1 Crore Life Insurance SBI in Hindi (1 करोड़ लाइफ इंश्योरेंस एसबीआई इन हिंदी)

इस लेख में 1 करोड़ जीवन बीमा एसबीआई क्या है?, 1 करोड़ जीवन बीमा एसबीआई की विशेषताएं, 1 करोड़ जीवन बीमा एसबीआई का लाभ, 1 करोड़ जीवन बीमा एसबीआई योजनाएं, 1 करोड़ जीवन बीमा एसबीआई के लिए आवश्यक दस्तावेज, 1 करोड़ जीवन बीमा एसबीआई कैसे खरीदें? आदि के बारे में जानकारी देंगे। 

1 करोड़ जीवन बीमा एसबीआई क्या है? (What is 1 Crore Life Insurance SBI in Hindi?)

एसबीआई द्वारा कई ऐसे इंश्योरेंस प्लान पेश किए जाते हैं जिसमें आप 1 करोड़  रुपए तक का जीवन बीमा कवर प्राप्त कर सकते हैं। एसबीआई द्वारा पेश किए जाने में इन इंश्योरेंस प्लान के माध्यम से आप न्यूनतम प्रीमियम का भुगतान करके अधिकतम ₹1 करोड़ तक का जीवन बीमा कवर प्राप्त करके अपने परिवार के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं। 

अगर पॉलिसी अवधि के दौरान आपकी आकस्मिक मृत्यु होती है तो आपके द्वारा नामांकित व्यक्ति को 1 करोड़ रुपए की बीमा राशि प्रदान की जाती है। इस बीमा राशि के माध्यम से आपके परिवार वाले अपने वित्तीय जरूरतों को बिना किसी रूकावट के पूरा कर सकते हैं। 

नीचे हमने एसबीआई द्वारा पेश किए जाने वाले ऐसे इंश्योरेंस प्लान के बारे में बताएं है जिसके माध्यम से आप 1 करोड़ रुपए तक का लाइफ इंश्योरेंस कवर  प्राप्त कर सकते हैं। 

1 करोड़ जीवन बीमा एसबीआई की विशेषताएं और लाभ (1 Crore Life Insurance SBI Features and Benefits in Hindi)

1 करोड़ जीवन बीमा एसबीआई की विशेषताएं और लाभ निन्म है-

  • न्यूनतम प्रीमियम पर अधिकतम टर्म इंश्योरेंस कवरेज का लाभ। 
  • राइडर जोड़ने का विकल्प। 
  • संपूर्ण जीवन अर्थात 100 वर्ष तक की आयु के लिए लाइफ कवर। 
  • टर्मिनल इलनेस बेनिफिट का लाभ। 
  • प्रीमियम भुगतान करने के लिए कई विकल्प। 
  • फ्री-लुक पीरियड और ग्रेस पीरियड का विकल्प। 
  • बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ के रूप में 1 करोड़ रुपए तक की बीमा राशि का लाभ।
  • आयकर अधिनियम, 1961 के तहत कर छूट। 

1 करोड़ जीवन बीमा एसबीआई योजनाएं (1 Crore Life Insurance SBI Plans in Hindi)

1 करोड़ जीवन बीमा एसबीआई योजनाएं निन्म है- 

1. एसबीआई लाइफ पूर्ण सुरक्षा योजना (SBI Life Poorna Suraksha Plan)

  • पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर न्यूनतम बीमा राशि ₹20 लाख और अधिकतम बीमा राशि 2.5 करोड़ रुपए । 
  • 10, 15, 20, 25, 30 वर्ष की पॉलिसी अवधि। 
  • क्रिटिकल इलनेस बेनिफिट का लाभ। 
  • प्रीमियम भुगतान छूट का लाभ। 
  • एक टर्म प्लान होने के कारण किसी भी प्रकार का मैच्योरिटी बेनिफिट नहीं। 
  • आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C तथा 10 (10D) के तहत लाभ। 
  • प्रीमियम भुगतान के लिए भी कई विकल्प। 
  • प्लान को प्राप्त करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष

2. एसबीआई लाइफ ईशील्ड टर्म प्लान (SBI Life eShield Term Plan)

  • पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु होने पर न्यूनतम बीमा राशि ₹20 लाख और अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा निर्धारित नहीं। 
  • पॉलिसी टर्म न्यूनतम 5 वर्ष से लेकर अधिकतम 30 वर्ष। 
  • यह टर्म इंश्योरेंस प्लान संपूर्ण जीवन अर्थात 100 वर्ष की आयु तक के लिए लाइफ कवरेज। 
  • टर्मिनल इलनेस बेनिफिट का लाभ। 
  • प्रीमियम भुगतान के लिए आपको मासिक, अर्धवार्षिक, वार्षिक और सिंगल प्रीमियम भुगतान का विकल्प। 
  • दो राइडर जोड़ने का विकल्प- एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट राइडर और 
  • एक्सीडेंटल टोटल एंड परमानेंट डिसेबिलिटी बेनिफिट राइडर। 
  • 15 दिनों का फ्री-लुक पीरियड। 
  • भारतीय आयकर कानून के तहत टैक्स लाभ। 
  • इस टर्म प्लान को खरीदने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 70 वर्ष आवश्यक। 

3. एसबीआई स्मार्ट शील्ड प्लान (SBI Smart Shield Plan)

  • इस टर्म प्लान में बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने की स्थिति में न्यूनतम ₹25 लाख का बीमा राशि जबकि अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा निर्धारित नहीं। 
  • न्यूनतम 5 वर्ष से लेकर अधिकतम 30 वर्ष की अवधि के लिए पॉलिसी टर्म। 
  • दो टर्म प्लान विकल्प- लेवल टर्म इंश्योरेंस और इंक्रीजिंग टर्म इंश्योरेंस। 
  • प्रीमियम भुगतान के लिए वार्षिक, अर्द्धवार्षिक, त्रैमासिक, मासिक रूप से भुगतान करने का विकल्प। 
  • कवरेज को बढ़ाने के लिए 2 राइडर जोड़ने का विकल्प- एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट राइडर और एक्सीडेंटल टोटल और परमानेंट डिसेबिलिटी बेनिफिट राइडर। 
  • बड़ी बीमा राशि का चुनाव करने पर प्रीमियम में छूट। 
  • भारतीय आयकर कानूनों के तहत कर लाभ। 
  • 15 दिन का फ्री-लुक पीरियड। 
  • टर्म इंश्योरेंस प्लान होने के कारण किसी प्रकार का परिपक्वता लाभ नहीं। 
  • प्लान को प्राप्त करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष। 

4. एसबीआई लाइफ स्मार्ट चैंप इंश्योरेंस (SBI Life Smart Champ Insurance)

  • आपके बच्चे की शिक्षा की जरूरतों को पूरा करने में सहायता। 
  • बेनिफिट चार समान वार्षिक किश्तों में मिलता है। 
  • ट्रिपल प्रोटेक्शन लाभ प्रदान। 
  • पॉलिसीधारक की आकस्मिक मृत्यु के मामले में एकमुश्त भुगतान।
  • आकस्मिक मृत्यु के मामले में भुगतान किए जाने वाले भविष्य के सभी प्रीमियम माफ। 
  • वन टाइम प्रीमियम भुगतान या लिमिटेड प्रीमियम भुगतान का विकल्प। 
  • Accidental Total Permanent Disability (ATPD) कवरेज। 
  • पॉलिसी अवधि की समाप्ति तक जीवित रहने पर मेच्योरिटी लाभ। 
  • मूल बीमा राशि न्यूनतम 1,00,000 और अधिकतम 1 करोड़। 
  • टैक्स बेनिफिट। 

Age at Entry

Life AssuredMin: 21 yearsMax: 50 years

Child

Min: 0 years

Max: 13 years

 

Age at Maturity

Life Assured

Min: 42 years

Max: 70 years

 

Child

21 years

 

Basic Sum Assured

Min: 1,00,000 (x 1,000/-)

 

Max: 1 Crore, subject to board approved

underwriting policy

 

Policy Term

21 minus Child’s Age at entry

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *