोकप्रिय होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। एक वीज़ा कार्ड के माध्यम से आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आसानी से भुगतान कर सकते हैं। यह बहुत कम शुल्क पर आपको यह सुविधा प्रदान करता है।  

एक वीज़ा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप यात्रा, मनोरंजन, ईंधन, भोजन आदि लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। अपने वीज़ा कार्ड से किए गए प्रत्येक भुगतान पर आपको रिवॉर्ड पॉइंट भी प्रदान किए जाते हैं। इस प्रकार एक वीज़ा कार्ड के अनेक  के लाभ हैं। ग्राहक अपनी जरूरत के अनुसार इन लाभों का लुफ्त उठा सकते हैं। 

वीज़ा कार्ड के अनेकों लाभों को देखते हुए एक वीज़ा कार्ड को बनवाने की इच्छा मन में आना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। लेकिन कभी-कभी लोग वीज़ा कार्ड बनाने का तरीका नहीं जानते हैं। तो अब हम एक वीजा कार्ड बनाने का तरीका आपको यहां बताएंगे जिसके माध्यम से आप अपने वीज़ा कार्ड के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं। 

निन्म चरण के माध्यम से आप वीजा कार्ड के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं-


  1. एक वीज़ा कार्ड के आवेदन के लिए आपको वीज़ा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है। 
  2. वीज़ा की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको वीज़ा द्वारा प्रदान किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के कार्ड दिखाई देंगे। 
  3. आपको इन कार्ड में से अपनी जरूरत के हिसाब से किसी कार्ड का चुनाव करना है।  
  4. जैसे ही आप अपने मनपसंद वीज़ा कार्ड का चुनाव कर लेते हैं, तब आपको उस वीज़ा कार्ड पर क्लिक करना होगा। 
  5. इसके बाद आपको Apply Now का विकल्प दिखाई देगा। 
  6. आप कोई Apply Now बटन पर क्लिक करना होगा। 
  7. Apply Now बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने उस क्रेडिट कार्ड से संबंधित आवेदन पत्र खुल जाएगा। 
  8. इस आवेदन पत्र को पूर्ण रूप से भरना होगा। इस आवेदन पत्र में आपसे आपकी सामान्य जानकारियां जैसे- नाम, पता, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि मांगी जाएंगी। 
  9. वीज़ा कार्ड आवेदन पत्र को पूरी तरीके से भरने के बाद आपको आवश्यक दस्तावेजों को भी साथ में संलग्न हो करना होगा। 
  10. इसके बाद आपको अपने फॉर्म को सबमिट करना होगा। 
  11. फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके वीज़ा कार्ड आवेदन पत्र की जांच की जाती है और अगर आप योग्य पाए जाते हैं तो आपके वीज़ा कार्ड आवेदन पत्र को स्वीकृत कर दिया जाता है। 

रुपे और वीजा कार्ड और मास्टरकार्ड में अंतर (Difference Between Rupay and Visa Card and Mastercard in Hindi)

1. रुपे कार्ड एक इंडियन डॉमेस्टिक कार्ड है जिसका उपयोग भारत में किया जाता है और इसे भारत में सभी लेनदेन में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। जबकि मास्टरकार्ड और वीजा कार्ड अंतरराष्ट्रीय कार्ड प्रणाली का हिस्सा है। इसके द्वारा आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आसानी से भुगतान कर सकते हैं। 


2. रुपे कार्ड घरेलू उत्पाद होने के कारण इसमें लगने वाला शुल्क बहुत कम होता है क्योंकि इसके द्वारा किए गए लेनदेन को भारत में संसाधित किया जाता है। जबकि मास्टरकार्ड और वीजा कार्ड के माध्यम से किए जाने वाले भुगतान को विदेशी देशों में संसाधित किया जाता है जिसके कारण इसकी ऑपरेटिंग लाभ लागत अधिक होती है। 

3. रुपे कार्ड के माध्यम से किए गए भुगतान की प्रोसेसिंग और वेरिफिकेशन भारत में ही होता है जिससे इसकी गति तेज होती है। जबकि मास्टरकार्ड या वीजा कार्ड एक अमेरिकन कंपनी है। जब उसके माध्यम से कोई भुगतान करते हैं तो उसके डाटा प्रोसेसिंग और वेरिफिकेशन के लिए विदेशी कंपनी के सर्वर पर जाता है जिससे प्रोसेसिंग थोड़ी धीमी होती है। 

4. रुपे कार्ड के माध्यम से आप ऑनलाइन लेनदेन के लिए केवल डेबिट कार्ड को प्राप्त कर सकते हैं लेकिन रुपे द्वारा क्रेडिट कार्ड की सेवा प्रदान नहीं की जाती है। जबकि वीजा और मास्टर कार्ड क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड दोनों की सुविधा प्रदान करता है जिसके माध्यम से आप ना सिर्फ भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भुगतान कर सकते हैं। 


5. रुपे कार्ड का संचालन भारत में ही होने के कारण सुरक्षा के दृष्टि से यह काफी उपयोगी है। यह आपके डाटा को विदेशी हाथों में जाने से रोकता है। लेकिन अगर आप वीजा या मास्टर कार्ड का उपयोग करते हैं तो आपका डाटा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संसाधित होता है जिसके जिससे आपके डाटा के चोरी होने का खतरा भी बना रहता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *