Bajaj Allianz Saral Jeevan Bima in Hindi (बजाज आलियांज सरल जीवन बीमा)

Bajaj Allianz Saral Jeevan Bima in Hindi (बजाज आलियांज सरल जीवन बीमा)

Table of
Contents

  • What is Bajaj
    Allianz Saral Jeevan Bima in Hindi
  • Bajaj Allianz
    Saral Jeevan Bima Features in Hindi
  • Bajaj Allianz
    Saral Jeevan Bima Benefits in Hindi
  • Bajaj Allianz
    Saral Jeevan Bima Eligibility in Hindi
  • Documents
    Required for Bajaj Allianz Saral Jeevan Bima in Hindi
  • Bajaj Allianz
    Saral Jeevan Bima Premium in Hindi
  • How to Buy
    Bajaj Allianz Saral Jeevan Bima in Hindi

 

बजाज आलियांज सरल जीवन बीमा क्या है? (What is Bajaj Allianz Saral Jeevan Bima in Hindi?)

बजाज आलियांज सरल जीवन बीमा एक प्रकार का टर्म इंश्योरेंस प्लान है जो बजाज आलियांज द्वारा ग्राहकों की टर्म इंश्योरेंस की आवश्यकता को देखते हुए पेश किया गया है। 


अगर पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु होती है तो बीमित व्यक्ति द्वारा नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ के रूप में बीमा राशि का लाभ प्रदान किया जाता है। इस पर टर्म प्लान की मदद से पॉलिसीधारक अपने ना रहने पर अपने परिवार की वित्तीय जरूरतों को सुरक्षित कर सकता है। 


इस प्लान में आपको अधिकतम 40 वर्षों की अवधि तक के लिए टर्म कवरेज का लाभ प्रदान किया जाता है। इसमें आपको ₹ 25 लाख तक का अधिकतम जीवन कवर प्रदान किया जाता है। 


बजाज आलियांज सरल जीवन बीमा की विशेषताएं और लाभ (Bajaj Allianz Saral Jeevan Bima Features and Benefits in Hindi)

बजाज आलियांज सरल जीवन बीमा की विशेषताएं और लाभ निन्मलिखित है-

1. Life Cover:

बजाज आलियांज सरल बीमा टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको 5 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के लिए लाइफ कवर का लाभ प्राप्त होता है। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी पॉलिसी अवधि का चुनाव कर सकते हैं। 


2. Policy Term:

इस टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको न्यूनतम पॉलिसी अवधि 5 वर्ष और अधिकतम पॉलिसी अवधि 40 वर्ष का विकल्प प्राप्त होता है। 

  • Minimum Policy Term- 5 years
  • Maximum Policy Term- 40 years

3. Sum Assured:

इस टाइम पॉलिसी में आप को न्यूनतम सम एश्योर्ड 5 लाख और अधिकतम सम एश्योर्ड 25 लाख मिलता है। 

4. Death Benefits:

अगर पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु होती है तो बीमित व्यक्ति द्वारा नामांकित व्यक्ति को न्यूनतम ₹5 लाख का बीमा राशि प्रदान किया जाता है। अधिकतम बीमा राशि ₹25 लाख तक प्राप्त की जा सकती हैं। 

5. Maturity Benefits:

यह एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है। अतः अगर बीमित व्यक्ति पॉलिसी अवधि तक जीवित रहता है तो उसे किसी भी प्रकार का मैच्योरिटी बेनिफिट नहीं प्रदान किया जाता है। 

6. Low Premium:

बजाज आलियांज सरल जीवन बीमा को आम आदमी की जरूरत के हिसाब से डिजाइन किया गया है। अतः यह टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी आपको कम प्रीमियम पर उपलब्ध होती है। इसके माध्यम से जिसके पास कम बजट है वह भी टर्म प्लान  का लाभ उठा सकता है। 

7. Premium Payment Modes:

बजाज आलियांज सरल जीवन बीमा में आपको कई प्रकार के प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन मिलते हैं। आप अपने प्रीमियम को मासिक, अर्द्ध-वार्षिक, वार्षिक या सिंगल प्रीमियम के रूप में भुगतान करने का विकल्प चुन सकते हैं। 


बजाज आलियांज सरल जीवन बीमा पात्रता (Bajaj Allianz Saral Jeevan Bima Eligibility in Hindi)

बजाज आलियांज सरल जीवन बीमा के लिए पात्रता निन्म है-


Entry Age

Minimum age-
18 years

Maximum age-
65 years

 

Maturity Age

Maximum
Maturity Age- 70 years

 

Sum Assured

Minimum Sum
Assured- 5 lakhs

Maximum Sum
Assured- 25 lakhs

 

Policy Term

Minimum
Policy Term- 5 years

Maximum
Policy Term- 40 years

 

Premium
Payment Options

Single
Premium

Limited
Premium for 5 years or 10 years

Regular
Premium

 

Premium
Payment Modes

 

Single/Yearly/Half
yearly, Monthly

बजाज आलियांज सरल जीवन बीमा के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for Bajaj Allianz Saral Jeevan Bima in Hindi)

बजाज आलियांज सरल जीवन बीमा के लिए आवश्यक दस्तावेज निन्म है-


  • आईडी प्रूफ
  • आयु प्रमाण
  • निवास प्रमाण पत्र
  • नवीनतम फ़ोटो 



बजाज आलियांज सरल जीवन बीमा प्रीमियम (Bajaj Allianz Saral Jeevan Bima Premium in Hindi)

इस प्लान में आपको प्रीमियम भुगतान के लिए सिंगल प्रीमियम, लिमिटेड प्रीमियम और रेगुलर प्रीमियम का ऑप्शन मिलता है। साथ ही आपको प्रीमियम पेमेंट मोड के लिए मासिक, अर्धवार्षिक, वार्षिक और सिंगल प्रीमियम भुगतान का विकल्प मिलता है। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार इनमें से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं। 


Premium Payment options

  • Single Premium
  • Limited Premium for 5 years or 10 years
  • Regular Premium

Premium Payment Modes

  • Single,
  • Yearly,
  • Half yearly, 
  • Monthly .


बजाज आलियांज सरल जीवन बीमा कैसे खरीदें? (How to Buy Bajaj Allianz Saral Jeevan Bima in Hindi?)

बजाज आलियांज सरल जीवन बीमा को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खरीद सकते हैं। 


ऑनलाइन माध्यम से खरीदने के लिए आपको बजाज आलियांज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और आप वहां सरल जीवन जीवन बीमा को आसानी से खरीद सकते हैं। 


ऑफलाइन माध्यम से खरीदने के लिए आपको बजाज आलियांज के नजदीकी शाखा में जाना होगा। आप वहां पर इस टर्म प्लान से संबंधित आवेदन पत्र को प्राप्त करके। उसे पूरी तरह भरकर इस प्लान को खरीद सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *