Bajaj Allianz POS Goal Suraksha in Hindi (बजाज आलियांज पोज़ गोल सुरक्षा इन हिंदी)

Bajaj Allianz POS Goal Suraksha in Hindi (बजाज आलियांज पोज़ गोल सुरक्षा इन हिंदी)

इस लेख में हम आपको बजाज आलियांज पीओएस गोल सुरक्षा क्या है?, बजाज एलियांज पीओएस गोल सुरक्षा की विशेषताएं, बजाज आलियांज पीओएस लक्ष्य सुरक्षा लाभ, बजाज आलियांज पीओएस लक्ष्य सुरक्षा पात्रता, बजाज आलियांज पीओएस गोल सुरक्षा प्रीमियम, बजाज आलियांज पीओएस गोल सुरक्षा को कैसे खरीदें? आदि के बारे में जानकारी देंगे।

Table of Contents

  • What is Bajaj Allianz POS Goal Suraksha in Hindi
  • Bajaj Allianz POS Goal Suraksha Features in Hindi
  • Bajaj Allianz POS Goal Suraksha Benefit in Hindi
  • Bajaj Allianz POS Goal Suraksha Eligibility in Hindi
  • Bajaj Allianz POS Goal Suraksha Premium in Hindi
  • How to Buy Bajaj Allianz POS Goal Suraksha in Hindi

 

बजाज आलियांज पीओएस गोल सुरक्षा क्या है? (What is Bajaj Allianz POS Goal Suraksha in Hindi)

बजाज आलियांज पोज़ गोल सुरक्षा एक नॉन-लिंक्ड नॉन-पार्टिसिपेटिंग लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट एंडोमेंट प्लान है। यह प्लान आपको और आपके परिवार को लाइफ कवर और मैच्योरिटी पर गारंटीशुदा राशि का लाभ प्रदान करके सुरक्षित करता है। 



बजाज एलियांज पीओएस गोल सुरक्षा की विशेषताएं (Bajaj Allianz POS Goal Suraksha Features in Hindi)

बजाज एलियांज पीओएस गोल सुरक्षा की विशेषताएं निन्म है-


1. बजाज आलियांज पोज़ गोल सुरक्षा प्लान में पॉलिसी अवधि पूरा होने पर आपको गारंटीकृत परिपक्वता लाभ मिलता है। 


2. पॉलिसी अवधि पूरा होने पर परिपक्वता पर गारंटीशुदा अभिवृद्धियां (Guaranteed Additions) का लाभ प्रदान किया जाता है। 

3. यह प्लान आपको सीमित प्रीमियम भुगतान अवधि का विकल्प देता है। 


4. इसमें आपको प्रीमियम भुगतान मोड को बदलने का विकल्प मिलता है। 

5. जरुरत पड़ने पर आप इस प्लान के  माध्यम से पॉलिसी लोन ले सकते है। यह पॉलिसी के तहत उपलब्ध सरेंडर बेनिफिट का 75% तक होता है। 

6. बजाज आलियांज पोज़ गोल सुरक्षा प्लान में भुगतान किया गया प्रीमियम, परिपक्वता लाभ, मृत्यु लाभ और समर्पण लाभ मौजूदा भारतीय आयकर अधिनियम के अनुसार कर लाभ के लिए पात्र होते हैं। 



बजाज आलियांज पीओएस लक्ष्य सुरक्षा लाभ (Bajaj Allianz POS Goal Suraksha Benefit in Hindi)

बजाज आलियांज पीओएस लक्ष्य सुरक्षा लाभ निन्मलिखित है-

1. Maturity Benefit

बजाज आलियांज पोज़ गोल सुरक्षा प्लान में पॉलिसी अवधि की  परिपक्वता तिथि पर आपकी पॉलिसी के तहत परिपक्वता पर गारंटीशुदा बीमित राशि और गारंटीशुदा अतिरिक्त राशि का भुगतान किया जाता है। इसके बाद पॉलिसी समाप्त हो जाती है।


2. Death Benefit

बजाज आलियांज पोज़ गोल सुरक्षा प्लान में पॉलिसी अवधि के दौरान अगर बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो बीमित व्यक्ति द्वारा नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है। 


मृत्यु पर बीमित राशि, इनमें से जो भी अधिक हो, मिलता है:


(i) वार्षिक प्रीमियम का 10 गुना, 

(ii) मृत्यु की तारीख को भुगतान किए गए कुल प्रीमियम का 105%,

(iii) सम एश्योर्ड


नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ के भुगतान के बाद पॉलिसी समाप्त हो जाती है।




बजाज आलियांज पीओएस लक्ष्य सुरक्षा पात्रता (Bajaj Allianz POS Goal Suraksha Eligibility in Hindi)

बजाज आलियांज पीओएस लक्ष्य सुरक्षा पात्रता निन्म है-


Entry Age

Minimum age- 18
years

Maximum age- 55
years

 

Maturity Age

Minimum- 28
years

Maximum- 65
years

 

Policy Term
(PT)

10, 15, 20
years

 

Sum Assured

 

Minimum- 30,000

Maximum- 25,00,000

 


बजाज आलियांज पीओएस गोल सुरक्षा प्रीमियम (Bajaj Allianz POS Goal Suraksha Premium in Hindi)

बजाज आलियांज पीओएस गोल सुरक्षा प्रीमियम निन्म है-

Premium
Payment Term (PPT)

For 10 years Policy Term- 7 years

 

For 15 years Policy Term- 5, 7, 8,10 & 12 years

 

For 20 years Policy Term- 5, 7, 8,10 & 12 years

Minimum
Premium

Yearly- 3,000

 

Half-Yearly- 2,100

 

Quarterly- 1,250

 

Monthly- 450

 

Maximum
Premium

As per
Maximum Sum Assured

 

Premium
Payment Frequency

Yearly, Half
yearly, Quarterly and Monthly.

 


बजाज आलियांज पीओएस गोल सुरक्षा को कैसे खरीदें (How to Buy Bajaj Allianz POS Goal Suraksha in Hindi)

बजाज आलियांज पोज़ गोल सुरक्षा प्लान को खरीदना काफी आसान है। 


इस प्लान को खरीदने के लिए आपको बजाज आलियांज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपने वांछित पॉलिसी टर्म का चुनाव करके तथा आवश्यक प्रीमियम का भुगतान करके इस इंश्योरेंस प्लान को चंद मिनटों में घर बैठे ही खरीद सकते हैं /


ऑफलाइन माध्यम से आप बीमा एजेंटों के माध्यम से भी इस प्लान को बिना किसी परेशानी के खरीद सकते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *