Saral Term Insurance in Hindi (सरल टर्म इंश्योरेंस)

Saral Term Insurance in Hindi (सरल टर्म इंश्योरेंस)

इस लेख में हम आपको सरल टर्म इंश्योरेंस के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। हम आपको यह बताएंगे कि एक सरल टर्म इंश्योरेंस प्लान क्या है? इसकी विशेषताएं लाभ और पात्रता शर्तें क्या है? इस प्लान  को खरीदने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ साथ सरल टर्म इंश्योरेंस के लिए भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम के बारे में हम जानकारी प्रदान करेंगे और साथ में हम आपको यह भी बताएंगे कि आप सरल टर्म इंश्योरेंस प्लान को कैसे खरीद सकते हैं?

Table of
Content

  • What is Saral
    Term Insurance in Hindi
  • Saral Term
    Insurance Features in Hindi
  • Saral Term
    Insurance Benefits in Hindi
  • Saral Term
    Insurance Eligibility in Hindi
  • Documents
    Required for Saral Term Insurance in Hindi
  • Saral Term
    Insurance Premium in Hindi
  • How to Buy
    Saral Term Insurance in Hindi

सरल टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी क्या है? (What is Saral Term Insurance in Hindi?)

सरल टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी को सरल जीवन बीमा के नाम से भी जाना जाता है। इस जीवन बीमा को IRDAI द्वारा मानकीकृत किया गया है। सरल जीवन बीमा अर्थात सरल टर्म इंश्योरेंस को सभी जीवन बीमा कंपनियों द्वारा पेश किया जाता है। 

यह सरल जीवन बीमा एक एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, प्योर-रिस्क टर्म इंश्योरेंस प्लान है। सरल टर्म इंश्योरेंस प्लान में अगर पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो बीमित व्यक्ति द्वारा नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ के रूप में बीमा राशि प्रदान की जाती है। 

आप सरल टर्म इंश्योरेंस प्लान में अपने कवरेज को बढ़ाने के लिए राइडर्स भी जोड़ सकते हैं। इन राइडर्स के लिए आपको अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करना होता है। 

यह ध्यान देने योग्य बात है कि आप एक सरल टर्म इंश्योरेंस प्लान को किसी भी बीमा कंपनी से खरीद सकते हैं. सभी बीमा कंपनी द्वारा सरल जीवन बीमा की पेशकश की जाती है और सरल बीमा के लिए नियम और शर्तें भी सभी बीमा प्रदाताओं के लिए सामान ही होती हैं। 


सरल टर्म इंश्योरेंस की विशेषताएं (Saral Term Insurance Features in Hindi)

सरल टर्म इंश्योरेंस की विशेषताएं निन्म  है-


1. सरल टर्म इंश्योरेंस प्लान की सबसे मुख्य विशेषता यह है कि यह बहुत ही किफायती प्रीमियम पर एक टर्म पॉलिसी की पेशकश करती है। अतः ऐसे व्यक्ति जिनका बजट कम है, वह एक सरल बीमा योजना के माध्यम से टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी का लाभ उठा सकते हैं। 


2. सरल टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी में पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर बीमित व्यक्ति द्वारा नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है। इसमें मृत्यु लाभ के रूप में न्यूनतम ₹5 लाख रुपये की बीमा राशि प्रदान की जाती है। 


3. सरल टर्म इंश्योरेंस प्लान शुद्ध रूप से एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है। अतः इसमें आपको किसी भी प्रकार का मैच्योरिटी बेनिफिट प्रदान नहीं किया जाता है। अगर बीमित व्यक्ति पॉलिसी अवधि की समाप्ति पर जीवित रहता है तो उसे कोई लाभ प्राप्त नहीं होता है। 


4. सरल टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको विभिन्न प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन मिलते हैं। आप अपने टर्म प्लान के लिए प्रीमियम भुगतान को वार्षिक, अर्द्धवार्षिक या मासिक आधार पर कर सकते हैं। 


5. सरल टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको अपना कवरेज बढ़ाने का भी विकल्प प्राप्त होता है। आप इसमें राइडर जोड़कर अपने सरल टर्म इंश्योरेंस कवरेज को बढ़ा सकते हैं। राइडर जोड़ने के लिए आपको अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करना होता है। 


6. सरल टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी में आपको 15 दिनों का फ्री लुक पीरियड प्रदान किया जाता है। अगर आप पॉलिसी से संतुष्ट नहीं हैं तो आप 15 दिनों के भीतर पॉलिसी से बाहर निकलने का विकल्प चुन सकते हैं। 


7. सरल टर्म इंश्योरेंस में आपको 15 से लेकर 30 दिनों का ग्रेस पीरियड प्रदान किया जाता है। अगर आप अपने प्रीमियम का भुगतान निर्धारित तारीख तक नहीं करते हैं तो आपको बीमा कंपनी द्वारा अतिरिक्त समय अपने प्रीमियम के लिए दिया जाता है। 



सरल टर्म इंश्योरेंस बेनिफिट्स (Saral Term Insurance Benefits in Hindi)

सरल टर्म इंश्योरेंस के लाभ निन्म है-

1. Covid-19:

सरल टर्म इंश्योरेंस प्लान को IRDAI द्वारा कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। अगर कोविड-19 से बीमित व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उसे सरल टर्म इंश्योरेंस प्लान के अंतर्गत कवर किया जाता है। 

2. Death Benefit:

सरल टर्म इंश्योरेंस प्लान पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु होने की स्थिति में पॉलिसीधारक द्वारा नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ के रूप में ₹5 लाख तक का न्यूनतम बीमा राशि का लाभ प्रदान किया जाता है। इस बीमा राशि के माध्यम से बीमित व्यक्ति के परिवारवाले अपने वित्तीय जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं। 

3. Riders:

सरल टर्म इंश्योरेंस प्लान में आप राइडर जोड़कर अपने टर्म इंश्योरेंस कवरेज को बढ़ा सकते हैं। राइडर जोड़ने के लिए आपको अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है। इसके माध्यम से आप अपने सरल टर्म इंश्योरेंस कवरेज को अपनी आवश्यकता के अनुसार बढ़ा सकते हैं। 

4. Tax Benefits:

सरल टर्म इंश्योरेंस आपको भारतीय आयकर कानूनों के तहत टैक्स बेनिफिट भी प्रदान करता है। इसमें आपको आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत भुगतान किए गए प्रीमियम पर कर लाभ प्राप्त होता है। जबकि आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 10 (10D) के तहत बीमित व्यक्ति द्वारा नामांकित व्यक्ति को मिलने वाला मृत्यु लाभ भी टैक्स बेनिफिट के योग्य होती है।

सरल टर्म इंश्योरेंस पात्रता (Saral Term Insurance Eligibility in Hindi)

सरल टर्म इंश्योरेंस के लिए पात्रता निन्म है-


Minimum Age
Entry

 

18 Years

Maximum Age
Entry

 

65 Years

Policy Term

 

5 – 40 Years

Maximum
Maturity Age

 

70 Years

 

Minimum Sum
Assured

 

Rs. 5 Lakh

Maximum Sum
Assured

 

Rs. 25 Lakh

Annualized
Premium

 

According to
the sum assured selected

 

Premium Payment
Modes

 

Yearly,
Half-Yearly or Monthly

Waiting
Period

45 Days

 


सरल टर्म इंश्योरेंस के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for Saral Term Insurance in Hindi)

सरल टर्म इंश्योरेंस के लिए आवश्यक दस्तावेज निन्म है-


1. विधिवत भरा और हस्ताक्षरित प्रपत्र


2. पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो


3. नवीनतम मेडिकल रिपोर्ट 


4. केवाईसी दस्तावेज (इनमे से कोई एक)

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट

5. पता प्रमाण (इनमे से कोई एक)

  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • राशन कार्ड


6. आय प्रमाण

  • नवीनतम वेतन पर्ची 
  • आईटीआर

सरल टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम (Saral Term Insurance Premium in Hindi)

सरल टर्म इंश्योरेंस प्लान में ग्राहक को उसके सुविधा के अनुसार प्रीमियम भुगतान का विकल्प प्राप्त होता है। ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार अपने सरल टर्म इंश्योरेंस प्लान के प्रीमियम को मासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक रूप से करने का विकल्प चुन सकता है।  ग्राहक अपनी अपने बजट के अनुसार इन प्रीमियम भुगतान ऑप्शन में से किसी का भी चुनाव करके अपने सरल टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के कवरेज को बनाए रख सकता है। 


Premium Payment Options- Yearly, Half-Yearly or Monthly 



सरल टर्म इंश्योरेंस कैसे खरीदें? (How to Buy Saral Term Insurance in Hindi?)

सरल टर्म इंश्योरेंस को सभी बीमा कंपनियों द्वारा प्रदान किया जाता है। आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खरीद सकते हैं। 


ऑनलाइन माध्यम से खरीदने के लिए आपको बीमा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहां सरल जीवन बीमा प्लान विकल्प का चयन करके आगे की प्रक्रिया को पूरा करके अपने सरल सरल टर्म इंश्योरेंस प्लान को खरीदना होगा। 


ऑफलाइन माध्यम से सरल टर्म इंश्योरेंस प्लान को खरीदने के लिए आपको जीवन बीमा कंपनी की नजदीकी शाखा में जाना होगा। आप वहां जाकर आवश्यक फॉर्म को भरकर तथा दस्तावेजों को संलग्न करने के बाद इस प्लान को खरीद सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *