एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड चार्जेज (Axis Bank Credit Card Charges in Hindi)

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड चार्जेज (Axis Bank Credit Card Charges in Hindi)

एक एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले आपको एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड चार्जेज के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। एक क्रेडिट कार्ड आपको अनेको लाभ प्रदान करता है लेकिन इस पर कुछ चार्जेज भी लगते हैं जिसके बारे में आपको पता होना आवश्यक है। अन्यथा बाद में आप को वित्तीय नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। 

एक एक्सिस एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को विभिन्न श्रेणियों के क्रेडिट कार्ड की पेशकश करती करता है.यह सामान्य कैटेगरी से लेकर प्रीमियम कैटेगरी तक के क्रेडिट कार्ड की पेशकश ग्राहकों को करता है। ग्राहक इन क्रेडिट कार्ड में से अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी क्रेडिट कार्ड का चुनाव कर सकते हैं। एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी काफी सरल है तथा कम शुल्क पर आप को अधिकतम लाभ प्रदान करने का प्रयास किया जाता है। 

इस लेख में हम आपको एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड चार्जेज के बारे में विस्तार से बताएंगे। हम उन सभी चार्जेज के बारे में चर्चा करेंगे जो एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर आपको देने होंगे। 


इन सभी क्रेडिट कार्ड चार्जेज  के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद आप अपने अवश्य आप एक क्रेडिट कार्ड लेने की के लिए निर्णय आसानी से ले सकते हैं। 


तो चलिए एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले सभी चार्जेज को विस्तार से जाने। 

1. Joining Fee:

एक्सिस बैंक का कोई भी क्रेडिट कार्ड हो, आपको सभी क्रेडिट कार्ड को प्राप्त करने के लिए जॉइनिंग शुल्क का भुगतान करना होता है। यह शुल्क प्रत्येक क्रेडिट कार्ड के लिए एक समान नहीं होता है। 


सामान्य कैटेगरी के क्रेडिट कार्ड के लिए जॉइनिंग शुल्क कम जबकि प्रीमियम कैटेगरी के क्रेडिट कार्ड के लिए जॉइनिंग शुल्क अधिक होता है। यह जॉइनिंग शुल्क ₹299 से लेकर ₹10,000 तक हो सकता है। यह क्रेडिट कार्ड की प्रकृति पर निर्भर करता है। प्रीमियम कैटेगरी के क्रेडिट कार्ड के लिए आपको अधिकतम जॉइनिंग शुल्क का भुगतान करना होता है। 


हालांकि यदि आप अपने एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 1 वर्ष में एक निश्चित राशि खर्च करते हैं तो आपका जॉइनिंग शुल्क वापस कर दिया जाता है।  जॉइनिंग शुल्क वापसी का ऑफर एक्सिस बैंक द्वारा प्रदान किए गए कुछ क्रेडिट कार्ड पर ही उपलब्ध है। 


2. Annual Fee:

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की सेवाओं को जारी रखने के लिए आपको प्रत्येक वर्ष वार्षिक शुल्क के रूप में चार्जेस का भुगतान करना होता है। आपको क्रेडिट कार्ड प्राप्ति के प्रथम वर्ष वार्षिक शुल्क का भुगतान नहीं करना होता है जबकि द्वितीय वर्ष से आपको वार्षिक शुल्क का भुगतान करना होता है। 


यह वार्षिक शुल्क जॉइनिंग शुल्क के बराबर हो सकता है तथा यह  वार्षिक शुल्क एक क्रेडिट कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड के लिए भिन्न-भिन्न हो सकता है।  सामान्य केटेगरी के क्रेडिट कार्ड के लिए वार्षिक शुल्क कम जबकि प्रीमियम कैटेगरी के क्रेडिट कार्ड के लिए वार्षिक शुल्क अधिक होता है। 


3. Add-on Card Joining Fee:

अगर आप अपने एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए ऐड-ऑन कार्ड लेना चाहते हैं तो आपको इस पर किसी प्रकार के जोइनिंग शुल्क को देने की आवश्यकता नहीं होती है। एक ऐड-ऑन कार्ड के माध्यम से आप अपने परिवार के सदस्यों, जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है, को भी क्रेडिट कार्ड के लाभ प्रदान कर सकते हैं। 


4. Add-on Card Annual Fee:

ऐड-ऑन कार्ड के लिए कोई भी वार्षिक नहीं लिया जाता है। इस पर लगने वाला वार्षिक शुल्क शून्य है। अतः आप एक ऐड-ऑन कार्ड का इस्तेमाल बिना वार्षिक शुल्क के भुगतान के जारी रख सकते हैं। 


5. Finance Charges (Retail Purchases & Cash):

आपको एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर फाइनेंस चार्जेस भी देना होता है. जब भी आप अपने एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से कोई रिटेल खरीदारी करते हैं या नगद निकासी करते हैं तो आपको इस पर 3.6% प्रतिमाह के हिसाब से फाइनेंस चार्ज देना होता है। 


Finance Charges (Retail Purchases & Cash)- 3.6% per month (52.86% per annum)


6. Cash Withdrawal Fees:

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अपने उपयोगकर्ता को नगद निकासी की सुविधा भी प्रदान करता है। उपयोगकर्ता आवश्यकता पड़ने पर अपने एटीएम के माध्यम से  किसी भी एटीएम से नगद निकासी कर सकते हैं। यह नगद निकासी वह अपने क्रेडिट कार्ड लिमिट के कुछ प्रतिशत तक ही कर सकता है। इस नगद निकासी पर उसे नगद निकासी फीस देनी होती है जो नगद निकासी राशि का 2.5% तक होता है।


Cash Withdrawal Fees- 2.5%  of cash Amount


7. Fee for Cash Payment:

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को नगद के माध्यम से अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करने की सुविधा प्रदान करता है। आप अपने नजदीकी एक्सिस बैंक शाखा में जाकर अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान नगद राशि में कर सकते हैं. लेकिन आपको इस नगद राशि में किए गए भुगतान पर कुछ फीस का भुगतान भी करना होता है। यह ₹100 तक होता है। 


Fee for Cash Payment- Rs. 100


8. Card Replacement:

अगर आपका एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड किसी कारणवश खराब हो जाता है या आपका क्रेडिट कार्ड खो जाता है तो आप आसानी से अपने एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को रिप्लेस कर सकते हैं। लेकिन आपको कार्ड रिप्लेसमेंट के लिए कुछ शुल्क का भुगतान भी करना होता है। आपको अपने एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के  रिप्लेसमेंट के लिए ₹100 का भुगतान करना होता है। 


Card Replacement- Rs. 100


9. Overdue Penalty or Late Payment Fee:

अगर आप अपने एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के बिल को समय पर भुगतान नहीं करते हैं तो आपको लेट पेमेंट फीस के रूप में शुल्क का भुगतान करना होता है। यह शुल्क ₹100 से लेकर ₹1000 तक हो सकता है। यह आपकी बकाया राशि पर निर्भर करता है। 

  • कुल ₹ 300 तक के भुगतान देय होने पर शून्य
  • ₹ 301 – ₹ 500 तक के भुगतान देय होने पर ₹ 100
  • ₹ 501 – ₹ 1,000 तक के भुगतान देय होने पर ₹ 500
  • ₹ 1,001 – ₹ 10,000 तक के भुगतान देय होने पर ₹ 500
  • ₹ 10,001 – ₹ 25,000 तक के भुगतान देय होने पर ₹ 750
  • ₹ 25,001 – ₹ 50,000 तक के भुगतान देय होने पर ₹ 1000
  • ₹ 50,000 उससे अधिक के भुगतान देय होने पर ₹ 1000



10. Over Limit Penalty:

आप अपने एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से उतना ही भुगतान कर सकते हैं जितना आपकी क्रेडिट लिमिट होती है। अगर आप अपने क्रेडिट लिमिट से अधिक भुगतान करते हैं तो आप पर ओवरलिमिट पेनाल्टी लगाया जाता है। यह आपके ओवरलिमिट अमाउंट का 2.5% होता है। 


Over Limit Penalty- 2.5% of the overlimit amount 



11. Cheque Return or Dishonor Fee or Auto-Debit Reversal:

अगर आपके क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया गया भुगतान इसलिए विफल हो जाता है कि आपके क्रेडिट कार्ड में पर्याप्त राशि नहीं होती है तो आपको डिसऑनर्स फीस के रूप में कुछ शुल्क का भुगतान करना होता है। यह शुल्क भुगतान की गई राशि का 2% होता है। 


Cheque return or dishonor fee or auto-debit reversal- 2% of the payment amount 


12. Foreign Currency Transaction Fee:

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अपने उपयोगकर्ता को विदेशी मुद्रा में लेनदेन के योग्य बनाता है। अगर अंतरराष्ट्रीय यात्रा के दौरान आपको नगद की आवश्यकता पड़ती है तो आप अपने एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसी भी विदेशी एटीएम से नगद निकासी कर सकते हैं। लेकिन आपको इस नगद निकासी पर कुछ विदेशी मुद्रा ट्रांजैक्शन फीस का भुगतान करना होता है। यह ट्रांजैक्शन वैल्यू का 3.50% तक होता है। 


Foreign Currency Transaction Fee- 3.50% of the transaction value

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *