Axis Bank Credit Card Benefits in Hindi (Axis Bank Credit Card Ke Fayde)

Axis Bank Credit Card Benefits in Hindi (Axis Bank Credit Card Ke Fayde)

एक्सिस बैंक भारत में वित्तीय सेवाएं प्रदान करने वाले प्रमुख बैंकों में से एक बैंक के रूप में जाना जाता है। एक्सिस बैंक द्वारा विभिन्न प्रकार के वित्तीय सेवाएं भारत के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर प्रदान की जाती हैं। 

एक्सिस बैंक के माध्यम से आप विभिन्न प्रकार के लोन, इंश्योरेंस, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि जैसी वित्तीय सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। आज हम इस लेख में एक्सिस बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली क्रेडिट कार्ड सेवाओं के बारे में चर्चा करेंगे। 

एक्सिस बैंक द्वारा प्रदान किए जाने वाले क्रेडिट कार्ड अनेको लाभ के साथ आते हैं। इनके माध्यम से मिलने वाले लाभ को देखते हुए लोग एक एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं। 

एक एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले आपको एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले सभी प्रकार के लाभों के बारे में भली-भांति जानकारी होना आवश्यक है। 

एक्सिस बैंक द्वारा मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी प्राप्त करके आप अपनी आवश्यकता के अनुसार अधिकतम लाभ प्रदान करने वाले एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का चुनाव कर सकते हैं। 


आज हम इस लेख में एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या-क्या है? के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। हमारा मुख्य फोकस एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड द्वारा प्रदान किए जाने वाले लाभों पर रहेगा। इसके माध्यम से आप एक एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का चुनाव आसानी से जान पाएंगे। 

तो चलिए Axis Bank Credit Card Ke Fayde के बारे में विस्तार से आपको जानकारी प्रदान करें। 


एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड द्वारा मिलने वाले विभिन्न प्रकार के लाभ निम्नलिखित हैं-



1. वेलकम बेनिफिट्स:

एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड अपने वेलकम बेनिफिट्स के माध्यम से ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास करते हैं। आप जैसे ही एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड प्राप्त करके उसके एक्टिवेशन के बाद पहला ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको गिफ्ट वाउचर प्रदान किए जाते हैं। साथ में आपको रिवॉर्ड  पॉइंट भी प्रदान किए जाते हैं। 


आप इन गिफ्ट वाउचर को एक्सिस बैंक के पार्टनर ब्रांडो में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। वेलकम बेनिफिट के रूप में जो आपको रिवॉर्ड  प्वाइंट मिलता है उसे भी आप एक्सिस बैंक के उपहार कैटलॉग में से आसानी से बना सकते हैं। 


2. कैशबैक:

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड आपको खरीदारी पर कैशबैक लाभ प्रदान करता है। आप एक एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से 1% से लेकर 5% तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर आपको अधिकतम 5% का कैशबैक फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन खरीदारी करने पर प्रदान किया जाता है। 


आप अपने एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से क्लियरट्रीप, पीवीआर, स्विग्गी, उबर, टाटा स्काई, टाटा 1mg और क्योर डॉट फिट आदि में भुगतान करने पर कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। 


3. रिवार्ड्स प्वाइंट:

एक एक्सिस बैंक द्वारा प्रदान किया जाना क्रेडिट कार्ड आपको रिवॉर्ड प्वाइंट का लाभ भी प्रदान करता है। जब भी आप अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करते हैं आपको रिवॉर्ड प्वाइंट प्रदान किया जाता है। आप इन रिवॉर्ड पॉइंट को बाद में अपनी सुविधा के अनुसार रिडीम करके अन्य खरीदारी में इस्तेमाल कर सकते हैं या अन्य भुगतान में इस्तेमाल कर सकते हैं। 


एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड द्वारा मिलने वाला रिवॉर्ड प्वाइंट की मात्रा एक क्रेडिट कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड के लिए भिन्न-भिन्न होती है। प्रीमियम कैटेगरी के क्रेडिट कार्ड में आपको उच्चतम रीवार्ड प्वाइंट प्रदान किया जाता है। 

4. एयरपोर्ट लाउंज:

आप अपने एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एयरपोर्ट लाउंज का मुफ्त में एक्सेस कर सकते हैं। हवाई यात्रा के दौरान आप घरेलू हवाई अड्डे या अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयरपोर्ट लाउन्ज का बिना कोई अतिरिक्त शुल्क दिए इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि आप 1 वर्ष में सीमित मात्रा में ही एयरपोर्ट लाउंज का मुफ्त लाभ उठा सकते हैं। 


5. ईंधन सरचार्ज छूट:

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को ईंधन सरचार्ज में 1% की छूट प्रदान करता है। अगर आप भारत में स्थित किसी भी ईंधन स्टेशन पर ईंधन भरवाते हैं तो आपको 1% ईंधन अधिभार छूट प्रदान करना किया जाता है। इसके लिए आपको न्यूनतम ₹400 का ईंधन लेनदेन ईंधन स्टेशन पर करना होता है। 


ईंधन लेनदेन के अतिरिक्त अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ईंधन स्टेशन पर अन्य भुगतान करते हैं तो आप 5% तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।  


6. डायनिंग डिलाइट्स:

एक्सिस बैंक द्वारा प्रदान किया जाने वाला क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को डायनिंग डिलाइट्स का लाभ प्रदान करने का प्रयास करता है। इसके माध्यम से आप एक्सिस बैंक के पार्टनर रेस्टोरेंट में 20% तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं। 


7. कैशलेस पेमेंट:

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप कैशलेस पेमेंट का लुफ्त उठा सकते हैं। अब आपको अपने पास हमेशा नगदी रखने की आवश्यकता नहीं होती है। आप अपने सभी भुगतानों को चाहे वह उपयोगिता बिल भुगतान हो या भोजन बिल भुगतान या अन्य भुगतान को अपने क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं। 


8. ऐड-ऑन कार्ड:

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड आपको ऐड-ऑन कार्ड  जोड़ने की सुविधा भी प्रदान करता है। ऐड-ऑन कार्ड के माध्यम से आप अपने परिवार के सदस्यों को (जीवनसाथी, माता-पिता, भाई-बहन), जिनकी आयु 18 साल से ऊपर है, ऐड-ऑन कार्ड के रूप में जोड़कर उनको भी क्रेडिट कार्ड के लाभ को प्राप्त करने का अवसर दे सकते हैं। 


9. बीमा लाभ:

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को बीमा लाभ की सुविधा भी प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप हवाई दुर्घटना बीमा, कार्ड के कोने पर कार्ड देयता बीमा आदि जैसे बीमा लाभ बिना कोई प्रीमियम चुकाये मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। इस बीमा लाभ को प्राप्त करने के लिए बस आपको अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 1 वर्ष में कुछ निश्चित राशि खर्च करनी होती है। 


10. Mobile Alerts:

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड द्वारा अपने ग्राहकों को समय-समय पर मोबाइल अलर्ट के माध्यम से बकाया राशि, किए गए भुगतान, बिल आदि के बारे में नियमित अलर्ट भेजा जाता है जिससे ग्राहक अपने क्रेडिट कार्ड से संबंधित सभी जानकारियों के बारे में अप-टू-डेट रह सके। 


11. Interest Free Period:

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि की सुविधा भी प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप अपने क्रेडिट कार्ड से अगर खरीदारी करते हैं तो आपको 50 दिनों तक किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं देना होता है। अगर आप इस 50 दिनों के भीतर इस्तेमाल की गई राशि को लौटा देते हैं तो आप ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपके क्रेडिट कार्ड खाते में कोई बकाया नहीं होना चाहिए। 


12. Cash Advance Facility:

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को धन की आवश्यकता पड़ने पर एटीएम नकद निकासी की सुविधा भी प्रदान करता है। आप घरेलु या अंतर्राष्ट्रीय एटीएम से नगद निकासी कर सकते है। इस सुविधा के माध्यम से ग्राहक अपने क्रेडिट कार्ड लिमिट का कुछ प्रतिशत तक नगद निकालने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। 


13. Auto Debit Facility:

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप अपने बिल को ऑटो डेबिट के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। इसके माध्यम से आप अपने बिलों के भुगतान के चूक से बच सकते हैं। 


14. EMI Facility:

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को ईएमआई की सुविधा भी प्रदान करता है। आप एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की EMI सुविधा के माध्यम से अपने उच्च मूल्य की खरीदारी को आसान मासिक किस्तों में बदल कर चुका सकते है। 


15. बैलेंस ट्रांसफर:

एक एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से आप बैलेंस ट्रांसफर सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं। इसमें अगर आपके किसी दूसरे क्रेडिट कार्ड में अधिक बकाया राशि है तो आप उसे अपने एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर करके कम ब्याज दर पर आसान मासिक किस्तों में चुकाने का विकल्प चुन सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *