Reliance Nippon Life Insurance in Hindi (रिलायंस निप्पन लाइफ इन्शुरन्स प्लान इन हिंदी)

Reliance Nippon Life Insurance in Hindi (रिलायंस निप्पन लाइफ इन्शुरन्स प्लान इन हिंदी)

इस लेख के माध्यम से हम आपको रिलायंस निप्पॉन लाइफ द्वारा पेश किए जाने वाले सभी इंश्योरेंस प्लान के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। इस लेख के माध्यम से आप यह जानेंगे कि रिलायंस निप्पॉन लाइफ द्वारा कितने प्रकार के इंश्योरेंस प्लान भारतीय बीमा बाजार में पेश किए गए हैं। 


Table of
Contents

  • Reliance Nippon Life Insurance in Hindi
    • Reliance
      Nippon Life Term Insurance Plans in Hindi
    • Reliance
      Nippon Life Savings & Investment Plans in Hindi
    • Reliance
      Nippon Life ULIP in Hindi
    • Reliance
      Nippon Life Retirement Plans in Hindi
    • Reliance
      Nippon Life Health Insurance Plans in Hindi
    • Reliance
      Nippon Life Group Insurance Plans in Hindi

 

रिलायंस निप्पॉन लाइफ द्वारा भारतीय बीमा बाजार में विभिन्न प्रकार के इंश्योरेंस प्लान की पेशकश की गई है. इनमें टर्म इंश्योरेंस प्लान, सेविंग और इन्वेस्टमेंट प्लान, यूलिप प्लान, रिटायरमेंट और पेंशन प्लान, हेल्थ इंश्योरेंस प्लान तथा ग्रुप इंश्योरेंस प्लान आदि शामिल है। आगे हम इंश्योरेंस प्लान के बारे में संक्षिप्त चर्चा करेंगे। 

1. Reliance Nippon Life Term Insurance Plans in Hindi

रिलायंस निप्पॉन लाइफ द्वारा पेश किया जाने वाला टर्म इंश्योरेंस प्लान आपको काफी किफायती प्रीमियम पर अधिकतम जीवन बीमा कवच प्रदान करता है। टर्म इंश्योरेंस प्लान सामान्य जीवन बीमा का ही एक प्रकार होता है। इसमें सामान्य जीवन बीमा की तुलना में अधिकतम लाइफ कवरेज का लाभ प्रदान किया जाता है,


हालांकि आपको एक टर्म इंश्योरेंस प्लान में पॉलिसी अवधि की समाप्ति तक जीवित रहने पर किसी भी प्रकार का बेनिफिट नहीं प्रदान किया जाता है। 


रिलायंस निप्पॉन लाइफ द्वारा भारतीय बीमा बाजार में निम्नलिखित टर्म इंश्योरेंस प्लान पेश किए गए हैं-

  • Reliance Nippon Life Protection Plus 
  • Reliance Nippon Digi-Term Insurance Plan 
  • Reliance Nippon Saral Jeevan Bima 



2. Reliance Nippon Life Savings & Investment Plans in Hindi

रिलायंस निप्पॉन लाइफ आपको सेविंग और इन्वेस्टमेंट प्लान की पेशकश भी करता है। इस इंश्योरेंस प्लान के माध्यम से आप एक जीवन बीमा का कवरेज प्राप्त करने के साथ-साथ बचत और निवेश योजना का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके माध्यम से आप भविष्य के लिए एक फण्ड का निर्माण करके अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते हैं। 


अगर पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो इस मामले में बीमित व्यक्ति के परिवारवालों को बीमा राशि प्रदान की जाती है। 


रिलायंस निप्पॉन लाइफ द्वारा निम्नलिखित से मिक्सर इन्वेस्टमेंट प्लान भारतीय बीमा बाजार में उपलब्ध कराए गए हैं-

  • Reliance Nippon Life Nishchit Samrudhi
  • Reliance Nippon Life Super Bachat Plus Suraksha Plan
  • Reliance Nippon Life Milestone Plan
  • Reliance Nippon Life Super Moneyback Plan 
  • Reliance Nippon Life Future Income
  • Reliance Nippon Life Smart Zindagi Plus
  • Reliance Nippon Life Fixed Money Back
  • Reliance Nippon Life Increasing Income Insurance Plan
  • Reliance Nippon Life Bluechip Savings Insurance Plan
  • Reliance Nippon Life Fixed Savings Plan
  • Reliance Nippon Life Guaranteed Money Back Plan
  • Reliance Nippon Life Long Savings Plan



3. Reliance Nippon Life ULIP in Hindi

रिलायंस निप्पॉन लाइफ द्वारा ऐसे इंश्योरेंस प्लान की पेशकश भी की गई है जिसके माध्यम से आप बाजार से जुड़े फंड में अपने धन को निवेश करने के साथ लाइफ कवर का लाभ भी प्राप्त कर सकते है। इसे यूलिप प्लान के माध्यम के नाम से जाना जाता है। 


एक यूलिप प्लान में आपको पॉलिसी अवधि तक जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाता है। साथ ही आपको बाजार से जुड़े फंड में अपने धन को निवेश करके अपने लाभ को बढ़ाने का अवसर भी प्राप्त होता है। आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी फंड में अपने धन को निवेश करने का विकल्प चुन सकते हैं। 


रिलायंस निप्पॉन लाइफ द्वारा भारत में निम्नलिखित यूलिप प्लान की पेशकश की गई है-


  • Reliance Nippon Life Smart Savings Insurance Plan
  • Reliance Nippon Life Prosperity Plus
  • Reliance Nippon Life Premier Wealth Insurance Plan
  • Reliance Nippon Life Classic Plan II



4. Reliance Nippon Life Retirement Plans in Hindi

रिलायंस निप्पॉन लाइफ द्वारा पेश किया जाने वाला आपको रिटायरमेंट के बाद आय का अतिरिक्त स्रोत सृजित करने में सहायता करता है। इसके माध्यम से आप रिटायरमेंट से पहले ही अपने रिटायरमेंट के बाद के वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए योजना बना सकते हैं। 


रिलायंस निप्पॉन लाइफ रिटायरमेंट प्लानअपको रिटायरमेंट के बाद अतिरिक्त आय स्रोतों प्रदान करता ही है। साथ ही अगर पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो इस मामले में नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ भी प्रदान किया जाता है.


 रिलायंस निप्पॉन लाइफ द्वारा भारत में निम्नलिखित रिटायरमेंट प्लान उपलब्ध कराए गए हैं-


  • Reliance Nippon Life Immediate Annuity Plan 
  • Reliance Nippon Life Smart Pension Plan 
  • Reliance Nippon Life Saral Pension Plan 



5. Reliance Nippon Life Health Insurance Plans in Hindi

एक हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के माध्यम से आप में आप भविष्य में होने वाले किसी भी स्वास्थ संबंधित खर्चों को अपने इंश्योरेंस प्लान के माध्यम से पूरा कर सकते हैं। इसमें आपके अस्पताल में भर्ती होने से लेकर इलाज तक होने वाले सभी खर्चों को शामिल किया जाता है। 


रिलायंस निप्पॉन लाइफ द्वारा भारत में निम्नलिखित हेल्थ इंश्योरेंस प्लान की पेशकश की गई है-


  • Reliance Nippon Life Cancer Protection Plus



6. Reliance Nippon Life Group Insurance Plans in Hindi

अगर आप एक समूह के लिए लाइफ कवरेज लेना चाहते हैं तो आप रिलायंस निप्पॉन लाइफ द्वारा पेश किए गए ग्रुप इंश्योरेंस प्लान के साथ जा सकते हैं। इसके माध्यम से एक नियोक्ता अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को जीवन बीमा कवरेज का लाभ प्रदान कर सकता है। साथ ही एक ग्रुप इंश्योरेंस प्लान लेने पर आपको प्रीमियम में छूट भी प्रदान की जाती है। 


रिलायंस निप्पॉन लाइफ द्वारा भारत में निम्नलिखित ग्रुप इंश्योरेंस प्लान पेश किए गए है-


  • Reliance Nippon Life Group Employee Benefits Plan 
  • Reliance Nippon Life Group Term Assurance Plus 
  • Reliance Nippon Life Group Unit Linked Employee Benefits Plan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *